“Sponsored Links”

गरीबों की बजट रेंज में Honor X6b 4G लॉन्च हुआ एक और तगड़ा फोन! देखें लीक हुई फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honor X6b 4G NBTC Listing: मोबाइल मार्केट में ऑनर कंपनी की ओर से 5G इंटरनेट सपोर्टेड स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद एक और 4G स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है | हॉनर कंपनी की ओर से काफी सस्ती कीमत पर लांच होने जा रहे हैं इस स्मार्टफोन का नाम Honor X6b 4G है |

Honor X6B 4G Nbtc Listing

फिलहाल फिलहाल इसने स्मार्टफोन की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी आईएमडीए और एनबीटीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है | जहां से यह पुष्टि हो रही है कि कंपनी इन फोन को जल्दी ही मार्केट में लॉन्च कर सकती है |

सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर उपलब्ध किए गए Honor X6b 4G स्मार्टफोन से जुड़ी हुई तमाम फीचर्स और खूबियों की जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं |

“Sponsored Links”

Honor X6b 4G NBTC Listing

  • फिलहाल कॉलर कंपनी के इस नई 4G स्मार्टफोन को एनबीटीसी लिस्टिंग पोर्टल पर JDY-LX2 मॉडल नंबर लिस्ट कराया गया है |
  • इसके अतिरिक्त प्लेटफार्म पर स्मार्टफोन का Honor X6b 4G नाम स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है |
  • इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए आपको 4G नेटवर्क के सपोर्ट देखने को मिलेंगे |
Honor X6B 4G Nbtc Listing
  • इसके अलावा आईएमडीए सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्टिंग किए गए डिटेल में मॉडल नंबर JDY-LX2 देखा गया है |
  • फिलहाल आईएमडीए स्मार्टफोन की फीचर्स और डिटेल के संबंधित कोई जानकारी नहीं देखने को मिली है |

Honor X9b 5G का स्पेसिफिकेशन देखें

ऑनर कंपनी की ओर से फरवरी महीने में लॉन्च किए गए Honor X9b 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन डिटेल देखें:

डिस्प्ले फीचर्स: स्क्रीन फीचर्स के लिए Honor X9b 5G स्मार्टफोन में 1.5k रिजॉल्यूशन सपोर्ट वाला 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है | जहां यूजर्स को स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 1920Hz PWM सपोर्ट देखने को मिलेगा |

प्रोसेसर: दमदार परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट स्मार्ट का सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको 2.2GHz क्लॉक स्पीड की ताकत देखने को मिलती है | ग्राफिक फीचर्स के लिए एड्रेनो A710 GPU का सपोर्ट दिया गया है |

रैम और स्टोरेज: स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ आपको 256 बीबी के इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट देखने को मिलेंगे | इसके अतिरिक्त 8GB वर्चुअल रैंक तकनीक भी उपलब्ध कराई गई है |

कैमरा क्वालिटी: खूबसूरत फोटो कैप्चर करने के लिए Honor X9b 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल लिया कैमरे का यूनिट दिया गया है | जहां 108 मेगापिक्सल मुख्य लेंस के साथ ही 5MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस सपोर्ट दिया गया है | सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सपोर्ट में लगे है |

बैटरी और चार्जर: स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने के लिए HONOR X9b 5,800एमएएच बैटरी तगड़ा सपोर्ट दिया गया है | वही डिवाइस को जल्दी चार्ज करने के लिए 35वॉट फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट दिए गए हैं | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ऑनर एक्स9बी एंड्राइड 13 आधारित मैजिकओएस 7.2 सपोर्ट दिया गया है |

Important links – Honor X6b 4G NBTC Listing

Honor X6b 4G NBTC Listing OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |

Leave a Comment