Vivo X Fold 3 Pro will be launched in India on this day: मोबाइल मार्केट में आजकल फोल्डेबल स्माटफोन की खूब लोकप्रियता बढ़ रही है | ऐसे में अगर आप भी वो ब्रांड का एक फोल्डेबल स्माटफोन खरीदना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल पोस्ट को पूरा अवश्य पड़े | क्योंकि हम आज आप सभी को वीवो कंपनी की ओर से जल्द ही मार्केट में लांच होने जा रही Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन की कीमत और खूबियों से रूबरू करवाने जा रहे हैं |
अब तक आ रही रिपोर्ट्स की माने तो भारत में लॉन्च हुए Samsung Galaxy Z Fold 5 और OnePlus Open को करारी टक्कर देने के लिए वीवो कंपनी की ओर से Vivo X Fold 3 Pro इस फोन को लांच किया जा रहा है | इसके अलावा इस फोन की पहली सेलिंग फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी |
हम आपके स्मार्टफोन के लांचिंग की तारीख के साथ ही इस फोन के अंदर मिलने वाली बेहतरीन खूबियां की जानकारी देंगे |
इस दिन भारत में होगा Vivo X Fold 3 Pro लॉन्च
फिलहाल वीवो कंपनी की ओर से आने वाले इस फोल्डेबल Vivo X Fold 3 Pro फोल्डेबल स्मार्टफोन की जानकारी डिस्क्लेमर क्षेत्र के नीचे स्क्रॉल करने पर ‘6 जून, 2024 की जानकारी मिल रही है | इसके अनुसार इस तारीख को यह हैंडसेट भारत में लॉन्च होगा | कंपनी की ओर से जल्द ही आधिकारिक तौर पर लांचिंग की खुलासा किया जाएगा |
देखिए VIVO X FOLD 3 PRO SPECIFICATIONS
स्क्रीन फीचर्स: डिस्प्ले फीचर्स के लिए स्मार्टफोन में 2200×2480 px (QHD+) Resolution पिक्सल सपोर्ट के साथ आपको 8.03 inches इंच की AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिल सकता है |
जहां स्क्रीन पर आपको HDR 10+ सपोर्ट के साथ ही 120 Hz रिफ्रेश रेट और 4500 nits पिक ब्राइटनेस के सपोर्ट देखने को मिलेंगे | यह डिस्प्ले स्क्रीन punch-hole display डिजाइन के साथ देखने को मिलेगा |
प्रोसेसर फीचर्स: प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में चार नैनोमीटर फैब्रिकेंस पर बना हुआ Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का Octa core प्रोसेसर देखने को मिलेगा | ग्राफिक फीचर्स के लिए Adreno 750 GPU सपोर्ट देखने को मिलेगा |
रैम और स्टोरेज: स्मार्टफोन में 16GB की LPDDR5X रैम सपोर्ट के साथ ही 512 बीबी की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट देखने को मिलते हैं | उम्मीद है कि इस फोन में वर्चुअल राम का भी सपोर्ट की जा सकती है |
कैमरा क्वालिटी फीचर्स : मोबाइल के बैक पैनल पर ट्रिपल लेयर कैमरे का सपोर्ट देखने को मिल सकता है | जहां मुख्य कैमरा जहां ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर्स के साथ 50 MP f/1.68, Wide Angle लेंस के साथ ही 50 MP f/2.0, Ultra-Wide Angle Camera और 64 MP f/2.57, Telephoto Camera सेटअप देखने को मिल सकता है |
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए डबल एलईडी फ्लैशलाइट के साथ ही डबल सेल्फी कैमरे के तौर पर 32 MP और 32 MP दो सेफ्टी कैमरे देखने को मिलेंगे |
बैटरी और चार्जर: मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए 5700 mAh की स्मार्टफोन में दमदार बैटरी देखने को मिलेगी | वही फोन को कम समय में जल्दी चार्ज करने के लिए 100W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट देखने को मिलेंगे | फोन की पूरी स्पेसिफिकेशन की जानकारी लांच होने के बाद ही स्पष्ट हो जाएगी |
- 40 घंटे की दमदार बैकअप और अखरोट जैसी मजबूत Boat Airdopes 800 earbuds लॉन्च हुआ लॉन्च! कीमत सिर्फ इतनी
- दिमाग की बत्ती जला देगा Amazfit BIP 5 Unity Smartwatch, मिलेंगे ना दोबारा यह हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन वाले फीचर्स
- आज ही 744 रुपए में घर लाएं- Vivo T3X 5G फोन, मिलेगी पहाड़ जैसी ताकतवर बैटरी के साथ ही चकाचक फीचर्स
- एप्पल की केकड़ी निकाल देगा 50MP Selfie Camera वाला टेक्नो ब्रांड का न्यू स्टाइलिश TECNO CAMON 30 Premier 5G फोन
- 12GB की रैम और pOLED FHD+ डिस्प्ले के साथ Motorola Razr 50 5G हो सकता है लॉन्च! चोरी-चुपके से होगा लॉन्च
- Top 5 Free Car Racing Games, बिल्कुल फ्री में चलने वाली टॉप फाइव गाड़ी वाले मुफ्त गेम, बिना डाउनलोड के खेलें
- Top 26 Amazon Prime Web Sries hindi, सुपरहिट वेब सीरीज, रोंगटे खड़े कर देने वाले टॉप रेटिंग फिल्में
- Smartphones to be launched in India this week : इस सप्ताह लॉन्च होंगे Vivo, realme, Infinix और Samsung तगड़े फोन
- 40 घंटे की दमदार बैकअप और अखरोट जैसी मजबूत Boat Airdopes 800 earbuds लॉन्च हुआ लॉन्च! कीमत सिर्फ इतनी
Important links – Vivo X Fold 3 Pro Price
Vivo X Fold 3 Pro 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |