“Sponsored Links”

50MP कैमरा क्वालिटी और 12जीबी रैम की ताकत वाला itel P55+ धांसू स्मार्टफोन सिर्फ 10 हजार से कम कीमत में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

itel P55 Plus 45W PowerCharge : मोबाइल मार्केट में 5G स्मार्टफोन के साथ ही 4G स्मार्टफोन की भी डिमांड काफी देखने को मिल रही है | ऐसे में ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करने के लिए इटेल कंपनी की ओर से काफी सस्ती कीमत वाले स्मार्टफोन लॉन्च किया जा रहे हैं | बाहर आ रही आइटेल इंडिया ब्रांड की ओर से एक नई अपडेट की माने तो वह अपने ‘पावर सीरीज’ के अंतर्गत जल्द ही नए स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है |

Itel P55 Plus 45W Powercharge

वही सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइटों के साथ ही कुछ सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए पहले ही इन अपकमिंग सीरीज के स्मार्टफोन आने के संकेत मिले थे | पर अब आधिकारिक तौर पर यह पुष्टि हो चुका है जल्द ही ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन के जरिए पावर सीरीज के itel P55 और itel P55+ को 8 फरवरी 2024 के दिन आधिकारिक तौर पर लॉन्च के साथ ही सेल किया जाएगा |

देखें इटेल कंपनी की ‘itel Power Series’ स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट

खबरों की माने तो itel Power Series के इन तगड़े स्मार्टफोन को 8 फरवरी 2024 को भारतीय मोबाइल मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा | फिलहाल ब्रांड की ओर से कोई भी ऑफिशियल जानकारी बाहर नहीं आई है | परंतु अमेजॉन की माइक्रो साइड पर बने हुए वेब पेज के जरिए लांचिंग की जानकारी बाहर आ चुकी है | इससे यह पुष्टि होता है कि अमेजॉन के जरिए इस मोबाइल फोन को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा | जिसके अंतर्गत आपको आइटेल पी55 के साथ itel P55+ स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे |

itel P55 Plus स्मार्टफोन की पूरी स्पेसिफिकेशन

  • 6.6″ 90Hz Display
  • 8GB Extended RAM
  • Unisoc T606
  • 50MP Rear Camera
  • 8MP Front Camera
  • 45W PowerCharge
  • 5,000mAh Battery

डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर आइटेल पी55 प्लस हैंडसेट डिवाइस में आपको 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन लांच होने के बाद कही गई है | यह स्क्रीन एक एचडी प्लस डिस्प्ले पर बना हुआ है जहां आपको पंच होल वाली डिजाइन देखने को मिलेगी | स्क्रीन पर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट आउटपुट का सपोर्ट मिलेगा |

itel P55 Plus: रैम और प्रोसेसर फीचर्स

मोबाइल के अंदर डाटा स्टोर करने के लिए आइटेल के इस नए फोन में 6GB एक्सपेंडेबल रैम के साथ ही 6GB एक्सपेंडेबल रैम का सपोर्ट देखने को मिलेगा | इसके अतिरिक्त मोबाइल में मौजूद 6GB फिजिकल रैम के जरिए आपके पूरे 12GB रैम तक की पावर देखने को मिलेगी |

मोबाइल को प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए इसने इटेल हैंडसेट itel P55+ के अंदर आपको 1.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड की सपोर्ट के साथ ही यूनिसोक टी606 आक्टाकोर प्रोसेसर दमदार प्रोसेसर देखने को मिलेगा | वहीं ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आपको एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट किया जाएगा |

itel P55 Plus: कैमरा और बैटरी फीचर्स

मोबाइल के जरिए फोटोग्राफी करने के लिए आइटेल P55 प्लस स्मार्टफोन के बैक साइड में डबल रियर कैमरा का सपोर्ट दिया गया है | जहां मुक्त कैमरा 50 मेगापिक्सल मेल कैमरा लेंस के साथ ही एक एलइडी फ्लैशलाइट देखने को मिलेगा | मोबाइल के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया गया है |

मोबाइल को लंबी समय तक पावर बैकअप देने के लिए itel P55 Plus स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी लाजवाब कम्युनिकेशन सपोर्ट दिया गया है | इस बैटरी को कम समय में जल्दी चार्ज करने के लिए 45वॉट फास्ट चार्जिंग सुविधा प्रदान की गई है |

महत्वपूर्ण लिंक –  itel P55 Plus 45W PowerCharge Price

itel P55 Plus 45W PowerCharge BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here


मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।