“Sponsored Links”

इंडिया में लॉन्च हो गया नथिंग वाली डिजाइन 12GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ Infinix GT 20 Pro धांसू फोंस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Infinix GT 20 Pro 5G launched in India and price: मोबाइल मार्केट में नथिंग जैसी मेचा डिजाइन के साथ इंफिनिक्स कंपनी का एक और नया स्मार्टफोन आखिरकार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है | जहां कंपनी की ओर से GT Verse स्टाइल के साथ इसने स्मार्टफोन को उतारा गया जिसका नाम Infinix GT 20 Pro रखा गया है |

Infinix Gt 20 Pro 5G Launched In India And Price

स्मार्टफोन पर मौजूद यूनिक डिजाइन के साथ ही इस फोन में गेमिंग के लिए बेहतर सुविधा मिल रही हैं | बेड पैनल पर मौजूद एलईडी लाइटस और मेचा डिजाइन सबसे अलग बनाती है |

खूबियां के लिए इस फोन में 108MP कैमरा, 12जीबी रैम, 5000mAh बैटरी दमदार कैपेसिटी दी गई है | इसलिए हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के साथ खूबियों की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं |

“Sponsored Links”

Infinix GT 20 Pro launched in India and price

  • इंफिनिक्स कंपनी की ओर से Infinix GT 20 Pro फोन को दो स्टोरेज भी कल के साथ लांच किया गया है |
  • जहां यूजर्स को 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ ही 12gb रैम और 256 बीबी के स्टोरेज विकल्प देखने को मिलेंगे |
Infinix Gt 20 Pro 5G Launched In India And Price
  • कीमतों के लिए Infinix GT 20 Pro फोन में 8GB RAM +256GB storage भारतीय मार्केट में इसे 24,999 रुपये की कीमत में आप देखेंगे |
  • टॉप मॉडल वेरिएंट के तहत 12GB RAM +256GB storage ऑप्शन के लिए 26,999 रुपये खर्च करने होंगे |

Infinix GT 20 Pro 5G स्मार्टफोन पर मिलेंगे ऑफर डिस्काउंट

कंपनी की ओर से लांच किए गए Infinix GT 20 Pro फोन पर ऑफर डिस्काउंट के लिए आईसीआईसीआई, HDFC और SBI कार्ड के जरिए भुगतान करने पर ₹2000 का स्टैंड डिस्काउंट मिलेगा | के बाद बेस और टॉप मॉडल की कीमत- 22,999 रुपये और 24,999 रुपए की कीमत में पड़ेगा | स्मार्टफोन को आपकी कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट के जरिए 28 मई खरीदारी कर सकते हैं |

इसके अतिरिक्त कंपनी की ओर से स्मार्टफोन को खरीदारी करने पर 5,499 रुपये की कीमत वाला जीटी प्रो गेमिंग किट बिल्कुल मुफ्त में दिया जाएगा | जी किट के अंदर आपको जीटी फिंगर स्लीव्स, GT Mecha Case, GT Cooling Fan देखने को मिलेंगे | वहीं इस स्मार्टफोन को Mecha Orange, Mecha Silver and Mecha Blue कलर विकल्प के साथ लांच किया गया है |

Infinix GT 20 Pro के फीचर्स

  • 6.78 inch AMOLED display
  • Dimensity 8200 Ultimate Processor
  • 12GB RAM +256GB storage
  • 108MP OIS rear camera
  • 32MP front camera
  • 5,000mAh battery
  • 45W fast charging
  • IP54 rating
  • android 14

Infinix GT 20 Pro 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले फीचर्स: Infinix GT 20 Pro 5G स्मार्टफोन में स्क्रीन फीचर्स के लिए यूजर्स 6.78-इंच का FHD+ AMOLED को डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलेगी | जहां स्क्रीन पर 144Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट दिए गए हैं | इसके अतिरिक्त गेमिंग के लिए Pixelworks X5 टर्बो गेमिंग डिस्प्ले चिपसेट के सपोर्ट मिल रहे हैं |

प्रोसेसर: गेमिंग वाली प्रीमियम परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर का उपयोग किया गया है | जहां ग्राफिक्स फीचर्स के लिए माली-G610 MC6 जीपीयू सपोर्ट मिलता है |

रैम और स्टोरेज: Infinix GT 20 Pro 5G स्मार्टफोन के टॉप मॉडल वेरिएंट में 12gb रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट देखने को मिलेंगे | इसके अतिरिक्त आपको वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट उपलब्ध करवाया जा सकता है |

कैमरा सेटअप: शानदार फोटोग्राफी करने के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरे का उसे दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर्स के साथ 108MP Samsung HM6 सेंसर इसके अतिरिक्त 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर दिए गए हैं | सेल्फी के लिए 32 मिनट का तुरंत कैमरा मिलता है |

बैटरी और चार्जर: मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए Infinix GT 20 Pro में 5,000mAh की बड़ी बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है |

इसके अतिरिक्त धूल और मिट्टी अथवा पानी से सुरक्षा प्रदान करने के लिए IP54 रेटिंग दिया गया | सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर के सपोर्ट मिलते हैं | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉइड 14 आधारित XOS 14 का सपोर्ट दिया गया है |

Important links –  Infinix GT 20 Pro 5G Price

Infinix GT 20 Pro 5G Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |

Leave a Comment