“Sponsored Links”

आखिरकार लॉन्च हो गया Infinix Hot 40i तगड़ा स्मार्टफोन! मिल रहा Exclusive डिस्काउंट ऑफर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Infinix Hot 40i launched Bharat : मोबाइल मार्केट में सस्ती स्मार्टफोन की रेंज में आने वाली इंफिनिक्स ब्रांड की एक और नई ‘हॉट’ सीरीज़ के अंतर्गत न्यू इंफिनिक्स हॉट 40आई स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम मिल रहे ताज लेक रिपोर्ट की बात करेंगे | जहां Infinix Hot 40i स्मार्टफोन की पहली तस्वीर के साथ ही इस फोन की भारत में कीमत और सेल की एक्सक्लूसिव जानकारी देने जा रहे हैं |

Infinix Hot 40I Launched Bharat

अब तक मिल रहे रिपोर्ट की माने तो इंफिनिक्स हॉट 40 आई मोबाइल फोन को ऑफलाइन रिटेल मार्केट में 10499 की कीमत के साथ मार्केट में उपलब्ध कराया जा चुका है | चलिए मोबाइल की पहली तस्वीर और मिलने वाली वास्तविक स्पेसिफिकेशन की जानकारी प्राप्त करें |

इनफिनिक्स हॉट 40आई इंडियन मार्केट में कीमत

सूत्रों के जरिए आ रही जानकारी की माने तो इंफिनिक्स कंपनी की ओर से आने वाली अपकमिंग स्मार्टफोन इनफिनिक्स हॉट 40आई इंडियन मार्केट में पहले ही उपलब्ध कराया जा चुका है |

Infinix Hot 40I Launched Bharat

वही इस हैंडसेट को 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज के सिंगल मॉडल मार्केट में देखने को मिला है | वही इसको ऑफलाइन मार्केट में Infinix Hot 40i को 10,499 रुपये सेल किया जा रहा है | इन स्मार्टफोन के कीमतों में आपको कुछ अंतर भी देखने को मिल सकता है |

Infinix Hot 40i फोंस के स्पेसिफिकेशन

  • 6.6″ HD+ 90Hz Display
  • 8GB Virtual RAM
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • UNISOC T606 Octa-Core
  • 18W 5,000mAh Battery

डिस्प्ले स्क्रीन फीचर्स के लिए इनफिनिक्स हॉट 40आई डिवाइस में आपको 6.56 इंच की एचडी+ डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है | जहां 720 x 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन का सपोर्ट मिलता है | यह एक एलसीडी पैनल पर बना हुआ है |

जहां आपको पंच-होल स्टाइल डिजाइन देखने को मिलती है | इसके अतिरिक्त स्क्रीन पर आपको 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 480निट्स ब्राइटनेस तथा 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट दिया गया है |

इनफिनिक्स हॉट 40आई रैम और प्रोसेसर फीचर्स

मोबाइल के अंदर डाटा स्टोर करने के लिए इनफिनिक्स हॉट 40आई स्मार्टफोन में 256GB की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट दिए गए हैं |

वही आपको 8GB रैम मेमोरी के साथ इस मोबाइल को लांच किया गया है | जहां आपको 8GB एक्सपेंडेबल रैम का बेहतर सपोर्ट मिलता है |

इस तरफ फिजिकल रैम और वर्चुअल रैम को मिलाकर कुल 16GB रैम की ताकत मिलती है |

मोबाइल को प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए यूनिसोक टी606 आक्टा-कोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है | जहां आपको 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड रन करने में सक्षम है |

ग्राफिक फीचर्स के लिए माली-जी57 जीपीयू का सपोर्ट दिया गया है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इस फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित एक्सओस का सपोर्ट मिलता है |

Infinix Hot 40i: कैमरा और बैटरी फीचर्स

लाजवाब फोटोग्राफी करने के लिए Infinix Hot 40i मोबाइल के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया गया है | इस कमरे में ऑप्टिकल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग किया गया है | जिसके जरिए सेल्फी वाली लाजवाब तस्वीर कैप्चर कर सकते हैं |

बगल में आपको डबल एलईडी फ्लैशलाइट भी मिलती है | मोबाइल के बैक पर डबल रियर कैमरे का सेटअप दिया गया है | जहां आपको एक क्वॉड एलईडी रिंग फ्लैशलाइट के साथ 50 मेगापिक्सल का मुख्य प्राइमरी कैमरा उपलब्ध कराया गया है, जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का एआई लेंस सपोर्ट दिया गया है |

मोबाइल को पावर बैकअप प्रदान करने के लिए 5,000एमएएच बैटरी की सुविधा दी गई है | वही काम समय में जल्दी चार्ज करने के लिए 18W वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है |

महत्वपूर्ण लिंक – Infinix Hot 40i Price

Infinix Hot 40i Buy NowBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |