Vivo X100 Ultra and Vivo S19 Series 3C : वीवो कंपनी की ओर से मोबाइल मार्केट में जल्द ही दो नए स्मार्टफोन लॉन्च होने की आहट मिल रही है | फिलहाल की जानकारी की पुष्टि 3C सर्टिफिकेशन साइट जारी हो रही है | लिस्ट किए गए रिपोर्ट के अनुसार Vivo X100 Ultra और Vivo S19 सीरीज मार्केट में जल्द लॉन्च किया जा सकता है |
इससे पहले वीवो कंपनी द्वारा वीवो एक्स100 सीरीज के तहत X100 और X100 Pro मॉडल स्मार्टफोन को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है | तथा अब कंपनी Vivo X100 Ultra लॉन्च कर सकती है |
इसके अतिरिक्त आपको Vivo S19 और Vivo S19 Pro स्मार्टफोन भी जल्द ही लांच होने की उम्मीद जताई गई है | इन दोनों मॉडल स्मार्टफोन की पूरी जानकारी विस्तार से नीचे दी गई है |
देखिए Vivo X100 Ultra and Vivo S19 Series 3C लिस्टिंग
- फिलहाल 3सी साइट के जरिए वीवो की एक्स100 सीरीज के अंतर्गत एक नया वेरिएंट मॉडल के साथ ही एस19 सीरीज के तहत दो नए मॉडल स्मार्टफोन की डिटेल माय स्मार्ट प्राइस के जरिए शेयर किया गया है |
- वही सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए Vivo X100 Ultra स्मार्टफोन का मॉडल नंबर V2366GA की डिटेल देखने को मिला है |
- इसके अतिरिक्त Vivo S19 और S19 Pro स्मार्टफोन को V2364A और V2362A मॉडल नंबर नंबर के साथ लिस्ट किया गया है |
- इसके अतिरिक्त इन सभी मॉडल स्मार्टफोन में 80 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद लग रही है |
- फिलहाल सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए इसके अतिरिक्त कोई अन्य फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन की रिपोर्ट नहीं आई है |
Vivo X100 Ultra स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस: प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में क्वालकॉम ब्रांड का न्यू लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट का सपोर्ट उपलब्ध करवाया जा सकता है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट दिया जा सकता है |
स्क्रीन: वीवो एक्स100 अल्ट्रा डिवाइस में आपको 6.78 इंच का सैमसंग ई7 एमोलेड दमदार सपोर्ट देखने को मिल सकता है | वही स्क्रीन पर 20Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट दिए जा सकते हैं | स्मार्टफोन को सिक्योर रखने के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक दी जा सकती है |
बैटरी और चार्जर: Vivo X100 Ultra को पावर बैकअप देने के लिए 5,400mAh की बड़ी बैटरी का सपोर्ट मिल सकता है | इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 80W वायर्ड चार्जिंग मिलने की जानकारी सर्टिफिकेशन वेबसाइट में दी गई है |
रैम और स्टोरेज: स्मार्टफोन को फिलहाल 24gb तक की रैम पावर मिलने की संभावनाएं जताई गई है | इसके अलावा डाटा स्टोर करने के लिए स्टोरेज की कोई जानकारी बाहर नहीं मिली है |
कैमरा क्वालिटी: फोटोग्राफी करने के लिए Vivo X100 Ultra डिवाइस के बैक पर क्वाड रियर कैमरे का यूनिट देखने को मिल सकता है | जहां प्राइमरी कैमरा 50MP Sony LYT 900 लेंस सपोर्ट के साथ ही 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP टेलीफोटो लेंस और 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो का सपोर्ट दिया जा सकता है |
- 30 घंटे की दमदार बैटरी पावर के साथ भारत में Redmi Buds 5A हुआ लॉन्च! कीमत केवल ₹1500 से भी काम
- देसी ब्रांड ने कर दिया कमाल Rs-2,599 रुपए में लॉन्च किया Lava ProWatch Zn धांसू स्मार्टवॉच
- 3.1GHz क्लॉक स्पीड वाला सस्ते Infinix GT 20 Pro 5G फोन की होगी जल्द एंट्री! सामने आई Exclusive Details
- 108MP दमदार कैमरा और 4,500एमएएच बैटरी के साथ Honor 200 Lite 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
- 50MP Sony LYT-600 कैमरा लेंस वाला iQOO Z9 Turbo फोन हुआ लॉन्च! मिलेगी 16GB रैम और 6,000mAh की पावर
- 5,500mAh की तगड़ी बैटरी और 12GB की रैम के साथ Oppo K12 लॉन्च हुआ है! देखें कीमत और फीचर्स
- टाटा मोटर्स को चुनौती देगा Hero ब्रांड का 70KM की दमदार रेंज वाले की इलेक्ट्रिक साइकिल! मिलते हैं एडवांस्ड फीचर्स
- गरीबों के रडार में आया Noise ब्रांड का नई एडवांस फीचर्स वाला ColorFit Pulse 4 स्मार्टवॉच! जाने कीमत
Important links – Vivo X100 Ultra Price
Vivo X100 Ultra Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |