“Sponsored Links”

15 हजार रुपए की रेंज में iQOO Z9x 5G फीचर्स फोन में 6,000mAh Battery के साथ भारत में हुआ लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

iQOO Z9x 5G India launch details : गेमिंग वाले तगड़े स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आइकू की ओर से अपने चीन के घरेलू मार्केट में ‘Z’ सीरीज के अंतर्गत iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है | वही इस तगड़े स्मार्टफोन में 6,000mAh Battery पावर बैकअप के अतिरिक्त प्रीमियम वाले परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतर गया है |

Iqoo Z9X 5G India Launch Details

ऐसे में यह तगड़ा स्मार्टफोन अब भारत में लांच होने जा रहा है | फिलहाल आज के इस आर्टिकल के जरिए हम इस तगड़े स्मार्टफोन आइकू ज़ेड9एक्स 5G कि भारत में लांचिंग की तारीख और मिलने वाली तगड़ी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ कीमतों के ऊपर विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं |

iQOO Z9x 5G India launch details

अब तक आ रही लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के मुताबिक आइकू ज़ेड9एक्स 5जी स्मार्टफोन को भारतीय मोबाइल मार्केट में 16 मई को लांच किया जाएगा | इसी दिन स्मार्टफोन की कीमतों के ऊपर से पर्दा उठेगा |

Iqoo Z9X 5G India

फिलहाल इसमें स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा ट्विटर हैंडल के जरिए #FullDayFullyLoaded हैशटैग के जरिए एक तस्वीर भी दिखाया गया है | वैसे हम अनुमान लगा सकते हैं कि चीन में लॉन्च हुए स्पेसिफिकेशन के साथ ही यह फोन भारत में आ सकता है |

आइकू ज़ेड9एक्स 5जी फोन की फीचर्स

  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1
  • 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज
  • 6.72″ फुलएचडी+ 120हर्ट्ज़ डिस्प्ले
  • 50एमपी डुअल रियर कैमरा
  • 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • 44वॉट फास्ट चार्जिंग
  • 6,000एमएएच बैटरी

देख संभावित तौर पर iQOO Z9x प्राइस

फिलहाल चीन के घरेलू मार्केट में आइकू ज़ेड9एक्स स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट के साथ लांच किया गया है | जिम बेस मॉडल 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के लिए (1149 युआन) आपको भारतीय रुपए में लगभग 13,199 रुपये की कीमत देखने को मिलेगी | उम्मीद की जा रही है कि भारतीय मार्केट में इस मोबाइल फोन को लगभग ₹15000 से काम की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है |

iQOO Z9x 5G हैंडसेट की स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले फीचर्स: स्क्रीन फीचर्स के लिए आइकू ज़ेड9एक्स 5जी फोन मैं आपको 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले जहां 2408 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन का सपोर्ट दिया गया है | यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी होगी | जिसमें आपको पंच-होल डिजाइन का सपोर्ट दिया गया है | वही स्क्रीन पर आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 1000निट्स हाई ब्राइटनेस सपोर्ट दिए जा रहे हैं |

परफॉर्मेंस: प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस के लिए iQOO Z9x स्मार्टफोन में 6 नैनोमीटर फैब्रिकेंस पर तैयार किया गया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा रहा है | जिसमें आपको 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड और ग्राफिक के लिए एड्रेनो 710 जीपीयू का सपोर्ट दिया गया है |

रैम और मेमोरी फीचर्स: स्मार्टफोन को फिलहाल 8GB रैम और 12gb रैम के साथ चीन में लॉन्च किया गया है | इसके अतिरिक्त 12 जीबी वर्चुअल रेंट टेक्नोलॉजी के सपोर्ट भी दिए जा रहे हैं | जिससे आपको कल 24 जीबी तक की रैम क्षमता देखने को मिलेगी | डाटा स्टोर करने के लिए 256GB के इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट मिली हुई है |

बैटरी और चार्जर: iQOO Z9x 5G डिवाइस को चार्ज करने के लिए 6,000एमएएच की दमदार बैटरी का सपोर्ट दिया गया है | पावरफुल बैटरी को चार्ज करने के लिए 44वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 का सपोर्ट मिला हुआ है |

कैमरा क्वालिटी: फोटोग्राफी करने के लिए आइकू ज़ेड9एक्स फोन में डबल रियल कैमरे का यूनिट किया गया है | जहां मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ ही दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर सपोर्ट दिया गया है | सेल्फी वाली तस्वीर कैप्चर करने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है |

Important links – iQOO Z9x 5G Price

iQOO Z9x 5G  Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |

Leave a Comment