Lava Z34 Design and spec : मोबाइल मार्केट में जल्द ही सस्ते स्मार्टफोन के तौर पर देसी ब्रांड लावा के तगड़े स्मार्टफोन जल्द ही देखने को मिल सकते हैं | ताज रिपोर्ट्स की माने तो बीआईएस, एफसीसी और गीकबेंच नई रिपोर्ट में इस नए हैंडसेट की खुलासा किया गया है | उम्मीद की जा रही है कि लावा कंपनी की ओर से आने वाले इस नए स्मार्टफोन को Lava Z34 नाम के साथ पेश किया जा सकता है | वैसे स्मार्टफोन की लांचिंग की तारीख और नजदीक आ रही है इसलिए क्योंकि स्मार्टफोन से जुड़ी हुई विशेष फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी बाहर आ चुकी है |
आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम लावा कंपनी के इस नए स्मार्टफोन बीआईएस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दर्ज जानकारी के अतिरिक्त अन्य सर्टिफिकेशन रिपोर्ट की बात करने जा रहे हैं | ऐसे में अगर आप भी एक सस्ता स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग में जुटे हुए हैं तो इस फोन को जरूर देखें |
Lava Z34 एफसीसी लिस्टिंग की ताजा रिपोर्ट देखें
- FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लावा के इस नए स्मार्टफोन को LEX401 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है | मोबाइल की फर्स्ट तस्वीर अपलोड की गई है |
- जहां फोटो में आप देख सकते हैं की अपकमिंग LAVA Z34 स्मार्टफोन के किनारो पर प्लास्टिक बैक देखने को मिलेगा देखने |
- सिक्योरिटी फीचर्स के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ ही ऊपरी दायक होने में ट्रिपल कैमरा का सेटअप उपलब्ध कराया गया है | फ्रंट में आपको पंच-होल डिजाइन भी देखने को मिलेगी |
- मोबाइल के राइट साइड पर वॉल्यूम बटन के साथ पावर बटन देखने को मिल रहे हैं, जबकि लेफ्ट साइड पर सिम ट्रे की सुविधा दी गई है |
- रिपोर्ट की माने तो स्मार्टफोन में सिंगल ग्रीन स्पीकर के साथ ही यूएसबी टाइप सी पोर्ट और हेडफोन जैक मिलने की उम्मीद है |
- रिपोर्ट के जरिए प्रोसेसर के तौर पर इस नए स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो G35/P35 चिपसेट मिल सकता है |
- पावर बैकअप के लिए 4,950mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध कराई जा सकती है |
Lava Z34 गीकबेंच के अतिरिक्त अन्य रिपोर्ट
- अगर हम बात करें गीकबेंच और बीआईएस लिस्टिंग रिपोर्ट में लावा के इस नए फोन को LEX401 मॉडल नंबर के साथ जोड़ा गया है |
- जहां आपको सिंगल-कोर टेस्ट में 175 और मल्टीकोर टेस्ट में 648 स्कोर के साथ आंकड़े उपलब्ध कराए गए हैं |
- लावा के इस नए अपकमिंग फोन को बेंचमार्किंग प्लेटफार्म के जरिए स्टोरेज मेमोरी के साथ 4GB की रैम देखने को मिल सकती है |
- वही यहां पर परफॉर्मेंस के लिए प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G35/P35 प्रोसेसर उपयोग किए जाने की बात की गई है |
- यह अनुमानित तौर पर लावा के इस अपकमिंग LAVA Z34 स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च करने की बात सामने आई है |
- वैसे लावा कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक रिपोर्ट अभी तक बाहर नहीं आई है |
महत्वपूर्ण लिंक – LAVA Z34 Price
LAVA Z34 Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- लॉन्च से पहले बाहर आई OPPO Find X8 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन डिटेल! जानें क्या होगी खूबियां
- बिना रुके चलेगी 110KM की दूरी! मार्केट में आया Kinetic Luna का नया आविष्कार वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
- सस्ते 5G फोन लिस्ट में शामिल होगा Tecno ब्रांड का तगड़ा फीचर्स स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले लिस्ट हुई डिटेल
- PM Surya Ghar Yojana: मोदी सरकार की नई फ्री बिजली योजना में ऐसे करें आवेदन! होगा लाखों का फायदा
- दिलों पर राज करने आ रहा Nokia धांसू यह 5G Smartphone, दमदार बैटरी धांसू कैमरा देखें अन्य फीचर्स !
- केवल 6,499 रुपये में की मामूली कीमत में 6.6 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता मोबाइल, मिलता है 32 दिन तक चलने वाली बैटरी पावर