“Sponsored Links”

LCD Writing Tablet gadget : बच्चों के लिए परफेक्ट, गैजेट गिफ्ट 250 रुपए में, बड़े काम का है टैबलेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LCD Writing Tablet gadget:- दिन प्रतिदिन स्मार्टफोन और टैबलेट जैसे गैजेट्स का उपयोग बढ़ता जा रहा है, इस समय में हम अपने बच्चों को इससे दूर नहीं रख सकते मगर हम यह जरूर कर सकते हैं की उनको ऐसे गैजेट्स उपलब्ध करा,एं जिससे कि उनका स्किल अच्छा हो इसके लिए कई इ-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध एलसीडी राइटिंग टेबलेट जो कि मात्र 250 रुपए से कम की कीमत पर उपलब्ध हैं| आगे हम इस टेबलेट से संबंधित दूसरे फीचर्स और कीमत के बारे में जानेंगे |

Lcd Writing Tablet Gadget

इंटरनेट स्मार्टफोन टेबलेट आदि के समय में हमारे बच्चे कम ही उम्र में इन सब गैजेट के आदि हो जा रहे हैं कई बार ऐसा भी होता है कि वह मस्ती-मस्ती में खेल-खेल में इन गैजेट्स को तोड़ भी देते हैं ऐसी स्थिति से बचने के लिए हम उन्हें दूसरा विकल्प दे सकते हैं आज हम जिस प्रकार के गैजेट्स की चर्चा करेंगे हमारे बच्चों के लिए LCD Writing Tablet gadget यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है |

इसमें हम लोगों का इंटरनेट का खर्च भी नहीं आएगा और ना किसी प्रकार के कोई एडल्ट वेबसाइट पर बच्चों के जाने का रिस्क होगा जिससे कि यह गैजेट्स आप बच्चों को उपलब्ध करा कर बेफिक्र होकर रह सकते हैं यह ब्लैक बोर्ड या वाइट बोर्ड के जैसे ही काम करता है ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर इस प्रकार के कई और गैजेट्स उपलब्ध है |

Contents

कितनी कीमत में उपलब्ध है यह LCD Writing Tablet gadget ?

LCD Writing Tablet gadget, वैसे तो इस प्रकार की कैटेगरी में हम लोगों को अनेकों प्रकार के राइटिंग टेबलेट मिल सकते हैं लेकिन हम एक ऐसे भरोसेमंद और कम से कम कीमत में उपलब्ध गैजेट की तलाश कर रहे थे |

जो हम खरीद सकेंस्टोरी ओं ब्रांड का कम कीमत में उपलब्ध यह डिवाइस जिसे हम अमेजॉन पर मात्र ₹237 में खरीद सकते हैं और कई दूसरे ऐसे भी प्रोडक्ट है जो इससे ज्यादा की कीमत पर भी उपलब्ध है |

LCD राइटिंग टेबलेट कैसे काम करता है?

LCD Writing Tablet gadget:- इसे ई-राइटर भी कहते हैं इसमें हम लोगों को 8.5 इंच एलसीडी डिस्पले मिलता है इस डिवाइस में वन टच बटन भी आता है इसके साथ टेबलेट में एक प्रेशर सेंसर स्क्रीन भी होती है टेबलेट का वजन लगभग 200 ग्राम का होता है इसमें मल्टी कलर डिस्प्ले भी होता है |

डिस्प्ले पर तब तक हम लोगों को जाएगी जब तक हम लोग इस डिवाइस में वन टच का बटन क्लिक नहीं करते और आपका भी फीचर मिलता है बच्चों की सुरक्षा के लिए हम लोग बैटरी को ढीला कर सकते हैं |

बच्चों के लिए क्यों है जरूरी यह डिवाइस

अगर आपके भी वहां छोटे बच्चे हैं और बार-बार स्मार्ट फाइल के तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं जिसमें गेमिंग खेलना या फिर अन्य इंटरनेट उपयोग करने में व्यस्त रहते हैं तो आप भी ऐसे LCD Writing Tablet gadget डिवाइस अपने बच्चों को दे सकते हैं |

जिससे उन्हें पढ़ाई लिखाई समय का सही उपयोग करना भी आ जाएगा | यह डिवाइस किसी भी तरह का नुकसानदेह डिवाइस नहीं है | इसकी मदद से बच्चे किसी भी तरह का कांटेक्ट या पढ़ाई या सब्जेक्ट के संबंधित लिखावट भी आसानी से अपने स्मार्टफोन या टैबलेट के बजाय इस डिवाइस से कर पाएंगे |

LCD Writing Tablet gadget – महत्वपूर्ण लिंक देखें

LCD Writing Tablet gadgetBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 3 साल का अनुभव प्राप्त है। TV9 Bharat न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब Gadgetsupdateshindi वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

Leave a Comment