Specifications of Realme P1 Pro 5G : रियलमी कंपनी की ओर से भारतीय ग्राहकों के बीच एक और नया स्मार्टफोन उतरने जा रहा है जिसके संबंधित जानकारी मैंने पहले ही आप लोगों को उपलब्ध करवा दी है | लेकिन रियलमी कंपनी की ओर से पहली बार शुरू हो रही पी-सीरीज के तहत इस स्मार्टफोन के अंतर्गत आपको realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G दो डिवाइस देखने को मिलेगा |
वैसे इन दोनों स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 15 अप्रैल 2024 के दिन आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा | पर कुछ दिन पहले रियलमी पी 15जी स्मार्टफोन से जो कीमत और कुछ अन्य जानकारियां बाहर आ चुकी है |
इस नए स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट के जरिए सेल किया जाएगा | सेल से पहले ही फ्लिपकार्ट पर सेलिंग से जुड़ी हुई कुछ जानकारियां देखने को मिली है |
लीक हुई Realme P1 Pro 5G फोन की कीमत देखें
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए टिप्सटर मुकुल शर्मा नए स्मार्टफोन से जुड़ी हुई जानकारी के साथ realme P1 5G ऑन की जानकारी उपलब्ध कराई है जहां पर उनके द्वारा फ्लिपकार्ट शॉपिंग वेबसाइट पर एक स्क्रीनशॉट के अतीत पिंटू की जानकारी दीजिए |
Looks like the price of the realme P1 5G is out on Flipkart.
— Mukul Sharma (@stufflistings) April 12, 2024
* ₹14,999 for the 4GB/128GB variant
* Flagship level 120Hz AMOLED display
* Phoenix Design,
* MediaTek Dimensity 7050
* 5,000mAh battery
The phones looks cool, and a surprise is coming up for the #stufflistingsarmy… pic.twitter.com/Te06UL2qaE
नीचे उपलब्ध करवाए गए ट्विटर के स्क्रीनशॉट तस्वीर में रियलमी कंपनी के इस न्यू अपकमिंग स्मार्टफोन को 14999 रुपए की कीमत देखी जा सकती है |
जहां आपको 4GB रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की डिटेल दिखाई दे रही है |
फिलहाल रियल में कंपनी की ओर से realme P1 5G इस नए अपकमिंग स्मार्टफोन को ₹15000 से भी सस्ती कीमत पर लांच होने की जानकारी पहले ही देखने को मिल चुकी है |
Specifications of realme P1 pro 5G (सस्पेंस)
स्क्रीन फीचर्स: रियलमी कंपनी के इस न्यू realme P1 5G स्मार्टफोन के अंदर डिस्प्ले फीचर्स के लिए एमोलेड पैनल का सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ इस मोबाइल को लांच किया जाएगा | फिलहाल स्क्रीन साइज लांच होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी |
चिपसेट: बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस नए स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट का सपोर्ट उपलब्ध करवाया जा सकता है | जिसके जरिए आपको गेमिंग खेलने का बेहतर अनुभव मिलेगा | इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 7 लेयर वाला वैपर चैंबर का सपोर्ट दिया जाएगा | जिसके जरिए हीटिंग समस्याओं से बचाया जा सकता है |
रैम और स्टोरेज: रियलमी के इस स्मार्टफोन को सस्ती कीमत पर लॉन्च किया जा रहा है इसलिए इसमें 4GB रैम मेमोरी के साथ ही 128GB की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट देखने को मिलेंगे | लॉन्च के बाद ही पुष्टि हो पाएगा अन्य मॉडल वेरिएंट में क्या होंगे |
बैटरी फीचर्स : Realme P1 5G अपकमिंग स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने के लिए 5000mAh की बैटरी And 45W SUPERVOOC Charge का सपोर्ट उपलब्ध कराया जा सकता है | वही इस मोबाइल फोन को फिनिक्स रेड और पीकॉक ग्रीन कलर विकल्प के साथ उतर जाएगा |
कैमरा फीचर्स: स्मार्टफोन के अंदर फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर ट्रिपल रियल कैमरे का यूनिट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 50-मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ लांच किया जा सकता है |
- लेटेस्ट मोबाइल न्यूज़! TECNO POVA 6 Neo फोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन डिटेल आई सामने
- जल्द दिख सकता है Oppo A60 का तगड़ा फोन! सामने आई एनबीटीसी और SDPPI की नई रिपोर्ट
- जल्द दिखेगा Realme 12X स्मार्टफोन का जलवा! देख स्मार्टफोन की फीचर्स और कीमत
- कौड़िया के भाव में लॉन्च हुआ Vivo T3 5G दमदार स्मार्टफोन! मिलेंगे 50MP कैमरा, 8जीबी रैम जैसे ताबड़तोड़ फीचर्स
- केवल 7,999 रुपये की सस्ती कीमत पर पावरफुल Lava O2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च! जाने को भी
- जल्द दिखेगा देसी ब्रांड का Lava Agni 2S ब्यूटीफुल फोन! लॉन्च से पहले डिजाइन और फीचर्स गूगल प्ले लिस्ट
Important links – Realme P1 Pro 5G Price
Realme P1 pro 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |