“Sponsored Links”

UP Board marksheet correction Online 2024 : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं मार्कशीट में संशोधन कराने के आसान तरीके जाने?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP Board marksheet correction Online 2024:- आज के इस आर्टिकल के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के बैनरतले अगर आपने भी यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षाएं उत्तीर्ण की है | परंतु किसी कारण बस आपके यूपी बोर्ड मार्कशीट में आपके नाम आपके पिता का नाम, आप के माता जी का नाम, तथा आपका जन्म तिथि संबंधित जैसे व्यक्तिगत जानकारी गलत हो गए हैं, तो यहां घबराने की आवश्यकता नहीं है, यहां कुछ साधारण से उपाय का पालन करके आप आसानी से अपने यूपी बोर्ड मार्कशीट में कर बैठे ही करेक्शन करा सकते हैं |

Up Board Marksheet Correction Online 2024 : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं मार्कशीट में संशोधन कराने के आसान तरीके जाने?

क्योंकि यहां पर कुछ ही लोग ऐसे होंगे जिनके यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मार्कशीट में सभी जानकारियां सही-सही होंगे | फिर भी कई ऐसे छात्र-छात्राएं भी 10वीं 12वीं के मार्केट में व्यक्तिगत जानकारियां गलत दर्ज हो जाती हैं चाहे वह गलती किसी और का भी क्यों ना हो | तो यहां आज के इस लेख के माध्यम से अपने UP Board marksheet correction Online 2024 कैसे करेंगे संबंधित जानकारियां को विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं |

Contents

“Sponsored Links”

UP Board marksheet correction Online 2024 करने के कितने उपाय हैं?

UP Board marksheet correction Online 2024:- पहले के जमाने में यूपी बोर्ड का मार्कशीट में किसी भी तरह का संशोधन कराना बड़ा ही मुश्किल कार्य होता था लेकिन आज के इस कंप्यूटर युग में यूपी बोर्ड मार्कशीट में नाम तथा जन्मतिथि जैसी जानकारियां संशोधन कराना आसान हो गया है | पहले की दौड़ में सभी कार्यभार मिनिमल रूप से जाते थे,

इसलिए इस पर काफी समय लगते थे लेकिन अब धीरे-धीरे सभी कार्य यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित कराया जा रहा है | जिससे कार्यों को करने में आसानी हुई है | पहले के जमाने में रिजल्ट न्यूज़ पेपर के माध्यम से जारी की जाती थी | लेकिन आज के दौर में इंटरनेट के माध्यम से कुछ ही क्षणों में रिजल्ट जारी कर दी जाते हैं |

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं मार्कशीट संशोधन करने की प्रक्रिया जाने?

UP Board marksheet correction Online 2024:- ऐसे अभ्यार्थी जिनके 10वीं तथा 12वीं के मार्कशीट में अगर किसी भी तरह का संशोधन कराना है, तो आपको सर्वप्रथम एक प्रार्थना पत्र अपने प्रधानाचार्य को देना होता है | 10वीं मार्कशीट संशोधन करने के संबंध में प्रार्थना पत्र तथा आवश्यक दस्तावेज को प्रधानाचार्य द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक के पास जमा किया जाता है,

जिसे वहां से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज, उत्तर प्रदेश को प्रेषित किया जाता है | उसके पश्चात आप की मार्कशीट में संशोधन की प्रक्रिया पूर्ण होती है | उसके उपरांत विद्यालय से ही सचिव के डिजिटल सिग्नेचर वाली यूपी बोर्ड मार्कशीट के प्रति हासिल कर सकते हैं |

यूपी बोर्ड मार्कशीट संशोधन कराने हेतु आवश्यक दस्तावेज?

up board marksheet correction Online, यूपी बोर्ड दसवीं बारहवीं की मार्कशीट में किसी भी तरह का संशोधन करने से पहले अभ्यर्थियों को नीचे बताए गए निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने की क्षमता होती है:-

  • छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा हस्ताक्षरित किए हुए प्रार्थना पत्र
  • District District School Inspector -DIOS द्वारा प्रति हस्ताक्षरित स्थानांतरण प्रमाण पत्र
  • ऐसे व्यक्ति जिनकी यूपी बोर्ड मार्कशीट में अपूर्व अथवा अनुपस्थिति दर्शाए जाने की स्थिति में उपस्थिति रहने का प्रमाण तथा उपस्थितिपत्रक का विवरण प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित किए गए दस्तावेज |
  • अभ्यर्थियों का कक्षा 9वी अथवा 12वीं के पंजीकरण कार्ड की फोटो कॉपी
  • छात्र छात्राओं का पहचान पत्र जिसमें शामिल हो सकता है आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र या कोई भी अन्य फोटो पहचान पत्र
  • यूपी बोर्ड मार्कशीट में नाम एवं जन्मतिथि संशोधन कराए जाने की स्थिति में सही प्रविष्टियों के संबंधित अभ्यार्थियों को हलफनामा (AFFIDAVIT) प्रस्तुत करना होगा |
  • माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा प्रस्तुत किए गए त्रुटिपूर्ण 10वीं 12वीं के मार्कशीट, प्रमाण पत्र को संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करने के बाद सत्यापित प्रमाण पत्र के दस्तावेज प्रस्तुत करना होता है |
  • up board marksheet correction Online 2024

