JBL Live Beam 3 TWS Earphones : भारतीय बाजारों में JBL ब्रांड का एक और नया JBL Live Beam 3 TWS Earphones को लांच किया गया है | जिसके अंदर नई तकनीक वाली टच स्क्रीन चार्जिंग कैसे को लाया गया है | इस TWS इयरफोन्स को सबसे पहली बार CES 2024 के समझ में देखा गया है |
इस TWS इयरफोंस में 1.45-इंच टच स्क्रीन के सपोर्ट दिए गए हैं | सबसे बेहतरीन फीचर्स के तौर पर इसमें ANC, 10 mm डायनामिक ड्राइवर्स सपोर्ट भी उपलब्ध कराए गए हैं | इसके अलावा इस इयरबड्स डिवाइस में JBL स्पेटियल साउंड, Hi-Res ऑडियो दमदार सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है |
आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए JBL Live Beam 3 price in India की अतिरिक्त इसके ऊपर मिलने वाली अमेजॉन के द्वारा जबरदस्त ऑफर डिस्काउंट के साथ ही इसके अंदर मिलने वाली खूबियों की जानकारी विस्तार से बताने जा रहे हैं |
भारतीय मार्केट में JBL Live Beam 3 की कीमत
JBL कंपनी द्वारा एक न्यूज़ रिपोर्ट में बताया गया है कि JBl Live Beam 3 को भारतीय मार्केट में 24999 रुपए की कीमत पर उतर जाएगा | परंतु आधिकारिक वेबसाइट और Amazon इंडिया की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर इस TWS इयरफोन्स को केवल 13,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है | जहां इस न्यू इयरबड्स को ब्लैक, ब्लू और सिल्वर को कलर विकल्प के साथ बेचा जा रहा है |
लोन से पहले इसके ऊपर मिलने वाली ऑफर डिस्काउंट की बात करें तो तत्काल में अमेजॉन इंडिया की ओर से ₹1000 का डिस्काउंट कूपन भी दिया जा रहा है | इसके अलावा कुछ चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड के द्वारा खरीदारी के अतिरिक्त EMI ट्रांजेक्शन पर 5-10% एक्स्ट्रा कैशबैक हासिल किया जा सकता है |
JBL Live Beam 3 की बेहतरीन खूबियां
JBL Live Beam 3 इयरबड्स में आपको 10 mm डायनेमिक ड्राइवर सपोर्ट देखने को मिलेगा | इसके अध्यक्ष इसमें हाई क्वालिटी ऑडियो आउटपुट मिलने की बात कही गई है | इसके कस्टमाइजेबल स्मार्ट केस काफी शानदार लग रहे हैं |
इसके अलावा JBL के इस बेहतरीन इयरबड्स के जरिए यूजर्स अपने स्मार्टफोन के स्पेटियल साउंड को कंट्रोल और म्यूजिक के साथ एक कॉल मैनेज कर सकते हैं | वहीं इसमें आपको LDAC सपोर्ट के जरिए हाई रंगे रोड की सुविधा मिलती है | तथा कॉलिंग के दौरान ट्रू एडेप्टिव नॉइज कैंसिलेशन सपोर्ट मिलता है |
इस एयरपोर्ट में 6 माइक्रोफोन क्लियर और क्रिस्प कॉल क्वालिटी तगड़े सपोर्ट मिलने की बात कही गई है | बैटरी पावर बैकअप के तौर पर एक सिंगल चार्ज में 48 घंटे तक का म्यूजिक प्ले टाइम मिलने की बात कही गई है | इसके अतिरिक्त ANC ऑन होने के उपरांत इयरबड्स 10 घंटे का बैकअप मिलने की बात कही जा रही है |
इसके अंदर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के जरिए केवल 15 मिनट चार्ज करने पर 4 घंटे का पावर बैकअप मिलने की बात कही जा रही है | आपको वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा |
अन्य फीचर सपोर्ट में JBL Live Beam 3 इस इयरबड्स में आपको ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट दिया गया है | इसके अलावा इयरबड्स JBL Headphones मोबाइल एप्लीकेशन के साथ कंपेटिबल तौर पर बेहतर काम करता है |
साथ ही यूजर्स इस इयरबड्स को EQ सेटिंग्स को कस्टमाइज कर सकते हैं | तथा ऑडियो क्वालिटी के साथ ही वीडियो मोड़ के बीच स्विच करने पर फीचर्स भी मिल रहे हैं |
- 20K रुपए की रेंज में धूम मचा देगा Samsung Galaxy A16 5G तगड़ा फोन! लॉन्च से पहले ग्लोबल कीमत हुई लीक
- 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर में Xiaomi 14 Civi में न्यू फोन! 32+32MP सेल्फी कैमरा क्वालिटी वाले फीचर्स
- 30 घंटे की बैटरी पावर के साथ लॉन्च हुआ ‘Groovers Theta Gaming Earbuds’! केवल Rs 1,999 सस्ती कीमत में
- Bank statement kaise nikale : अपने मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले, जाने सही तरीका?
- Pm awas yojana gramin list 2024 : मोदी सरकार 3.0 में साल 2024 की पी.एम आवास योजना ग्रामीण की नई लिस्ट
- Bank statement kaise nikale : अपने मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले, जाने सही तरीका?
Important links – JBL Live Beam 3 TWS Earphones Price
JBL Live Beam 3 TWS Earphones BUY Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |