POCO X6 Neo launch soon: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO द्वारा भारतीय मोबाइल बाजारों के अतिरिक्त ग्लोबल मार्केट में एक और धमाकेदार एंट्री लेने की तैयारी कर रहा है | जहां पोको ने अपने प्रोडक्ट लिस्ट में विस्तार करते हुए एक और नई POCO X6 Neo अपकमिंग स्माटफोन मार्केट में लाने की योजना बना रही है इसके संबंध कुछ प्रमुख जानकारियां सामने आई है | अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एंट्री लेवल का हैंडसेट डिवाइस जल्द ही भारत में कुछ महीनो के अंतर लॉन्च किया जा सकता है |
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और BIS के जरिए सामने आए स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स डिटेल के अलावा लिस्टिंग में बताई गई अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी इसके बारे में हम इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए आपको पूरी डिटेल विस्तारपुर देने जा रहे हैं |
POCO X6 Neo बीआईएस की रिपोर्ट
पोको ब्रांड का यह न्यू अपकमिंग हैंडसेट POCO X6 Series डिवाइस का नाम के साथ आने की उम्मीद है जिसके तहत आपको Poco X6 Neo यह मॉडल देखने को मिलेंगे |
- फिलहाल भारतीय मानक ब्यूरो की साइट पर POCO X6 Neo स्मार्टफोन को 12FRAFDI मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है |
- किसी मॉडल नंबर के साथ में ही चीन के घरेलू मार्केट में Redmi Note 13R Pro मॉडल नंबर 2311FRAFDC लॉन्च हुए स्मार्टफोन से खूब मिलता है |
- इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि Poco X6 Neo अपने ही सब ब्रांड के फोन Redmi Note 13R Pro का ही रिब्रांड मॉडल स्मार्टफोन वजन हो सकता है |
- वही बीआईएस लिस्टिंग के आधिकारिक पोर्टल पर मोबाइल को लेकर अभी कोई जानकारी स्पष्ट नहीं हो पा रही है |
Redmi Note 13R Pro के स्पेसिफिकेशंस
फिलहाल लिस्ट की गई साइट के अनुसार Redmi Note 13R Pro स्मार्टफोन जो घरेलू मार्केट में उतर गया है उसका भी मॉडल नंबर Poco X6 Neo स्मार्टफोन जो की आने वाला है मैच कर रहा है इसलिए नीचे आप लोगों को स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी दे रहा हूं |
डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर Redmi Note 13R Pro में 6.67 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले ऑफर किया गया है जिसमें आपको ओएलईडी पैनल और 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ में 2400 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन का सपोर्ट ऑफर किया गया है |
बेहतर परफॉर्मेंस हेतु इस मोबाइल फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर इस मोबाइल फोन में आपको एंड्रॉयड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा |
रैम और इंटरनल स्टोरेज के तौर पर इस मोबाइल फोन में आपको 2GB LPDDR4x रैम +256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के बेहतरीन ऑप्शन उपलब्ध कराए गए हैं | जिसके जरिए आपको शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा |
POCO X6 Neo कैमरा क्वालिटी
स्मार्टफोन के बैक पैनल पर आपको डबल कैमरा का सपोर्ट देखने को मिल जाता है जिसमें आपको 108 मेगापिक्सल मुक्त प्राइमरी लेंस जो की 3X इन-जूम फीचर्स के साथ आता है वही दो मेगापिक्सल का एक डेप्थ लेंस कैमरा दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस मोबाइल फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा ऑफर किया गया है |
पावर बैकअप और अन्य फीचर्स
POCO X6 Neo स्मार्टफोन के अंदर पावर बैकअप देने के लिए 5,000एमएएच बैटरी एक बड़ी और तगड़ी बैटरी ऑफर की गई है जिसे चार्ज करने के लिए 33वॉट फास्ट चार्जिंग किसी सुविधा उपलब्ध कराई गई है अन्य फीचर्स की बात करें तो Redmi Note 13R Pro मोबाइल फोन में आपको डबल सिम 5G सपोर्ट और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं |
महत्वपूर्ण लिंक – POCO X6 Neo Price
POCO X6 Neo Smartphone Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp channels | Click Here |
Click Here |
- लूटलो सिर्फ 6499 की कीमत पर MOTOROLA का तगड़ा 8GB रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन,
- अरे वाह! Oppo ब्रांड के स्मार्टफोन पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, दमदार कैमरा क्वालिटी सिर्फ इतनी कीमत में
- इसी महीने आएगी 12GB रैम और तगड़ा स्टोरेज वाला Vivo Y100i स्मार्टफोन! फीचर्स और कीमत उड़ा देंगे होश
- Realme का Narzo N55 Smartphone, 12 अप्रैल को होगा इंडिया में लॉन्च,
- Realme ने लांच किया GT3, मिल रहा है 240W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से सिर्फ 30 सेकंड चार्ज में 2 घंटे करें बात,
- Motorola का धमाकेदार एंट्री, 12GB रैम, 60MP सेल्फी कैमरा, स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ नया मोटो
- सैमसंग को मुंह के बल गिराने आया Oppo का 64MP का धांसू कैमरा के साथ पहाड़ जैसी बैटरी वाली 5G स्मार्टफोन