“Sponsored Links”

नई ऑफर लूट में OnePlus Nord CE4 खरीदे तगड़े स्मार्टफोन! सस्ती कीमत में एप्पल वाली पावर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OnePlus Nord CE4 offers Price: मोबाइल मार्केट में आजकल वनप्लस प्लांट का स्मार्टफोन काफी लोकप्रिय होते जा रहा है | ऐसे में अगर आप भी एक कम कीमत में तगड़ा फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो OnePlus Nord CE4 आपको अपने फेवरिट लिस्ट में अवश्य शामिल कर लीजिए |

Oneplus Nord Ce4 Offers Price

क्योंकि वनप्लस कंपनी द्वारा कल ही के डेट में लॉन्च किए गए इस नए स्मार्टफोन को OnePlus Nord CE4 भारतीय मार्केट में उतर गया है | इसके अलावा कंपनी द्वारा नोर्ड सीई4 स्मार्टफोन के ऊपर जबरदस्त ऑफर डिस्काउंट भी दे रहा है |

ऐसे में डिस्काउंट ऑफर का लाभ लेते हुए इस तरह स्मार्टफोन को खरीदने से पहले इसके अंदर मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी विस्तार से पढ़े |

“Sponsored Links”

वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी कीमत और वेरिएंट

वनप्लस कंपनी द्वारा इस वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी मोबाइल फोन को फिलहाल दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लांच किया गया है | जहां आपको 8GB रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के लिए 24999 रुपए की कीमत तय की गई है |

Oneplus Nord Ce4 Price Offers

इसके अलावा टॉप मॉडल वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए 2699 की कीमत लिया जा रहा है | वही इस मोबाइल को Dark Chrome और Celadon Marble कलर विकल्प में खरीद सकते हैं |

देखें OnePlus Nord CE4 फोन के जबरदस्त ऑफर

  • वनप्लस कंपनी की ओर से लांच की गई वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन के ऊपर ICICI Bank उपयोगकर्ताओं के लिए ₹2000 का डिस्काउंट मिल रहा है |
  • इसके अतिरिक्त एचडीएफसी बैंक डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड के जरिए EMI आप भुगतान से खरीदारी करते हैं तो ₹2000 की छूट मिलेगी |
  • IDFC First Bank Credit Card के माध्यम से भुगतान करने पर इस फोन के ऊपर ₹2000 का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है |
  • वन कार्ड के जरिए पेमेंट करने अथवा ईएमआई ट्रांजेक्शन से भी खरीदारी करने पर ₹2000 का लाभ मिलेगा |
  • इसके अतिरिक्त वनप्लस कंपनी द्वारा नोर्ड सीई 4 फोन में 3 महीने तक YouTube Premium free दिया जा रहा है |
  • इस ऑफर की लिस्ट में OnePlus Nord CE4 फोन में जिओ सिम इस्तेमाल करने पर 2250 रुपये के Jio benefits मिल रहा है |

ऊपर किसी भी प्रकार का एक ऑफर ऐड करके इसने OnePlus Nord CE4 स्मार्टफोन की खरीदारी करने पर 22,999 रुपये कीमत देखने को मिलेगा | इस फोन को वनप्लस की ऑफिशल वेबसाइट से खरीदने के लिए इस लिंक का उपयोग करें |

OnePlus Nord CE4 स्मार्टफोन का फीचर्स

  • 6.7″ 120हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3
  • 8जीबी वचुर्अल रैम
  • 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज
  • 50एमपी डुअल रियर कैमरा
  • 16एमपी सेल्फी कैमरा
  • 5,500एमएएच बैटरी
  • 100वॉट सुपरवूक चार्जिंग

OnePlus Nord CE4 फोन का स्पेसिफिकेशन

स्क्रीन: डिस्प्ले फीचर्स के लिए वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले लाजवाब सपोर्ट दिया गया है |

इसके अलावा आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 412 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के सपोर्ट देखने को मिलते हैं | इस डिस्प्ले को फ्लूइड एमोलेड पैनल तैयार किया गया है | जहां आपको 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग सपोर्ट भी मिलता है |

प्रोसेसर: प्रीमियम वाले परफॉर्मेंस के लिए वनप्लस के इस मोबाइल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है | इसके अतिरिक्त आपको 2.63गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड क्षमता देखने को मिलती है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट दिया गया है |

रैम और मेमोरी फीचर्स: स्मार्टफोन में 8GB रैम का सपोर्ट दिया गया है | इसके 8GB की एक्सपेंडेबल रैम तकनीक के जरिए 16GB रैम की ताकत उपलब्ध कराई गई है | डाटा स्टोर करने के लिए बेस मॉडल में 128GB वह टॉप मॉडल में 256GB की स्टोरेज सपोर्ट दी गई है | अलग से वन टीवी की माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकती है |

बैटरी और चार्जर फीचर्स: मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए वनप्लस नोर्ड सीई4 5,500एमएएच बैटरी दमदार सपोर्ट दिया गया है | मिनट में मोबाइल को चार्ज करने के लिए 100वॉट फास्ट चार्जिंग सुविधा दी गई है |

कैमरा फीचर्स: फोटोग्राफी करने के लिए नोर्ड सीई4 5जी स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल का सोनी एलवाईटी600 मेन सेंसर सपोर्ट दिया गया है | जबकि आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड आईएमएक्स355 लेंस मिला हुआ है | यूट्यूब पर वीडियो रील्स बनाने के लिए और खूबसूरत सेल्फी वाली तस्वीर कैप्चर करने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |

कनेक्टिविटी फीचर्स: स्मार्टफोन में आपको 5G का सपोर्ट मिलता है | इसके अतिरिक्त Bluetooth 5.4 और 5GHz dual-band Wi-Fi फीचर्स के अलावा IP54 रेटिंग दिया गया है | चार्जिंग केबल के तौर पर USB Type-C 2.0 सपोर्ट दिया गया है |

Important links – OnePlus Nord CE4 Price Offers

wintwealth FD Book OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |

Leave a Comment