“Sponsored Links”

Gmail का Password कैसे देखें! 5 मिनट में Gmail का Password कैसे पता करें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare : कई दफा हम Gmail Account तो हम आसानी से क्रिएट कर लेते हैं | पर कुछ दिनों बाद Gmail Account का पासवर्ड भूल जाता है | अगर आपके कुछ महत्वपूर्ण डाटा इस जीमेल अकाउंट पर मौजूद है तो आपको किसी भी हाल में पासवर्ड प्राप्त करने ही होते हैं |

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare

अन्यथा लोग तत्काल प्रभाव से नया जीमेल अकाउंट क्रिएट कर लेते हैं | लेकिन हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए सिर्फ कुछ मिनट के अंदर Gmail Ka Password Kaise Pata Kare संबंधित जानकारी देखेंगे |

अगर आपने यह सीख लिया कि आप कैसे अपने जीमेल खाते का पासवर्ड पता करेंगे तो यह आपको हमेशा काम आएगा | इसके अतिरिक्त Gmail का Password दोबारा से प्राप्त करने के लिए आपको कुल पांच नई तरकीब के जरिए आप जीमेल पासवर्ड को बदल सकते हैं |

“Sponsored Links”

फिलहाल इस समय इंटरनेट पर कई सारे हैकर्स लोगों के जीमेल अकाउंट को हैक कर रहे हैं | खास तौर पर जीमेल अकाउंट के जिसके युटुब और अन्य गतिविधियों में जीमेल अकाउंट को ज्यादा हैक किया जा रहा है |

जिसकी वजह से गूगल द्वारा इन जीमेल अकाउंट के सिक्योरिटी को और अधिक बढ़ा दी गई है | इसलिए आप केवल चार तरीके का उपयोग करके अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड प्राप्त करने में सक्षम होंगे |

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare (कैसे देखें अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड)

किसी भी तरह का जीमेल अकाउंट के पासवर्ड को जानने के लिए आपके पास उस जीमेल का अकाउंट आपके पास होना चाहिए |

परंतु अगर आपके पास जीमेल का ईमेल आईडी उदाहरण के तौर पर[email protected]” नहीं है! तो पहले आपको अपना जीमेल आईडी प्राप्त करना चाहिए |

इसके लिए आप ‘Forgot email?’ आईडी का चयन कर सकते हैं | फिलहाल हम यहां पर जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे प्राप्त करें यह जानकारी देख रहे हैं |

नीचे दिए हुए निम्नलिखित तरीके अपना कर आप अपने जीमेल का पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं:

  • डायरेक्ट लोगिन मोबाइल नंबर से
  • The Last Password You Remember
  • जीमेल आईडी के साथ लिंक मोबाइल नंबर से
  • जीमेल अकाउंट क्रिएट के समय दिए हुए Other Added Gmail Account के जरिए
  • गूगल ऑथेंटिकेशन मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए
  • टू स्टेप सिक्योरिटी वेरीफिकेशन के जरिए

Gmail अकाउंट का पासवर्ड कैसे रिकवर करें? (Gmail Ka Password Nikale)

