“Sponsored Links”

देसी ब्रांड के Lava Z34 जल्द हो सकते हैं तगड़े फोन लॉन्च! एफसीसी और गीकबेंच देखें ताजा रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Lava Z34 Design and spec : मोबाइल मार्केट में जल्द ही सस्ते स्मार्टफोन के तौर पर देसी ब्रांड लावा के तगड़े स्मार्टफोन जल्द ही देखने को मिल सकते हैं | ताज रिपोर्ट्स की माने तो बीआईएस, एफसीसी और गीकबेंच नई रिपोर्ट में इस नए हैंडसेट की खुलासा किया गया है | उम्मीद की जा रही है कि लावा कंपनी की ओर से आने वाले इस नए स्मार्टफोन को Lava Z34 नाम के साथ पेश किया जा सकता है | वैसे स्मार्टफोन की लांचिंग की तारीख और नजदीक आ रही है इसलिए क्योंकि स्मार्टफोन से जुड़ी हुई विशेष फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी बाहर आ चुकी है |

 Lava Z34

आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम लावा कंपनी के इस नए स्मार्टफोन बीआईएस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दर्ज जानकारी के अतिरिक्त अन्य सर्टिफिकेशन रिपोर्ट की बात करने जा रहे हैं | ऐसे में अगर आप भी एक सस्ता स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग में जुटे हुए हैं तो इस फोन को जरूर देखें |

Lava Z34 एफसीसी लिस्टिंग की ताजा रिपोर्ट देखें

  • FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लावा के इस नए स्मार्टफोन को LEX401 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है | मोबाइल की फर्स्ट तस्वीर अपलोड की गई है |
  • जहां फोटो में आप देख सकते हैं की अपकमिंग LAVA Z34 स्मार्टफोन के किनारो पर प्लास्टिक बैक देखने को मिलेगा देखने |
  • सिक्योरिटी फीचर्स के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ ही ऊपरी दायक होने में ट्रिपल कैमरा का सेटअप उपलब्ध कराया गया है | फ्रंट में आपको पंच-होल डिजाइन भी देखने को मिलेगी |
 Lava Z34
  • मोबाइल के राइट साइड पर वॉल्यूम बटन के साथ पावर बटन देखने को मिल रहे हैं, जबकि लेफ्ट साइड पर सिम ट्रे की सुविधा दी गई है |
  • रिपोर्ट की माने तो स्मार्टफोन में सिंगल ग्रीन स्पीकर के साथ ही यूएसबी टाइप सी पोर्ट और हेडफोन जैक मिलने की उम्मीद है |
  • रिपोर्ट के जरिए प्रोसेसर के तौर पर इस नए स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो G35/P35 चिपसेट मिल सकता है |
  • पावर बैकअप के लिए 4,950mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध कराई जा सकती है |

Lava Z34 गीकबेंच के अतिरिक्त अन्य रिपोर्ट

  • अगर हम बात करें गीकबेंच और बीआईएस लिस्टिंग रिपोर्ट में लावा के इस नए फोन को LEX401 मॉडल नंबर के साथ जोड़ा गया है |
  • जहां आपको सिंगल-कोर टेस्ट में 175 और मल्टीकोर टेस्ट में 648 स्कोर के साथ आंकड़े उपलब्ध कराए गए हैं |
  • लावा के इस नए अपकमिंग फोन को बेंचमार्किंग प्लेटफार्म के जरिए स्टोरेज मेमोरी के साथ 4GB की रैम देखने को मिल सकती है |
Lava Z34 Design And Spec
  • वही यहां पर परफॉर्मेंस के लिए प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G35/P35 प्रोसेसर उपयोग किए जाने की बात की गई है |
  • यह अनुमानित तौर पर लावा के इस अपकमिंग LAVA Z34 स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च करने की बात सामने आई है |
  • वैसे लावा कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक रिपोर्ट अभी तक बाहर नहीं आई है |

महत्वपूर्ण लिंक – LAVA Z34 Price

LAVA Z34 BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here


मीडिया के क्षेत्र में करीब 3 साल का अनुभव प्राप्त है। TV9 Bharat न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब Gadgetsupdateshindi वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।