Honor X9b 5G Price Drop and offers : ऑनर कंपनी की ओर से हाल ही के दिनों में लॉन्च किए गए 26,000 रुपये कीमत वाले Honor X9b 5G इस न्यू स्मार्टफोन की कीमतों में जबर्दस्त कटौती कर दी गई है | मौजूदा समय में इस स्मार्टफोन के ऊपर 7,000 रुपये तक के ऑफर डिस्काउंट मिल रहा है |
Honor कंपनी अपने ग्राहकों को सबसे सस्ती सेल ऑफर उपलब्ध करवा रही है | इसी ऑफर डिस्काउंट सेल के अंतर्गत ऑनर कंपनी द्वारा 699 रुपये की कीमत में बिकने वाला Violet Htech 30W चार्जर बिल्कुल फ्री में मिल रहा है |
इसलिए हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए Honor X9b 5G फोन के ऊपर मिलने वाली दमदार ऑफर डिस्काउंट के अतिरिक्त स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं |
Honor X9b 5G Price Drop and offers
अगर आप भी ऑनर कंपनी के इस न्यू लांच स्मार्टफोन Honor X9b 5G के ऊपर मिलने वाली ऑफर डिस्काउंट की जानकारी लेना चाहते हैं तो नीचे पढ़ें:
- फिलहाल Honor X9b 5G स्मार्टफोन के ऊपर 1,000 रुपये की कीमत में कटौती की गई है |
- इसके अतिरिक्त ₹2000 का बैंक डिस्काउंट और ₹4000 का एक्सचेंज बोनस ऑफर भी मिल रहा है |
- वही 699 रुपये की कीमत में बिकने वाला वायलेट हाईटेक 30W चार्जर भी साथ में फ्री मिल रहा है |
- इन ऑफर्स को जोड़कर देख तो 25,999 रुपये वाला कीमत में आने वाले Honor X9b 5G मोबाइल को ₹7000 की कटौती करने के बाद 18,999 कीमत पर खरीद सकते हैं |
- इसके अलावा आप तीन से 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प का चयन करके इस फोन को खरीद सकते हैं |
- कीमतों में कटौती होने के बाद इस सस्ते 5G स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन के जरिए खरीद सकते हैं |
Honor X9b 5G मिलती है अल्ट्रा-बाउंस एंटी-ड्रॉप फीचर सपोर्ट
कंपनी ने लॉन्चिंग के समय दावा किया था कि भारत में लांच होने वाले Honor X9b 5G इस नए स्मार्टफोन के अंदर अल्ट्रा बाउंस एंटी ड्रॉप तकनीक वाला फीचर्स दिया गया है | इस फीचर्स के बदौलत फोन गिर जाने के बाद भी इसमें कोई डैमेज देखने को नहीं मिलेगा |
वही कंपनी ने इसको लेकर काफी टेस्टिंग भी की है | इसके बाद काफी बेहतर रिजल्ट देखने को मिला था | जहां पहले खरीद चुके ग्राहकों द्वारा भी इस पर अच्छा रेटिंग दिया गया है |
Honor X9b 5G मोबाइल के शॉट फीचर्स
प्रोसेसर: फोन के अंदर प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट का उपयोग किया गया है | जहां आपको 2.2GHz तक क्लॉक स्पीड के अतिरिक्त ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो A710 GPU का सपोर्ट दिया गया है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ऑनर एक्स9बी एंड्राइड 13 आधारित मैजिकओएस का सपोर्ट दिया गया है |
स्क्रीन: डिस्प्ले फीचर्स के लिए Honor X9b 5G मोबाइल में आपको 6.78-इंच का एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है | 1.5k रिजॉल्यूशन पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट, 1920Hz PWM डिमिंग जैसे कई सपोर्ट दिए गए हैं | यह डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन के साथ आता है |
रैम और मेमोरी: इस न्यू मॉडल हैंडसेट में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट दिए गए हैं | इसके अलावा 8GB एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट भी मिलता है जिसके जरिए आपको 16GB रैम की ताकत मिल जाती है |
बैटरी और चार्जर: मोबाइल को चार्ज करने के लिए HONOR X9b में 5,800एमएएच बैटरी का सपोर्ट दिया गया है | फास्ट चार्जिंग के लिए 35वॉट फास्ट चार्जिंग सुविधा मिलती है |
कैमरा फीचर्स: फोटो कैप्चर करने के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर ट्रिपल लेयर कैमरे का यूनिट दिया गया है जहां मुख्य कैमरा 108-मेगापिक्सल के साथ 5MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलता है | सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट लेंस दिया गया है |
- दिमाग का ढक्कन खोल देगा OPPO A60 तगड़ा स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स ने किया हैरान
- इसी महीने Vivo को धोबी पछाड़ लगा देगा Realme Narzo 70x 5G धांसू फोन! सामने आई फीचर्स और कीमत की डिटेल
- कम कीमत में Apple का मजा देगा OnePlus ब्रांड का Pad 2 न्यू टैबलेट! धूम मचाएगी फीचर्स और कीमत
- लाल रंग में प्यार का पैगाम देने आया OnePlus का OnePlus 11R Solar Red फोन, 5000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग के सपोर्ट
- मजबूत पकड़ के साथ लॉन्च होगा Honor 200 Lite तगड़ा फोन! सामने आई कीमत और फीचर्स की डिटेल
- नैनों में बस जाएगा Samsung कंपनी का Galaxy M35 5G तगड़ा फोन, लॉन्च से पहले सामने आई कीमत और फीचर्स
- त्रिकोणीय कैमरा माड्यूल में 50MP कैमरा और 5,200mAh तगड़ी बैटरी वाला Huawei Pura 70 Ultra की हुई एंट्री
- एक लाख रुपए वाला तगड़ा Huawei Pura 70 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च! जाने इसकी खूबियां
Important links – Honor X9b 5G Price Drop
Honor X9b 5G Price Drop Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |