Lava Yuva 3 Pro launch Tarikh : भारतीय मोबाइल स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा द्वारा इसी वर्ष की शुरुआती दिनों में Lava Yuva 2 Pro स्मार्टफोन को उतारा गया था जिसकी कीमत सिर्फ 7999 रुपए रखी गई थी | अब इस वर्ष के आखिरी महीने में ब्रांड द्वारा विदाई के तौर पर युवा सीरीज के अंतर्गत एक और नए Lava Yuva 3 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है |
जहां कंपनी द्वारा यह अनाउंस किया गया है कि LAVA युवा 3 प्रो स्माटफोन को इसी महीने के 14 तारीख को लांच किया जाएगा यानी 14 दिसंबर को इसकी आधिकारिक लांचिंग की जाएगी | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम लावा के इस न्यू हैंडसेट के अंदर मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स के साथ इसकी कीमत की पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |
Lava Yuva 3 Pro मोबाइल की लॉन्चिंग तारीख
लावा युवा 3 प्रो हैंडसेट डिवाइस को कंपनी द्वारा 14 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर उतर जाएगा | इसके संबंध लव ब्रांड द्वारा एक टीचर वाला वीडियो भी शेयर किया गया है | लॉन्चिंग के वक्त इस वर्चुअल इवेंट के जरिए मार्केट में लाया जाएगा | फिलहाल स्मार्टफोन के संबंधित जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अतिरिक्त यूट्यूब चैनल के जरिए आप लाइव देख सकेंगे | नीचे के लाइन में आपको Lava Yuva 3 Pro की स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही आपको ऑफर सेल और प्रिंस की पूरी जानकारी दी गई है |
Lava Yuva 3 Pro लॉन्च से पहले लीक हुई प्राइस डिटेल
कुछ खबरों की माने तो स्मार्टफोन से जुड़ी हुई कीमत बाहर आ चुकी है जहां Lava Yuva 3 Pro स्मार्टफोन के लिए आपको लगभग 10999 रुपए के साथ इस मोबाइल फोन को लांच किया जा सकता है | जहां आपको 8GB रैम के साथ 128 बीबी की इंटरनल वेरिएंट की कीमत की जानकारी उपलब्ध कराई गई है | फिलहाल मोबाइल की सही कीमत और अन्य फीचर्स की जानकारी आपको 14 दिसंबर के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा |
#Lava_Yuva_3_Pro is launching in India on 14 December, 2023 pic.twitter.com/v7Z6ZoxZgr
— Target is Possible (@TargetPossible) December 12, 2023
Lava Yuva 3 Pro मोबाइल की स्पेसिफिकेशन डिटेल
अगर हम डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो लावा युवा 3 प्रो को 6.5 इंच की एचडी+ सपोर्ट वाली टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जिसके अंदर आपको पंच होल स्टाइल वाली स्क्रीन के साथ 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट फीचर्स देखने को मिल सकता है |
प्रीमियम वाले परफॉर्मेंस प्रदान करने हेतु Lava Yuva 3 Pro मोबाइल फोन में आपको यूनिसोक टी616 चिपसेट का उपयोग किया जा सकता है उम्मीद लगाई जा रही है कि इस मोबाइल फोन में एंड्रॉयड 13 का पूरे एडिशन सपोर्ट देखने को मिल सकता है |
लावा मोबाइल में रैम और इंटरनल स्टोरेज के तौर पर आपको 8GB वर्चुअल रैम तकनीक के सपोर्ट दिए जा सकते हैं | इसके अलावा 8GB फिजिकल रैम की सुविधा मिलेगी | इन दोनों तकनीक को मिलाकर पूरे आपको 16GB रैम की ताकत देखने को मिल सकता है |
Lava Yuva 3 Pro 4G Expected specs
- ????6.5″ HD+ display, 90Hz
- ????Unisoc T606 chipset
- 8GB RAM (up to 16GB virtually)????
- 128GB storage
- ????Android 13
- ????50MP main camera, ????????8MP front camera
- ????5,000mAh battery, 18W charging⚡️
- Side-mounted fingerprint sensor
Leaked price: under Rs. 10,999
Lava Yuva 3 Pro कैमरा फीचर्स
देसी मोबाइल के जरिए फोटोग्राफी करने के लिए लावा युवा 3 प्रो स्मार्टफोन के बैक पैनल पर आपको 50 मेगापिक्सल रियल कैमरा सेंसर का सपोर्ट देखने को मिल सकता है वही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए आपको आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर किया जा सकता है |
बैटरी फीचर्स
स्मार्टफोन को लंबे समय तक चलने के लिए पावर बैकअप हेतु आपको 5,000एमएएच बैटरी बैटरी फीचर्स उपलब्ध कराया जा सकता है | वही स्मार्टफोन को फास्ट तरीके से चार्ज करने के लिए आपको 18 वाट की फास्ट चार्जिंग तकनीक की सुविधा मिल सकती है |
Get ready to explore the Gold Standard!
— Lava Mobiles (@LavaMobile) December 11, 2023
Yuva 3 Pro | Launching – 14th Dec#Yuva3Pro #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/WQwI9M9lo9
महत्वपूर्ण लिंक – Lava Yuva 3 Pro Price
Lava Yuva 3 Pro Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp channels | Click Here |
Click Here |
- सस्ते 5G फोन लिस्ट में शामिल होगा Tecno ब्रांड का तगड़ा फीचर्स स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले लिस्ट हुई डिटेल
- जल्द ही मार्केट में दिखेगा Xiaomi 14 Pro धांसू फोन! लॉन्च से पहले लीक हुई डिजाइन और फीचर्स
- 16GB RAM और 2 Screen के साथ 4 Camera वाला तगड़ा स्मार्टफोन हुआ लॉन्च! फीचर्स देख लेंगे मजे
- गरीबों की पहली पसंद बनी Vivo का 5G स्मार्टफोन! तगड़ी बैटरी और लाजवाब कैमरा ने बदली ग्राहकों की किस्मत
- Nokia ने पेश किया नए अवतार में चमत्कारी फोन, डबल डिस्प्ले के जाने बेहतरीन फीचर्स और कीमत
- 16GB RAM & 512GB दमदार फीचर के साथ iQOO Smartphone होगा लॉन्च!
- OnePlus का न्यू एडिशन स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP कैमरा और 16GB RAM, कीमत सिर्फ इतना