“Sponsored Links”

सस्ती कीमत पर दिखेगा POCO F6 धांसू फोन! लोन से पहले बाहर आई IMEI सर्टिफिकेशन की नई रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

POCO F6 IMEI Listing : मोबाइल मार्केट में जल्द ही पोको ब्रांड का एक और नई सीरीज के अंतर्गत POCO F6 स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकते हैं | इस नई सीरीज के अंतर्गत आपको POCO F6 और POCO F6 Pro दो मॉडल स्मार्टफोन देखने को मिल सकता है | ऐसे में अगर आप भी एक सस्ते कीमत पर पोको ब्रांड का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस फोन का इंतजार कर सकते हैं |

Poco F6 Imei Listing

इस अपकमिंग पोको एफ6 स्मार्टफोन को आईएमईआई की सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है | जहां पर स्मार्टफोन की लांचिंग की तारीख और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हुई कुछ अन्य जानकारियां भी दशे गई हैं |

इसलिए हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए पोको ब्रांड के इस न्यू स्मार्टफोन की आ रही ताजा रिपोर्ट की बात करने जा रहे हैं | इसलिए आप इस आर्टिकल पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े!

“Sponsored Links”

POCO F6 IMEI Listing की रिपोर्ट देखें

  • बाहर आ रही रिपोर्ट को फिलहाल आईएमईआई लिस्टिं के जरिए POCO F6 स्मार्टफोन के डिटेल को दर्शाया गया है |
  • रिपोर्ट्स की माने तो POCO F6 स्मार्टफोन को 24069PC21I और 24069PC21G मॉडल नंबर के साथ IMEI डेटाबेस देखा गया है |
  • इसके अतिरिक्त इससे या स्पष्ट होता है कि यह फोन भारतीय मोबाइल मार्केट के साथ ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च हो सकते हैं |
Poco F6 Imei Listing
  • ठीक इससे पहले IMEI डेटाबेस की वेबसाइट पर 24069RA21C मॉडल नंबर के साथ Redmi Note 13 Turbo फोन को देखा गया है |
  • इसलिए यह पुष्टि की जा रही है कि POCO F6 और Redmi Note 13 Turbo स्मार्टफोन के मॉडल नंबर बिल्कुल एक जैसे हैं इसलिए स्पेसिफिकेशन भी कुछ मामले में समान हो सकते हैं |
  • रिपोर्ट की माने तो POCO F6 में क्वालकॉम SM8635 SoC का सपोर्ट देखने को मिल सकता है फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं है |

पोको एफ6 स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन

लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार ही POCO F6 सीरीज स्मार्टफोन की लांचिंग की बात करें तो यह फोन अगले महीने अप्रैल में लॉन्च किया जा सकते हैं | वही Redmi Note 13 Turbo स्मार्टफोन को इसी महीने आखिरी सप्ताह में उतरने की उम्मीद जताई गई है | POCO F6 सीरीज को लांच होने की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है |

पहले लॉन्च हो चुके POCO F5 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले फीचर्स: स्क्रीन फीचर्स के लिए POCO F5 फोन में 6.67 इंच का एमोलेड का तगड़ा सपोर्ट दिया गया है | स्क्रीन पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस दमदार सपोर्ट देखने को मिल जाते हैं |

प्रोसेसर फीचर्स: मोबाइल के अंदर प्रीमियम वाले परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए पोको एफ5 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 2 आक्टाकोर प्रोसेसर का दमदार सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको 2.91GHz हाई क्लॉक स्पीड वाला परफॉर्मेंस देखने को मिलती है |

बैटरी फीचर्स: मोबाइल को लंबी पावर बैकअप देने के लिए पोको एफ5 5जी में यूजर्स को 5,000एमएएच बैटरी का तगड़ा सपोर्ट दिया गया है इसे चार्ज करने के लिए 67W वाट की फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है |

कैमरा फीचर्स: मोबाइल के बैक पैनल पर ट्रिपल रियल कैमरे का यूनिट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल लेंस के साथ ही 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा का सपोर्ट मिला हुआ है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है |

important links – POCO F6 Price

POCO F6 5G Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |