“Sponsored Links”

Jug Jugg Jeeyo Review 2022: करण जौहर की यह मूवी काफी मजेदार होने वाली है, अनिल कपूर और कियारा आडवाणी जीत लेंगे आपका दिल !

Jug Jugg Jeeyo Review:- करण जोहर एक काफी जाने-माने फिल्मी निर्माताओं में से एक हैं उनके द्वारा बनाई गई परिवारिक दिल में काफी चर्चित जाती हैं | यह बातें कई बार उन्होंने साबित कर के भी दिखाई है | आज 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो रिलीज होने वाली है | ऐसे में आप पूरे परिवार के साथ नजदीकी सिनेमाघर तक जाकर इस फिल्म का आनंद उठा सकते हैं |

Jug Jugg Jeeyo Review
Jug Jugg Jeeyo Review 2022: करण जौहर की यह मूवी काफी मजेदार होने वाली है, अनिल कपूर और कियारा आडवाणी जीत लेंगे आपका दिल ! 3

करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन द्वारा बनाई गई नई पेशकश कमाल की है इस फिल्म की सबसे अच्छी बात यह है कि यह साफ-सुथरी फिल्मों में से एक है जिसमें आप अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, जैसे स्टार कास्ट के साथ लैस है |

करण जौहर की Jug Jugg Jeeyo Review की कहानी

Jug Jugg Jeeyo Review:- करण जौहर द्वारा बनाई गई फिल्म जुग जुग जियो में देश से बाहर कनाडा में रहने वाले एक दंपत्ति जिसका किरदार वरुण धवन और कियारा आडवाणी ने निभाई है | जिसमें एक दूसरे से तलाक लेना चाहते हैं | वही पति वरुण धवन की बहन की शादी के लिए उन्हें पटियाला आना पड़ता है | उन दोनों का सोचना होता है कि बहन की शादी अच्छे से निकल जाए उसके बाद हम लोग एक दूसरे से तलाक लेंगे | पटियाला आने के पश्चात वरुण धवन को मालूम पड़ता है कि उनके पिता अनिल कपूर, उनकी माता से तलाक लेना चाहते हैं |

Jug Jugg Jeeyo Review, इसके बाद फिल्म मैं क्या होता है कैसे रिश्ते उलझते हैं और कैसे उलझते हैं इसी को लेकर फिल्में फरमाया गया है | फिल्म में यही सब बताया गया है जिसमें आप हंसते-हंसते आपके पेट फूल जाएंगे | फिर फिल्म का इंटरवल हो जाता है | इंटरवल के उपरांत फिल्में में इमोशनल का डोज जारी रहता है | फिल्म के निर्देशक राज मेहता ने फिल्म पर पकड़ अंत तक बनाए रखी है | फिल्में दर्शकों को हंसाते भी है रुलाती भी है और अंत में इमोशनल भी कर जाती है |

एक्टर और उनकी एक्टिंग – Jug Jugg Jeeyo Review

Jug Jugg Jeeyo Review इस फिल्म में अनिल कपूर वरुण धवन के पापा के किरदार में खूब जम रहे हैं वह अपने एक्सप्रेशन से ही लोगों को काफी हंसा दे रहे हैं | फिल्में के परदे पर जैसे ही अनिल कपूर आते हैं लोगों को काफी हंसाते हैं | यह वरुण धवन अपने पत्नी के साथ साथ अपनी माता पिता के तलाक की समस्याओं से काफी परेशान नजर आते हैं |

इस परेशानियों को काफी शानदार तरीके से पेश किया गया है | कियारा आडवाणी आज के दौर की काफी चर्चित एक्ट्रेस में से एक है, लगातार हिट फिल्में भी दे रहे हैं | इस फिल्म में मौजूद अन्य सितारों के अलावा कियारा आडवाणी अलग अंदाज में चमकती है | नीतू कपूर की एक्टिंग देख आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे |

Jug Jugg Jeeyo Review – से जुड़े हुए महत्वपूर्ण लिंक

Gadgets Update Hindi Home Page LinkClick Here
Jug Jugg Jeeyo ReviewClick Here
Jug Jugg Jeeyo Review 2022Click Here
Instagram Joining LinkClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

इसी आर्टिकल से जुड़ी हुई अन्य जानकारी को देखें.....

Leave a Comment

gadgets updates hindi Site Logo

Largest Gadget Update Discovery Site in India

क्या आप ऑनलाइन स्मार्टफोंस खरीदने की योजना बना रहे हैं?, Gadget update Hindi वेबसाइट के जरिए आप बेहतरीन लेटेस्ट गैजेट्स, स्मार्टफोन, लैपटॉप के अतिरिक्त Sarkari_Yojanao की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! जिसके तहत आपको स्मार्टफोन की कीमत, रिव्यू, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कम्पैरिज़न, वीडियो संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी हमारे एक्सपर्ट द्वारा दी जाती है |

Site Links

About Us

Contact Us

Disclaimer

Privacy Policy

WhatsApp Group

Office address

Target Computer Digital Bharat- Nagar Panchayat Khadda, Kushinagar, Uttar Pradesh, Pin-274802, Bharat.