“Sponsored Links”

इसी महीने लॉन्च होगा Moto G64 5G तगड़ा स्मार्टफोन! फ्लिपकार्ट पर फीचर्स की पूरी रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Moto G64 5G India Launch Date In Hindi: मोटोरोला कंपनी की ओर से ग्राहकों के बीच जल्द ही एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है, जो बजट रेंज में काफी दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन उपलब्ध कराएगी | इसके संबंधित सभी जानकारी फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध कराई गई है | कंपनी की ओर से यह प्रीमियम Moto G64 5G स्मार्टफोन 16 अप्रैल के दिन लांच किया जा सकता है |

Moto G64 5G India Launch Date In Hindi

वैसे कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में एज50 प्रो कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया है | उसके बाद से एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च होने की जानकारी की पुष्टि हो चुकी है | वैसे हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए स्मार्टफोन की लॉन्च की डेट और मिलने वाली संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी विस्तार से देखेंगे |

Moto G64 5G India Launch Date

  • ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए रिलीज किए गए टीजर के अनुसार Moto G64 5G डिवाइस को भारतीय बाजारों में 16 अप्रैल 2024 को लांच किया जाएगा |
  • फिलहाल मोटो जी64 5जी स्मार्टफोन को दोपहर 12:00 बजे लाइव इवेंट के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा |
Moto G64 5G India Launch Date In Hindi
  • ग्राहकों को इस स्मार्टफोन के अंदर दो इंटरनल स्टोरेज के विकल्प देखने को मिलेंगे |
  • जहां 8GB रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 12gb रैम के साथ 256GB की दमदार स्टोरेज विकल्प देखने को मिलेंगे |
  • फिलहाल यह कंफर्म हो चुका है कि इस मोबाइल के अंदर तीन कलर मॉडल वेरिएंट के साथ देखने को मिलेगा |

Moto G64 5G स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले फीचर्स: Moto G64 5G फोन में आपको 6.5-inch की IPS LCD स्क्रीन पैनल का सपोर्ट मिलेगा | डिस्प्ले पर आपको FHD+ 120Hz सपोर्ट के साथ ही 120Hz RR रेट और 240Hz touch sampling rate जैसे कई तगड़े सपोर्ट मिल रहे हैं | वही स्क्रीन को टूटने से बचने के लिए Gorilla Glass सपोर्ट भी दिया जा सकता है |

प्रोसेसर फीचर्स: स्मार्टफोन को प्रीमियम वाले परफॉर्मेंस के लिए Moto G64 5G मोबाइल में Dimensity 7025 चिपसेट देखने को मिल सकता है | इस फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आपको Moto G64 5G एंड्राइड 14 का सपोर्ट देखने को मिलेगा | कंपनी इसमें 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट की भी सुविधा देगी |

रैम और स्टोरेज: मोटरोला के इस फोन में आपको 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज और 12gb रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट देखने को मिलेगा |

बैटरी और चार्जर फीचर्स : Moto G64 5G मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए 6,000mAh battery का तगड़ा सपोर्ट दिया जाएगा | मोबाइल को चार्ज करने के लिए आपको 33W fast charging किसी सुविधा दी जाएगी |

कैमरा फीचर्स: फोटोग्राफी करने के लिए फोन के मुख्य कमरे में OIS तकनीक के साथ 50-मेगापिक्सल का सपोर्ट देखने को मिलेगा | 8MP-अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस के साथ ही 8MP मैक्रो +डेप्थ कैमरा का सपोर्ट देखने को मिलेगा | 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा |

अन्य फीचर्स : हाई स्पीड 5G कनेक्टिविटी के लिए इस मोबाइल फोन में 14 5G बैंड के सपोर्ट दिए जाएंगे | इसके अतिरिक्त धूल और मिट्टी से बचने के लिए IP52 रेटिंग और ब्लूटूथ, वाईफाई सपोर्ट के साथी डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट भी मिलेगा |

Features of Moto G64 5G phone

  • 6.5-inch IPS LCD FHD+ 120Hz display with Gorilla Glass
  • 120Hz RR, 240Hz touch sampling rate
  • Dimensity 7025
  • Support for 14 5G bands
  • Up to 12GB virtual RAM
  • Variants: 8GB+256GB / 12GB+256GB
  • 6,000mAh battery
  • 33W fast charging
  • 16MP selfie
  • Rear: 50MP (OIS) + 8MP UW-macro+ 2MP depth
  • Android 14 | My UX
  • Dual speakers
  • Side fingerprint scanner
  • IP52 rating
  • 8.89mm | 192 grams
  • Launch date: April 16 for India

Important links – Moto G64 5G Price

Realme P1 Pro 5G Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

Leave a Comment