Honor X6b 4G NBTC Listing: मोबाइल मार्केट में ऑनर कंपनी की ओर से 5G इंटरनेट सपोर्टेड स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद एक और 4G स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है | हॉनर कंपनी की ओर से काफी सस्ती कीमत पर लांच होने जा रहे हैं इस स्मार्टफोन का नाम Honor X6b 4G है |
फिलहाल फिलहाल इसने स्मार्टफोन की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी आईएमडीए और एनबीटीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है | जहां से यह पुष्टि हो रही है कि कंपनी इन फोन को जल्दी ही मार्केट में लॉन्च कर सकती है |
सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर उपलब्ध किए गए Honor X6b 4G स्मार्टफोन से जुड़ी हुई तमाम फीचर्स और खूबियों की जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं |
Honor X6b 4G NBTC Listing
- फिलहाल कॉलर कंपनी के इस नई 4G स्मार्टफोन को एनबीटीसी लिस्टिंग पोर्टल पर JDY-LX2 मॉडल नंबर लिस्ट कराया गया है |
- इसके अतिरिक्त प्लेटफार्म पर स्मार्टफोन का Honor X6b 4G नाम स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है |
- इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए आपको 4G नेटवर्क के सपोर्ट देखने को मिलेंगे |
- इसके अलावा आईएमडीए सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्टिंग किए गए डिटेल में मॉडल नंबर JDY-LX2 देखा गया है |
- फिलहाल आईएमडीए स्मार्टफोन की फीचर्स और डिटेल के संबंधित कोई जानकारी नहीं देखने को मिली है |
Honor X9b 5G का स्पेसिफिकेशन देखें
ऑनर कंपनी की ओर से फरवरी महीने में लॉन्च किए गए Honor X9b 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन डिटेल देखें:
डिस्प्ले फीचर्स: स्क्रीन फीचर्स के लिए Honor X9b 5G स्मार्टफोन में 1.5k रिजॉल्यूशन सपोर्ट वाला 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है | जहां यूजर्स को स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 1920Hz PWM सपोर्ट देखने को मिलेगा |
प्रोसेसर: दमदार परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट स्मार्ट का सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको 2.2GHz क्लॉक स्पीड की ताकत देखने को मिलती है | ग्राफिक फीचर्स के लिए एड्रेनो A710 GPU का सपोर्ट दिया गया है |
रैम और स्टोरेज: स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ आपको 256 बीबी के इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट देखने को मिलेंगे | इसके अतिरिक्त 8GB वर्चुअल रैंक तकनीक भी उपलब्ध कराई गई है |
कैमरा क्वालिटी: खूबसूरत फोटो कैप्चर करने के लिए Honor X9b 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल लिया कैमरे का यूनिट दिया गया है | जहां 108 मेगापिक्सल मुख्य लेंस के साथ ही 5MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस सपोर्ट दिया गया है | सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सपोर्ट में लगे है |
बैटरी और चार्जर: स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने के लिए HONOR X9b 5,800एमएएच बैटरी तगड़ा सपोर्ट दिया गया है | वही डिवाइस को जल्दी चार्ज करने के लिए 35वॉट फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट दिए गए हैं | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ऑनर एक्स9बी एंड्राइड 13 आधारित मैजिकओएस 7.2 सपोर्ट दिया गया है |
- Top 26 Amazon Prime Web Sries hindi, सुपरहिट वेब सीरीज, रोंगटे खड़े कर देने वाले टॉप रेटिंग फिल्में
- Smartphones to be launched in India this week : इस सप्ताह लॉन्च होंगे Vivo, realme, Infinix और Samsung तगड़े फोन
- 40 घंटे की दमदार बैकअप और अखरोट जैसी मजबूत Boat Airdopes 800 earbuds लॉन्च हुआ लॉन्च! कीमत सिर्फ इतनी
- 3D कर्व डिस्प्ले और 16जीबी तक रैम के साथ लॉन्च होगा Vivo Y200 Pro 5G बुलडोजर की पावर वाला स्मार्टफोन
- इंडिया में लॉन्च हो गया नथिंग वाली डिजाइन 12GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ Infinix GT 20 Pro धांसू फोंस
- 16जीबी रैम की ताकत और 5,160mAh की बैटरी वाला iQOO Neo9S Pro हुआ लॉन्च! मिलेगी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
- इंडिया में धूम मचा देगा Vivo X Fold 3 Pro तगड़ा स्मार्टफोन! इस कीमत पर इस तारीख को होगा लॉन्च
- Top 5 Free Car Racing Games, बिल्कुल फ्री में चलने वाली टॉप फाइव गाड़ी वाले मुफ्त गेम, बिना डाउनलोड के खेलें
Important links – Honor X6b 4G NBTC Listing
Honor X6b 4G NBTC Listing Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |