“Sponsored Links”

Humane AI Pin Kya आखिर क्या है? कैसे करेगा काम, जाने मानवीय एआई पिन के बारे में सबकुछ!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Humane AI Pin Kya Hai: अभी हाल ही के दिनों में इंटरनेट की दुनिया पर अपना जबरदस्त छाप छोड़ रहे दो फॉर्मर एप्पल एक्सेक्यूटिवेस ने एक डिवाइस को लांच किया था | जो की एक AI Pin (एआई पिन) तकनीक था | इसे फिलहाल ह्यूमन कंपनी द्वारा मार्केट में लॉन्च किया गया है | यह एक शर्ट या शर्ट के ऊपर लगने वाला कॉलर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाली डिवाइस है |

Humane Ai Pin Kya Hai

यह देखने में एकदम छोटा और लाइट वेट इलेक्ट्रिक डिवाइस के तौर पर लॉन्च किया गया है | इसके अंदर सेंसर्स, प्रोजेक्टर्स और AI टेक्नोलॉजी का बखूबी इस्तेमाल किया गया है | यह एक छोटा स्मार्टफोन है | देखा जाए जो यह डिवाइस सब काम कर सकता है | जैसे कि एक आपका स्मार्टफोन कार्य को करता है |

इसलिए इस समय कई बड़ी संस्थान एआई पिन को ऐसा डिवाइस मान रही है, जो आने वाले समय में स्मार्टफोन के साथ रिप्लेस हो सकता है | पर ऐसा होने में इसमें काफी वक्त लग सकता है इसको अभी उस में लॉन्च किया गया है भारत में लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है आईए जानते हैं आखिरकार यह डिवाइस क्या है और कैसे कार्यों को आसान बनाता है |

“Sponsored Links”

क्या है Humane AI Pin?

अगर हम बात करें Humane AI Pin तो यह एक ऐसा अनोखा डिवाइस है जिसमें कोई भी स्क्रीन वाला डिस्प्ले नहीं लगा है | यह आकार में बिल्कुल छोटा और बाजार में काफी हल्का है इस पिन को AI टेक्नोलॉजी के द्वारा तैयार किया गया है |

इस छोटे से डिवाइस पर आपको सब कुछ फीचर्स देखने को मिलेगा जो एक स्मार्टफोन में रहता है | अगर बात की जाए प्रोसेसर की तो Humane AI Pin मैं Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है कंपनी ने प्रोसेसर के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है |

इस छोटे से इलेक्ट्रिक डिवाइस के अंदर आपको फीचर्स के तौर पर सेंसर्स, कैमरा, माइक्रोफोन, और एक्सेलेरोमीटर का सपोर्ट मिलता है वहीं इसमें बिल्ट-इन प्रोजेक्टर दिया गया है जिसके जरिए इस पर आने वाले किसी भी प्रकार के मैसेज को आप अपने हथेली पर या किसी जगह पर स्पष्ट रूप से देख सकते हैं |

इस Humane AI Pin डिवाइस के जरिए किसी को कॉल अथवा मैसेज भेजना या प्राप्त कर सकते हैं | इससे आप गाने सुन सकते हैं वहीं इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है | जिसके जरिए आप शानदार तस्वीर कैप्चर कर सकते हैं वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर्स इसका उपलब्ध नहीं कराया गया है कुछ समय बाद सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद ऐसे फीचर्स भी इसमें जुड़ जाएंगे |

Humane AI Pin कैसे काम करता है?

इस छोटे से AI डिवाइस के अंदर कई कर कई सारी छोटी बड़ी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है | जिसके जरिए AI टेक्नोलॉजी, सेंसर्स, प्रोजेक्टर, बैटरी को फिट करके कई सारे कार्यों को किया जा सकता है |

इस डिवाइस के जरिए होने वाले कार्य प्रणाली को समझे तो यहां पर इस कमरे से आप अपने आसपास के सभी ऑब्जेक्ट को आसानी से आईडेंटिफाई कर सकते हैं और टेक्स्ट में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | जैसे कि किसी शॉप का नाम दूरी 2024 में इसे नेविगेशन सिस्टम से भी जोड़ा जाएगा |

इसके जरिए आप गाने सुन सकते हैं ब्लूटूथ के जरिए एयरफोन से कनेक्ट कर सकते हैं वहीं इस डिवाइस के जरिए कई सारे एप्लीकेशन को संचालित कर सकते हैं जैसे की Translation service, virtual assistants, और personal trainers. जैसे सभी कार्यों को आसान बनाया जा सकता है |

Humane AI Pin Price & Launch Date

यह लेटेस्ट डिवाइस अभी फिलहाल pre-order के लिए तैयार किया गया है जिसकी शुरुआती कीमत $699 से की जा सकती है | वही लांचिंग की बात की जाए तो इस डिवाइस को 2024 तक मार्केट में उतरने की पूरी तैयारी की जा रही है अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है | इस डिवाइस को लेकर आपके मन में क्या चल रहा है आप कमेंट के जरिए हमें बता सकते हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – Humane AI Pin Kya Hai

Humane AI Pin Kya HaiBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp channelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |

Leave a Comment