Samsung Galaxy A15 5G launched : अगर आप भी एक सैमसंग का ही स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट केवल ₹20000 तक ही अपलोड कर सकता है तो सैमसंग कंपनी के तरफ से आने वाला ए-सीरीज का यह 5G सपोर्ट स्मार्टफोन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित हो सकता है | इस हैंडसेट डिवाइस को भारतीय मोबाइल मार्केट में Samsung Galaxy A15 5G नाम के साथ लांच किया गया है जिसके लिए आपको सिर्फ 19499 खर्च करने पड़ेंगे |

इस शानदार स्मार्टफोन के अंदर आपको 6.5 इंच बड़ा टच स्क्रीन डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है | पावर बैकअप हेतु आपको 5000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा का लाजवाब सपोर्ट मिल रहा है | गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम तारीख के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए Samsung Galaxy A15 5G स्मार्टफोन की कीमत और इसके अंदर मिलने वाले कई लाजवाब प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी आप तक पहुंचाई जा रही है इस आर्टिकल पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ लें |
क्या Samsung Galaxy A15 5G होंगे कीमत
सैमसंग कंपनी की ओर से बजट रेंज में आने वाला यह मॉडल स्मार्टफोन जिसके अंदर आपको दो मेमोरी वेरिएंट देखने को मिलेंगे | जहां आपको Samsung Galaxy A15 5G के अंतर्गत 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल मॉडल वेरिएंट के लिए आपको 19499 रुपए देने होंगे | वहीं इसके टॉप मॉडल वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए 22,499 रुपये की शुरुआती मूल्य अदा करने होंगे |
जाने Samsung Galaxy A15 5G स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन
- 6.5″ FHD+ 90Hz display
- 50MP+5MP+2MP rear, 13MP front ????
- Dimensity 6100+
- 4/6GB RAM, up to 128GB + 1TB
- Massive 5000mAh battery, 25W charging ⚡
- Running on Android 13
Samsung Galaxy A15 5G : डिस्प्ले फीचर्स
सैमसंग कंपनी के इस नए मिड बजट रेंज 5G सपोर्टेड स्मार्टफोन के अंदर डिस्प्ले फीचर्स के लिए 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस इंफिनिटी यू नॉच सपोर्ट वाला शानदार टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है | जहां आपको रिफ्रेश रेट के लिए 90Hz सपोर्ट और 800निट्स पीक ब्राइटनेस का दमदार सपोर्ट दिया गया है |
Samsung Galaxy A15 5G: चिपसेट और रैम फीचर्स
मोबाइल के अंदर बेहतरीन परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने हेतु डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट उपलब्ध कराया गया है | जहां आपको ऑक्टा कोर 2.2 गीगाहर्टज का सपोर्ट देखने को मिलेगा | इस नए के सेट प्रोसेसर के जरिए आपको गेमिंग के साथ-साथ अन्य सर्विस के लिए बेहतर एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा | मोबाइल में आपको 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ही 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी का सपोर्ट देखने को मिलेगा |
Samsung Galaxy A15 5G: कैमरा और बैटरी फीचर्स
लाजवाब फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A15 5G इस न्यू स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल लेयर कैमरा का सेटअप दिया गया है | जहां आपको 50 एमपी का मुख्य प्राइमरी लेंस और 5 एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13 एमपी का फ्रंट सेल्फी कैमरा ऑफर किया गया है |
पावर बैकअप है तो इस मोबाइल फोन में आपको Samsung Galaxy A15 5G में लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी का उपयोग देखने को मिलेगा | जिसे फास्ट चार्ज करने के लिए 25 वाट की सुपर फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी जा रही है | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एंड्राइड 13 आधारित वन यूआई का सपोर्ट दिया गया है | मोबाइल में आपको डबल सिम 5G सपोर्ट के साथ ही साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा |
Samsung Galaxy A25 and A15 India variant price
- 8GB -128GB ???? ₹26,999 INR
- 8GB -256GB ???? ₹29,999 INR
#Samsung Galaxy A15 5G's price and key specs disclosed through online listinghttps://t.co/WtxXy6i81E pic.twitter.com/OIzRqiiXor
— Target is Possible (@TargetPossible) December 26, 2023
महत्वपूर्ण लिंक – Samsung Galaxy A15 5G Price
Samsung Galaxy A15 5G Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- देश में जल्द देगा दस्तक POCO X6 Neo तगड़ा स्मार्टफोन! BIS जारी हुई स्मार्टफोन की फीचर्स और धांसू स्पेसिफिकेशन
- लूटलो सिर्फ 6499 की कीमत पर MOTOROLA का तगड़ा 8GB रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन,
- अरे वाह! Oppo ब्रांड के स्मार्टफोन पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, दमदार कैमरा क्वालिटी सिर्फ इतनी कीमत में
- इसी महीने आएगी 12GB रैम और तगड़ा स्टोरेज वाला Vivo Y100i स्मार्टफोन! फीचर्स और कीमत उड़ा देंगे होश
- Realme का Narzo N55 Smartphone, 12 अप्रैल को होगा इंडिया में लॉन्च,
- Realme ने लांच किया GT3, मिल रहा है 240W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से सिर्फ 30 सेकंड चार्ज में 2 घंटे करें बात,