Latest Budget Smartphone Infinix Smart 8: अगर आपके भी पास पैसों की कमी है और एक बढ़िया सा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए अब ऐसे ही स्मार्टफोन की बात करने जा रहे हैं जो आपके बजट रेंज में ही एप्पल जैसा शानदार चकाचक फीचर्स मिलने वाला है | ऐसे में आपको सस्ती कीमत में कम से कम 6000 से ₹7000 रुपए के अंदर में यह स्मार्टफोन देखने को मिलेगा | इसके अंदर का कई खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे |
इसके लिए अब आपको इंफिनिक्स ब्रांड का मार्केट में लॉन्च हुआ एक नया स्मार्टफोन जिसका नाम Infinix Smart 8 है, इसे आपको अपने फेवरिट लिस्ट में शामिल करना होगा | इसे फ़िलहाल नाईजीरिया के मोबाइल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है इसे जल्द ही भारत में उतरने की तैयारी चल रही है |
जाने क्या है Infinix Smart 8 HD मोबाइल की कीमत
इंफिनिक्स कंपनी की ओर से अधिकांश संख्या में सस्ती कीमत पर स्मार्टफोन लॉन्च किए जाते हैं जो कम पैसे में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना चाहते हैं उनके लिए काफी फायदेमंद का सौदा होता है |
इसलिए कंपनी द्वारा इस मोबाइल फोन को ₹7000 से भी कम की कीमत में लॉन्च किया गया है | इसमें आपको तीन कलर विकल्प देखने को मिलेंगे | जहां आपको टिम्बर ब्लैक, शाइनी गोल्ड और क्रिस्टल ग्रीन जैसे विकल्प देखने को मिल जाते हैं |
क्या मिलेंगे Infinix Smart 8 स्मार्टफोन के फीचर्स
- 6.6″ 90hz display with magic ring
- Mediatek helio G36
- 50MP main camera
- 8MP Front
- 5000mAh battery
- Side mounted fingerprint scanner
- Speckers with DTS processing
- 4GB Ram, 64GB Storage
अगर हम आसान और कम शब्दों में स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो Infinix कंपनी के इस नए हैंडसेट में आपको 6.6-इंच डिस्प्ले स्क्रीन का सपोर्ट देखने को मिलेगा जहां आपको स्क्रीन पर ही 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है | इसके अतिरिक्त आपको 500nits ब्राइटनेस का सपोर्ट भी मिलता है | वही मोबाइल के केंद्र पर पांच हो नॉच के अंदर फ्रंट सेल्फी ले कैमरा दिया गया है |
वही इंफिनिक्स कंपनी ने दावा किया है कि इंफिनिक्स स्मार्ट 8 HD अपने सेगमेंट में 90Hz पंच-होल डिस्प्ले लॉन्च करने वाला पहला स्मार्टफोन बन गया है | सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर इस मोबाइल फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट दिया गया है |
Latest Budget Smartphone Infinix Smart 8 – फोटोग्राफी के लिए इस ग्लोबल वेरिएंट हैंडसेट डिवाइस में आपको 13MP मुख्य कैमरा लेंस देखने को मिलता है | वहीं भारतीय वेरिएंट मॉडल में आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है |
फिलहाल कंपनी द्वारा इस मोबाइल फोन को इंडियन मोबाइल मार्केट में कब तक लांच किया जाएगा अब तक कोई भी स्पष्ट जानकारी बाहर नहीं आई है | वही हिंदुस्तान में लांच होने के बाद इसके इंडियन मॉडल में स्पेसिफिकेशन में कुछ बदलाव होगा या नहीं अभी कंफर्म नहीं हो रहा है |
लिंक – Latest Budget Smartphone Infinix Smart 8 Price
Latest Budget Smartphone Infinix Smart 8 Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- देश में जल्द देगा दस्तक POCO X6 Neo तगड़ा स्मार्टफोन! BIS जारी हुई स्मार्टफोन की फीचर्स और धांसू स्पेसिफिकेशन
- लूटलो सिर्फ 6499 की कीमत पर MOTOROLA का तगड़ा 8GB रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन,
- Vivo ने मचाया मार्केट में घमासान! 12GB रैम, 6,000mAh बैटरी वाला शानदार फोन हुआ लॉन्च! कम कीमत में फीचर्स ने चौकाया
- Samsung के इस नए Samsung Galaxy A15 5G स्मार्टफोन को मात्र 19 हजार रुपए में हुआ लॉन्च! जानें फीचर्स
- मात्र ₹8 हजार रुपए में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मेमोरी वाला इंडिया का शानदार स्मार्टफोन