Jug Jugg Jeeyo Review:- करण जोहर एक काफी जाने-माने फिल्मी निर्माताओं में से एक हैं उनके द्वारा बनाई गई परिवारिक दिल में काफी चर्चित जाती हैं | यह बातें कई बार उन्होंने साबित कर के भी दिखाई है | आज 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो रिलीज होने वाली है | ऐसे में आप पूरे परिवार के साथ नजदीकी सिनेमाघर तक जाकर इस फिल्म का आनंद उठा सकते हैं |
करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन द्वारा बनाई गई नई पेशकश कमाल की है इस फिल्म की सबसे अच्छी बात यह है कि यह साफ-सुथरी फिल्मों में से एक है जिसमें आप अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, जैसे स्टार कास्ट के साथ लैस है |
करण जौहर की Jug Jugg Jeeyo Review की कहानी
Jug Jugg Jeeyo Review:- करण जौहर द्वारा बनाई गई फिल्म जुग जुग जियो में देश से बाहर कनाडा में रहने वाले एक दंपत्ति जिसका किरदार वरुण धवन और कियारा आडवाणी ने निभाई है | जिसमें एक दूसरे से तलाक लेना चाहते हैं | वही पति वरुण धवन की बहन की शादी के लिए उन्हें पटियाला आना पड़ता है | उन दोनों का सोचना होता है कि बहन की शादी अच्छे से निकल जाए उसके बाद हम लोग एक दूसरे से तलाक लेंगे | पटियाला आने के पश्चात वरुण धवन को मालूम पड़ता है कि उनके पिता अनिल कपूर, उनकी माता से तलाक लेना चाहते हैं |
Jug Jugg Jeeyo Review, इसके बाद फिल्म मैं क्या होता है कैसे रिश्ते उलझते हैं और कैसे उलझते हैं इसी को लेकर फिल्में फरमाया गया है | फिल्म में यही सब बताया गया है जिसमें आप हंसते-हंसते आपके पेट फूल जाएंगे | फिर फिल्म का इंटरवल हो जाता है | इंटरवल के उपरांत फिल्में में इमोशनल का डोज जारी रहता है | फिल्म के निर्देशक राज मेहता ने फिल्म पर पकड़ अंत तक बनाए रखी है | फिल्में दर्शकों को हंसाते भी है रुलाती भी है और अंत में इमोशनल भी कर जाती है |
एक्टर और उनकी एक्टिंग – Jug Jugg Jeeyo Review
Jug Jugg Jeeyo Review इस फिल्म में अनिल कपूर वरुण धवन के पापा के किरदार में खूब जम रहे हैं वह अपने एक्सप्रेशन से ही लोगों को काफी हंसा दे रहे हैं | फिल्में के परदे पर जैसे ही अनिल कपूर आते हैं लोगों को काफी हंसाते हैं | यह वरुण धवन अपने पत्नी के साथ साथ अपनी माता पिता के तलाक की समस्याओं से काफी परेशान नजर आते हैं |
इस परेशानियों को काफी शानदार तरीके से पेश किया गया है | कियारा आडवाणी आज के दौर की काफी चर्चित एक्ट्रेस में से एक है, लगातार हिट फिल्में भी दे रहे हैं | इस फिल्म में मौजूद अन्य सितारों के अलावा कियारा आडवाणी अलग अंदाज में चमकती है | नीतू कपूर की एक्टिंग देख आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे |
Jug Jugg Jeeyo Review – से जुड़े हुए महत्वपूर्ण लिंक
Gadgets Update Hindi Home Page Link | Click Here |
Jug Jugg Jeeyo Review | Click Here |
Jug Jugg Jeeyo Review 2022 | Click Here |
Instagram Joining Link | Click Here |
- ऐसे करें चुटकियों में अपना ITR दाखिल, जाने पूरी प्रक्रिया सिर्फ 5 मिनट में
- आ गया नया तरीका,घर बैठे बिना किसी दस्तावेज के आधार कार्ड में सुधार करें
- Up Anganwadi Vacancy 2022: 53000 पदों पर सीधी भर्ती
- फ्री सिलाई मशीन योजना, 50 हजार महिलाओं को सरकार से मिलेगी फ्री सिलाई मशीन
- SBI Kiosk बैंक मित्र ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर, कमाए घर बैठे लाखों रुपए
- अमेज़न से बिल्कुल मुफ्त में शॉपिंग क्रेडिट कार्ड
- Jug Jugg Jeeyo Review