Moto G64 5G India Launch Date In Hindi: मोटोरोला कंपनी की ओर से ग्राहकों के बीच जल्द ही एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है, जो बजट रेंज में काफी दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन उपलब्ध कराएगी | इसके संबंधित सभी जानकारी फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध कराई गई है | कंपनी की ओर से यह प्रीमियम Moto G64 5G स्मार्टफोन 16 अप्रैल के दिन लांच किया जा सकता है |
वैसे कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में एज50 प्रो कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया है | उसके बाद से एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च होने की जानकारी की पुष्टि हो चुकी है | वैसे हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए स्मार्टफोन की लॉन्च की डेट और मिलने वाली संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी विस्तार से देखेंगे |
Moto G64 5G India Launch Date
- ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए रिलीज किए गए टीजर के अनुसार Moto G64 5G डिवाइस को भारतीय बाजारों में 16 अप्रैल 2024 को लांच किया जाएगा |
- फिलहाल मोटो जी64 5जी स्मार्टफोन को दोपहर 12:00 बजे लाइव इवेंट के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा |
- ग्राहकों को इस स्मार्टफोन के अंदर दो इंटरनल स्टोरेज के विकल्प देखने को मिलेंगे |
- जहां 8GB रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 12gb रैम के साथ 256GB की दमदार स्टोरेज विकल्प देखने को मिलेंगे |
- फिलहाल यह कंफर्म हो चुका है कि इस मोबाइल के अंदर तीन कलर मॉडल वेरिएंट के साथ देखने को मिलेगा |
Moto G64 5G स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले फीचर्स: Moto G64 5G फोन में आपको 6.5-inch की IPS LCD स्क्रीन पैनल का सपोर्ट मिलेगा | डिस्प्ले पर आपको FHD+ 120Hz सपोर्ट के साथ ही 120Hz RR रेट और 240Hz touch sampling rate जैसे कई तगड़े सपोर्ट मिल रहे हैं | वही स्क्रीन को टूटने से बचने के लिए Gorilla Glass सपोर्ट भी दिया जा सकता है |
प्रोसेसर फीचर्स: स्मार्टफोन को प्रीमियम वाले परफॉर्मेंस के लिए Moto G64 5G मोबाइल में Dimensity 7025 चिपसेट देखने को मिल सकता है | इस फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आपको Moto G64 5G एंड्राइड 14 का सपोर्ट देखने को मिलेगा | कंपनी इसमें 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट की भी सुविधा देगी |
Moto G64 5G renders & specs for India; Launching on 16th April
— Sûjåñ Tharu (@SujanTharu66) April 10, 2024
– Dimensity 7025
– 6.5" FHD+ LCD, 120Hz
– 50MP OIS + 8MP Ultrawide
– 16MP Selfie
– 6000mAh, 33W
– Dual Speakers
– 12GB+256GB
– Android 14 | 1+3 update policy
– IP52
– 192g | 8.89mm
– 14 5G bands#motoG64 #Motorola pic.twitter.com/5jHtYdgvXS
रैम और स्टोरेज: मोटरोला के इस फोन में आपको 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज और 12gb रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट देखने को मिलेगा |
बैटरी और चार्जर फीचर्स : Moto G64 5G मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए 6,000mAh battery का तगड़ा सपोर्ट दिया जाएगा | मोबाइल को चार्ज करने के लिए आपको 33W fast charging किसी सुविधा दी जाएगी |
कैमरा फीचर्स: फोटोग्राफी करने के लिए फोन के मुख्य कमरे में OIS तकनीक के साथ 50-मेगापिक्सल का सपोर्ट देखने को मिलेगा | 8MP-अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस के साथ ही 8MP मैक्रो +डेप्थ कैमरा का सपोर्ट देखने को मिलेगा | 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा |
अन्य फीचर्स : हाई स्पीड 5G कनेक्टिविटी के लिए इस मोबाइल फोन में 14 5G बैंड के सपोर्ट दिए जाएंगे | इसके अतिरिक्त धूल और मिट्टी से बचने के लिए IP52 रेटिंग और ब्लूटूथ, वाईफाई सपोर्ट के साथी डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट भी मिलेगा |
Features of Moto G64 5G phone
- 6.5-inch IPS LCD FHD+ 120Hz display with Gorilla Glass
- 120Hz RR, 240Hz touch sampling rate
- Dimensity 7025
- Support for 14 5G bands
- Up to 12GB virtual RAM
- Variants: 8GB+256GB / 12GB+256GB
- 6,000mAh battery
- 33W fast charging
- 16MP selfie
- Rear: 50MP (OIS) + 8MP UW-macro+ 2MP depth
- Android 14 | My UX
- Dual speakers
- Side fingerprint scanner
- IP52 rating
- 8.89mm | 192 grams
- Launch date: April 16 for India
Important links – Moto G64 5G Price
Realme P1 Pro 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- लेटेस्ट मोबाइल न्यूज़! TECNO POVA 6 Neo फोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन डिटेल आई सामने
- जल्द दिख सकता है Oppo A60 का तगड़ा फोन! सामने आई एनबीटीसी और SDPPI की नई रिपोर्ट
- जल्द दिखेगा Realme 12X स्मार्टफोन का जलवा! देख स्मार्टफोन की फीचर्स और कीमत
- कौड़िया के भाव में लॉन्च हुआ Vivo T3 5G दमदार स्मार्टफोन! मिलेंगे 50MP कैमरा, 8जीबी रैम जैसे ताबड़तोड़ फीचर्स
- केवल 7,999 रुपये की सस्ती कीमत पर पावरफुल Lava O2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च! जाने को भी
- जल्द दिखेगा देसी ब्रांड का Lava Agni 2S ब्यूटीफुल फोन! लॉन्च से पहले डिजाइन और फीचर्स गूगल प्ले लिस्ट