UP Board marksheet correction online disposal deadline

up board marksheet correction Online:- ऐसे अभ्यर्थी जिनके यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का मार्कशीट किसी भी कारणवश से गलत हो गया है वह अगर अपने मार्केट का संशोधन करना चाहते हैं तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत अन्य किसी सेवाओं के संबंधित सहायता प्राप्त करने में कितने दिनों का समय-सारणी बनाई गई है | जिसके संबंधित सभी जानकारी आपको नीचे उपलब्ध हो जाएगी देखें :-

Up Board Marksheet Correction Online Disposal Deadline

How to do UP Board 10th 12th Marksheet correction Online

up board marksheet correction Online:- ऐसे अभ्यर्थी जो अपने यूपी बोर्ड मार्कशीट में किसी भी तरह का व्यक्तिगत जानकारी गलत हो जाने की स्थिति में संशोधन कराने की सोच रहे हैं | UP Board Marksheet Revision करने के तीन सुविधाएं उपलब्ध है | बाकी के दो चरण के संबंधी जानकारी नीचे मौजूद है, फिलहाल आप कैसे घर बैठे UP Board 10th 12th Marksheet correction Online करेंगे संबंध जानकारी नीचे चरणबद्ध तरीके से आपके साथ साझा की गई है देखें:-

मार्कशीट संशोधन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – @janhit.upmsp.edu.in

  • सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं को up board marksheet correction Online करने के लिए अधिकारी https://janhit.upmsp.edu.in/ साइट पर जाना होगा |
  • छात्रों को बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल पर अपना एक “पंजीकरण फॉर्म” बनाना पड़ता है, न्यू अकाउंट बनाने हेतु दिए हुए https://janhit.upmsp.edu.in/JanhitGuranteeActRegistration.aspx लिंक पर क्लिक करके जाएं |
Gadgetsupdateshindi
  • यहां अभ्यार्थियों को अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी दिए हुए बॉक्स में दर्ज करना होता है, तत्पश्चात सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज किए गए ईमेल आईडी पर एक वन टाइम पासवर्ड जाएगा |
How To Do Up Board 10Th 12Th Marksheet Correction Online Verify Otp
  • जिस दिए हुए बॉक्स में दर्ज करना होगा तथा वेरीफाई OTP विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • अब अभ्यर्थियों को जनहित गारंटी अधिनियम 2011 के अंतर्गत UPMSP Portal में अकाउंट बनाने के संबंधित व्यक्तिगत जानकारी दिए हुए फॉर्म में मांगी जाएगी |
Up Board Mark Sheet Download Correction Online 10Th And 12Th 2
  • जहां आपका नाम, पिता का नाम, आधार नंबर, पता, पोस्ट ऑफिस, पुलिस स्टेशन का नाम, जनपद, पिन कोड, अभ्यार्थी का राज्य संबंधी जानकारी भरकर सेव रजिस्ट्रेशन विकल्प का चयन करें |
  • अभ्यार्थियों को अपने द्वारा बनाए गए यूजर पासवर्ड की मदद से upmsp जनहित पोर्टल में लॉगिन करना होगा |
  • अभ्यार्थियों के सामने कुल 10 विभिन्न सेवाएं स्क्रीन पर दिखाई देंगी |
Up Board Mark Sheet Download Correction Online 10Th And 12Th
  • जिनमें से आप को संशोधित प्रमाण पत्र जारी करने हेतु विकल्प का चयन करना होगा |
  • आपके द्वारा चुने गए विकल्पों के संबंधित आवश्यक दस्तावेज अभ्यार्थियों को अपलोड करने होंगे |
  • तत्पश्चात अगले क्रम में अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि- आपके जिले का नाम, विद्यालय का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, यूपी बोर्ड मार्कशीट अनुक्रमांक, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पोस्ट ऑफिस, जैसी जानकारियां भरकर सेव न्यू रिक्वेस्ट विकल्प का चयन करना होगा |
  • इस क्रम के अगले चरण में विद्यार्थियों को संबंधित पेज को 40 केवी की फाइल में अपलोड करना होता है |
  • ऊपर बताए गए इस प्रक्रिया को अपनाकर कोई भी छात्र अपने यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की मार्कशीट में घर बैठे ही संशोधन जैसी up board marksheet correction Online प्रक्रिया कर सकता है |
  • इसके संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल हेतु सुझाव हो तो आपने चेक कमेंट करके जरूर बताएं |

