“Sponsored Links”

सस्ती कीमत पर पानी में आग लगाने आया Samsung तगड़ी फीचर्स वाली स्मार्टफोन ! जानिए डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Samsung Galaxy A05 Price in Bharat : जी हां बिल्कुल आपने सही सुना भरोसेमंद इस्मार्ट पूर्णिमा तक कंपनी सैमसंग का यह सस्ती स्मार्टफोन पानी में आग लगाने का काम कर सकता है | मीडिया सूत्रों की मानें तो सैमसंग जल्द ही मार्केट में Samsung Galaxy A05 नाम से एक और धाकड़ स्मार्टफोन की एंट्री करवाने जा रहा है | ऐसा कहें कि अपने प्रोडक्ट की पोर्टफोलियो में इस नए स्मार्टफोन को शामिल करके सबको चौंका सकता है |

Samsung Galaxy A05 Price In Bharat

ऐसे में अगर आप भी एक बजट रेंज में ही सैमसंग ब्रांड का स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह फोन अपनी फेवरेट सूची में अवश्य शामिल कर लीजिए क्योंकि जल्दी यह मार्केट में ताबड़तोड़ एंट्री ले सकता है | Samsung Galaxy A05 और A05s स्मार्टफोन के अंदर उपलब्ध होने वाली निम्नलिखित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की रिपोर्ट भी सामने आ गई है आइए डालें एक नजर!

Samsung Galaxy A05 मोबाइल की लिस्ट की गई रिपोर्ट

SIRIM साइट पर लिस्ट हुई जानकारी के अनुसार सैमसंग ब्रांड के इस Samsung Galaxy A05 और A05s दोनों हैंडसेट को SM-A055F/DS और SM-A057F/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया | रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्टफोन 5G नेटवर्क तकनीक पर हो सकता है मिले! यह फोन entry-level फीचर्स के साथ उतरेगा जिस वजह से इसकी कीमत काफी कम होगी | इसके अतिरिक्त कई प्रमुख साइटों पर इसकी लिस्टिंग हो चुकी है |

Samsung Galaxy A05 Full Specifications

Samsung Galaxy A05 के स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इस फोन में निम्नलिखित कैटेगरी अनुसार मिलने वाली शानदार स्पेसिफिकेशन जोगी अनुमानित तौर पर लिस्ट की गई है पूरी जानकारी नीचे अवश्य पढ़ें!

टचस्क्रीन डिस्पले: स्मार्ट फोन के अंदर डिस्पले पिक्चर्स के तौर पर 6.6 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी जाने की बात सामने आई है |

रैम और स्टोरेज: चीप एंड बेस्ट सैमसंग स्मार्ट फोन में रैम और इंटरनल स्टोरेज के तौर पर 4GB कि RAM मिलने की बात सामने आ रही है फिलहाल इंटरनल स्टोरेज की कोई रिपोर्ट नहीं है |

बैटरी: पावर बैकअप हेतु Samsung Galaxy A05 में 6000mAh पावरफुल बैटरी के साथ एक फास्ट चार्जर मिलने की बातों में आई है | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर इस फोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है |

कैमरा: स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है | वहीं Men कैमरा के तौर पर 48 मेगापिक्सल जाने की पूरी उम्मीद है | फीचर्स में ब्लूटूथ, वाईफाई और डबल सिम 4G सपोर्ट के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है |

महत्वपूर्ण लिंक – Samsung Galaxy A05 Price

Samsung Galaxy A05 BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here

मैं योगेश पांडे, पिछले 4 वर्षों से अखबारों के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़ा हुआ हूं! उससे पहले मैं कई महाविद्यालय और विद्यालयों में शिक्षक का काम किया हूं! ऐसे में, मैं 3 वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम के माध्यम से आप तक सेवाएं पहुंच रहा हूं | मेरा उद्देश्य अपने ऑनलाइन पाठकों तक सही और सटीकतम जानकारी पहुंचाना तथा नई टेक्नोलॉजी से उनको हमेशा सही जानकारी के साथ रूबरू करना ही है | ऐसे में, मैं अन्य पाठ को द्वारा लिखे गए आर्टिकल को एक बार अपने स्तर पर जांच करके ही उसे पब्लिश करता हूं! ताकि आप तक बिल्कुल सही और सटीक जानकारी पहुंचाई जा सके |

Leave a Comment