Honor X9b India launch details : मोबाइल मार्केट में धूम मचाने के लिए Honor ब्रांड का एक और नया स्मार्टफोन उतारने जा रहा है | पिछले कई दिनों से लगातार Honor X9b इस नए फोन की चर्चा हो रही थी पर आखिरकार इस फोन की लॉन्चिंग तारीख की जानकारी बाहर आ चुकी है | बाहर आई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी द्वारा इस मोबाइल को ग्लोबल मार्केट में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा |
आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए इस मोबाइल फोन को 15 फरवरी 2024 के दिन लांच किया जाएगा तथा इसके अंदर मिलने वाली अनुमानित कीमत के साथी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए नीचे उपलब्ध कराई गई है अवश्य पड़े |
Honor X9b India launch details देखें
बाहर आ रही खबर की माने तो भारतीय मोबाइल मार्केट में ऑनर एक्स9बी स्मार्टफोन को 15 फरवरी के दिन भारतीय मोबाइल मार्केट में एक समारोह के दौरान लॉन्च किया जाएगा | अगर आप भी इस लाइव म्यूजिकल इवेंट को ऑनलाइन देखना चाहते हैं |
HONOR fans, are you feeling the eXcitement in the air? HONOR X9b is dropping on 15th February!????
— Explore HONOR (@ExploreHONOR) February 1, 2024
Are you ready to witness eXceptional innovation?#HONOR #ExploreHONOR #GettheeXtra pic.twitter.com/CDZu48XIhL
जहां Honor X9b स्मार्टफोन के संबंधित जानकारी रिवील की जाए गीत हो इसके संबंध नीचे दिए गए लिंक के जरिए आप इस इवेंट को देख सकते हैं |
जाने Honor X9b मोबाइल की लीक हुई प्राइस
सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए लीक हो रही इस ऑनर एक्स9बी 5G स्मार्टफोन को बजट रेंज में लांच होने की बात सामने आ रही है | जहां अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 23000 रुपए के लगभग में इस फोन को मार्केट में उतर सकती है | आयोजित होने वाले समारोह के दौरान ऑनर एक्स9बी के साथ Honor Choice Earbuds जैसे प्रोडक्ट को भी लॉन्च किया जा सकता है |
HONOR X9b मोबाइल के ग्लोबल स्पेसिफिकेशन
- 6.78″ 120Hz OLED Display
- Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
- 8GB Honor RAM Turbo
- 12GB RAM + 256GB Storage
- 108MP Rear Camera
- 35W 5,000mAh Battery
स्क्रीन फीचर्स के तौर पर ऑनर एक्स9बी स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच का कर्व OLED डिस्प्ले का बेहतरीन सपोर्ट देखने को मिलेगा | वही डिस्प्ले पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ ही 1.5K रिजॉल्यूशन कल लाजवाब सपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा |
HONOR X9b: रैम और प्रोसेसर फीचर्स
डाटा स्टोर करने के लिए इस मोबाइल फोन के अंदर आपको 12gb रैम के साथ 256gb तक पर इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिलेगा | फ्री में मौली परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने हेतु कंपनी द्वारा इस नए मोबाइल फोन के अंदर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट का लेटेस्ट प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है | ग्राफिक फीचर्स के तौर पर आपको एड्रिनो 710 जीपीयू का सपोर्ट देखने को मिलेगा |
HONOR X9b : कैमरा और बैटरी फीचर्स
बेहतरीन फोटोग्राफी करने के लिए HONOR X9b मोबाइल के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा का सपोर्ट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 108 मेगापिक्सल लेंस के साथ ही आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट के अतिरिक्त दो मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर का सपोर्ट दिया गया है | इसके अतिरिक्त वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया गया है |
मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए फोन के बैक साइड में ही HONOR X9b 5,800एमएएच बैटरी उपलब्ध कराई गई है | कम समय में जल्दी चार्ज करने के लिए 33 वाट की फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल रही है | सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसेज के साथ ही डबल सिम 5G, 4G वाई-फाई के साथ ब्लूटूथ का सपोर्ट मिल रहा है |
महत्वपूर्ण लिंक – Honor X9b Price
Honor X9b Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- OIS 50MP Camera फोन की सेल रिकॉर्ड, Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन की दमदार फीचर्स और कीमत अभी जानिए
- 50MP Camera Mobile POCO C65 Phones : 7,499 रुपये में लॉन्च! 8GB रैम वाला POCO का ये फोन करेगा दीवाना
- लॉन्च से पहले लीक हो गई Realme GT 5 Pro इस तगड़ी स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन, देखें फोन की ताकत
- लॉन्च से पहले सामने आ गई Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन सीरीज की फीचर्स और कीमत! जानिए जरूरी डिटेल
- इसी महीने जलवा बिखेर देखा Honor 90 GT धांसू स्मार्टफोन! स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के जलवे हैं अनोखे