UP board marksheet correction Online from regional office of UP board

10th marksheet correction from regional office of UP board:- यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय से 10th मार्कशीट करेक्शन कराने हेतु संबंधित जानकारी नीचे उपलब्ध है या आप अधिकारी पोर्टल के ही माध्यम से यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर अपने 10वीं परीक्षा या 12वीं परीक्षा उत्तरी करने के संबंधित जानकारी में संशोधन करवाने हेतु बोर्ड के परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज साथ ले जा सकते हैं |

up board marksheet correction Online, जहां अलग से काउंटर बना होगा वहां जाकर अभ्यार्थी को एक प्रार्थना पत्र लिखकर संबंधित मार्कशीट में त्रुटि जैसी जानकारी तथा आवश्यक दस्तावेज जमा करना होता है | एक निश्चित अवधि के उपरांत मानसिक प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आपके दिए हुए पते पर भेज दी जाती है |

Second copy of UP board marksheet प्राप्त करने हेतु जानकारी

ऐसे व्यक्ति जो Second copy of UP Board’s 10th and 12th marksheet प्राप्त करना चाहते हैं | उन्हें विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित आवेदन पत्र तथा ₹100 का भुगतान ट्रेजरी चालान उत्तर प्रदेश राज्य कोष में जमा करना होता है | इसके अलावा संबंधित बकाया शुल्क जमा होना अनिवार्य है तथा परीक्षा का पहचान पत्र आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र की फोटो कॉपी साथ में देना अनिवार्य होता है तत्पश्चात यूपी बोर्ड मार्कशीट की दूसरी कॉपी उपलब्ध कराई जाती है |

up board marksheet correction Online 2024 – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Gadgets Update Hindi Home Page LinkClick Here
up board marksheet correction Online 2024Click Here
up board marksheet correction Online 2024Click Here
Instagram Joining LinkClick Here
telegram webClick Here

FAQ : UP Board marksheet correction Online 2024

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं मार्कशीट में नाम तथा जन्म तिथि संशोधन कैसे करें?

यूपी बोर्ड मार्कशीट में संशोधन कराने के संबंधित सभी प्रक्रियाएं इसी पोस्ट में उपलब्ध करा दी गई है देखें |

UP Board marksheet correction Online 2024 कैसे कराएं?

UP Board marksheet correction Online 2024, यूपी बोर्ड मार्कशीट में संशोधन कराने के लिए सर्वप्रथम अभ्यर्थियों को माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होता है जिसके संबंधित सभी जानकारी इस लेख में उपलब्ध है देखें |

यूपी बोर्ड मार्कशीट की सेकंड कॉपी कैसे प्राप्त करें?

up board marksheet correction Online:- ऐसे थे जिनके यूपी बोर्ड मार्कशीट का या अंक पत्र गुम हो गया है अपना मार्कशीट प्राप्त करने हेतु संबंधित पोस्ट में देख ले |

3 वर्ष होने पर यूपी बोर्ड मार्कशीट में नाम जन्म तिथि कैसे सही कराएं?

ऐसे अभ्यर्थी जिनके 3 वर्ष हो चुके हैं तथा उनके यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की मार्कशीट में कुछ त्रुटि हो गई है, तो उन्हें ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन के माध्यम से संशोधन प्रक्रिया करानी होती है |


मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

8 thoughts on “UP Board marksheet correction Online 2024 : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं मार्कशीट में संशोधन कराने के आसान तरीके जाने?”

  1. “Sponsored Links”
  2. Sir mere registration me caste badal gai hai I am a General Category Student but mere registration me OBC ho gya hai kaise thik hoga sir abhi exam bhi nhi hua hai lekin correction ki date khatam ho gai hai

    Reply
  3. Intermediate ki marksheet me photo correction karana hai galat lag gayi hai but abhi exam nahi huva hai to photo correction karan hai kaise hoga

    Reply
  4. Sir kya up board ki matksheet mai full name change karwa saktey hai…sabhi documents mai name thik hai ushko change karkey new name karwana hai

    Reply
  5. ऑनलाइन fill करने के बाद हमे correct Marksheet केसे मिलेगी वो कहा से प्राप्त करें,।

    Reply

Leave a Comment