Itel P55 5G, 4 October For Price : क्या आप अभी गूगल सर्च अथवा यूट्यूब पर ₹10000 की रेंज में 5G स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं तो रुके~ क्योंकि मैं जो स्मार्टफोन बताने वाला हूं वह गांधी जयंती के उपलब्ध में 4 अक्टूबर को अमेजॉन पर सेल के लिए तैयार हो जाएगा | देसी ब्रांड आई तेल ने एक नए स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है इस हैंडसेट डिवाइस का नाम Itel P55 5G होगा | इसे 4 अक्टूबर को अमेजॉन के जरिए सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा |
ऐसे में आपका बजट कम है और आप 5G स्मार्टफोन ही खरीदना चाहते हैं तो इसे अन्य स्मार्टफोन की तुलना में अवश्य कंपेयर कर लें | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए आईटेल पी55 5G स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली स्पेसिफिकेशन, आकर्षक डिजाइन की जानकारी देखें विस्तार पूर्वक!
Itel P55 5G Price in Bharat
ऑनलाइन ई-कॉमर्स अमेजॉन के आधिकारिक पोर्टल पर ए लिस्टिंग रिपोर्ट के अनुसार Itel P55 5G हैंडसेट को 4 अक्टूबर 2023 लॉन्चिंग के लिए तैयार किया जाएगा | इस न्यू मोबाइल फोन में 6GB रैम के साथ 128GB तक के इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है, फोन की कीमत देख तो फिलहाल 9999 रुपए से इसकी शुरुआत होती है |
Itel P55 5G आकर्षक लुकिंग डिजाइन
- यदि हम बात करें आईटेल पी55 5G मोबाइल फोन डिजाइन की तो ब्लू और ग्रीन जैसे शानदार कलर विकल्प में देखने को मिल सकते हैं | वही बैक कवर पर आपको मिक्स कलर टेक्सचर देखने को मिलेगा |
- आप नीचे तस्वीर में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि डिवाइस में सर्कुलर कैमरा कट आउट दिए गए हैं ! जहां एक एलइडी फ्लैशलाइट, दो कैमरा लगे हुए हैं पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल AI सुपर कैमरा के साथ 5G की ब्रांडिंग उपलब्ध कराई गई है |
- स्मार्टफोन के राइट साइड में पावर बटन के नीचे साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है |
- वही स्मार्टफोन के फ्रंट साइड की बात कर ले तो मोबाइल में वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्पले उपलब्ध कराया गया है |
Itel P55 5G Full Specification
नीचे के लाइन में आपको आईटेल पी55 5G मोबाइल फोन की पूरी निम्नलिखित स्पेसिफिकेशन की जानकारी उपलब्ध कराई गई है अवश्य पढ़े:-
स्क्रीन: डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर tel P55 5G फोन में 6.6 इंच एक बड़ा डिस्प्ले दिया गया है जिस पर आपको 90hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा |
स्टोरेज: रैम और इंटरनल स्टोरेज के तौर पर आपको 12gb तक रैम और 128 बीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है | यानी ग्राहक को 6GB रैम के साथ 6GB एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट मिलेगा |
प्रोसेसर: शानदार परफॉर्मेंस हेतु प्रोसेसर के तौर पर ब्रांड द्वारा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट उपलब्ध कराई जाएगी प्रोसेसर में 6 नैनोमीटर प्रक्रिया पर काम करने वाली प्रोसेसर से ग्राहकों को बेहतरीन ताकतवर परफॉर्मेंस मिलेगा |
कैमरा फीचर्स: मोबाइल फोन के बैक पैनल पर डबल कैमरा का इस्तेमाल किया गया है | जिनमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस AI तकनीक के साथ मिलेगा | वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 8MP मेगापिक्सल का AI सेल्फी स्निपर कैमरा मिलेगा |
बैटरी: हैंडसेट को पावर बैकअप देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है, जिसे चार्ज करने के लिए 18 वाट की चार्जिंग तकनीक सपोर्ट मिलेगा | कनेक्टिविटी के तौर पर 5G नेटवर्क के 10 बैंड का सपोर्ट दिया गया है | डबल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई का सपोर्ट मिलेगा | लिस्टिंग में स्पष्ट हुआ है कि कंपनी 2 साल की वारंटी दे रही है, इसमें फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध होगी |
महत्वपूर्ण लिंक – Itel P55 5G Price
Itel P55 5G Smartphone Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
✅Website | Click Here |
- मिडिल क्लास लोगों के लिए Redmi जल्द उतरेगा तगड़ी फीचर्स वाला Redmi K70 Pro स्मार्टफोन
- OnePlus की नैया डुबो देगा Honor ब्रांड का अपकमिंग स्मार्टफोन! मिलेंगे खासम-खास प्रीमियम फीचर्स
- Vivo टी2 प्रो देगा दमदार फीचर्स का स्वाद! 8जीबी रैम के साथ मिल सकते हैं 4MP Camera फीचर्स
- OPPO A2 Pro की फीचर्स ने सबको चौंकाया! 12GB RAM + 512GB के साथ 5,000mAh Battery ने उड़ाए होश
- 16GB RAM और 7600mAh बैटरी वाला Samsung के इस फोन ने वैलेंटाइन वालों की कर दी मौज!
- 19GB तक रैम, 200MP माइंडब्लोइंग कैमरा वाले Honor 90 स्मार्टफोन ने बजाई एप्पल की पुंगी
- आखिर GB WhatsApp क्या है जाने, जीबी व्हाट्सएप कैसे और इस्तेमाल करें, देखें क्या है एक्स्ट्रा फीचर
- 5G phoneS under 12000 हजार रुपए खर्च करके लाए धांसू कैमरा क्वालिटी और तगड़ी बैटरी वाले 5G स्मार्टफोन, देखें सूची