किसी भी जीमेल अकाउंट के पासवर्ड को दोबारा से प्राप्त करने के लिए आप गूगल क्रोम जैसे किसी भी ब्राउज़र का इस्तेमाल करके आप अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप के जरिए पुराने जीमेल अकाउंट के नए पासवर्ड को प्राप्त कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको दी हुई लिंक के जरिए https://accounts.google.com गूगल के जीमेल अकाउंट अधिकारी पेज पर जाना होगा |
  • जीमेल अकाउंट लॉगिन पेज पर पहले से मौजूद ईमेल आईडी को दर्ज करें और आगे बढ़े |
  • तस्वीर में दिख रहे विकल्प “Forgot password “ लिंक पर क्लिक करें |
How To Recover Gmail Account Password
  • आगे वाली स्क्रीन पर इस Gmail ID के पासवर्ड को बदलने के लिए तीन या चार विकल्प दिखाई देंगे |
  • इस Gmail पेज पर परिस्थितियों के अनुसार इन विकल्पों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं |
Gmail Account Recovery
  • जहां आपको जीमेल अकाउंट के साथ लिंक मोबाइल नंबर या अन्य ईमेल एड्रेस के विकल्प दिखाई देंगे |
  • इन दोनों में से कोई भी एक अगर आपके पास उपलब्ध हो तो उस विकल्प का चयन करें और आगे बढ़े |
  • ईमेल आईडी क्रिएट करते वक्त आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का विकल्प दिखाई देगा फिलहाल मैं यहां पर ईमेल आईडी को सेलेक्ट करूंगा |
  • ईमेल आईडी सेलेक्ट करते ही पहले से दर्ज ईमेल के ऊपर सिक्योरिटी वेरिफिकेशन के दौरान एक वन टाइम पासवर्ड जाएगा |
  • नीचे दिए गए बॉक्स में उसे वन टाइम पासवर्ड ‘ओटीपी’ को दर्ज करके जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे एक नया पेज खुलेगा |
  • जीमेल आईडी के इस नए पेज पर न्यू पासवर्ड क्रिएट करने के विकल्प दिखाई देंगे |
  • जहां आप अपने आवश्यकता अनुसार जीमेल आईडी का पासवर्ड आसानी से बदल सकते हैं |

ईमेल आईडी भूल गए हैं! Gmail अकाउंट एड्रेस कैसे पता करें?

अगर आप आप अपना जीमेल अकाउंट या जीमेल एड्रेस भूल चुके हैं! तो घबराने की आवश्यकता नहीं है, जीमेल अकाउंट बनाते समय आपके द्वारा दर्ज की गई निम्नलिखित जानकारी के जरिए आप अपने ईमेल एड्रेस को दोबारा से रिकवर कर सकते हैं :

  • सबसे पहले https://accounts.google.com/ आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
  • नीचे उपलब्ध कराए गए Forgot email के विकल्प का चयन करें |
  • अब आपको एक नया पेज खुलकर आएगी जहां आपसे पुराने ईमेल ऐड्रेस में दर्ज की गई फोन नंबर या रिकवरी ईमेल निम्नलिखित जानकारी को पूछेगा |
How To Know Gmail Account Address
  • अब इस पेज में फोन नंबर या रिकवरी ईमेल जैसी जानकारी को भरें |
  • एक नए पृष्ठ पर पुराने जीमेल आईडी में दर्ज किए गए आपके नाम को भरने का विकल्प आएगा |
  • अगर आप इन सभी निम्नलिखित जानकारी को जीमेल अकाउंट क्रिएट करते वक्त जो दिए होंगे उस मेल खाएंगे |
  • तो आपके स्क्रीन पर आपका पुराना ईमेल ऐड्रेस दिखाई देगा |
  • इस तरह से आप बड़े ही आसानी से Forgot email के जरिए से अपना ईमेल एड्रेस प्राप्त कर सकते हैं |

अपने पुराने Gmail ID का Password पता करना सीखें – बगैर मोबाइल नंबर से

अगर आपने भी एक ऐसा ईमेल आईडी बनाया है जहां दर्ज किए गए मोबाइल नंबर गुम हो गए हैं या उसे ईमेल आईडी में कौन सा मोबाइल नंबर दर्ज है आपको पता नहीं है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है! क्योंकि हम आज सीखेंगे की कैसे बिना मोबाइल नंबर से Gmail का Password पता करें :

  • सबसे पहले आपको दिए हुए लिंक https://accounts.google.com पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा |
  • इस पृष्ठ पर आपको अपना जीमेल आईडी या यूजरनेम या ईमेल ऐड्रेस को दर्ज करना होगा |
  • बिना मोबाइल नंबर के रिकवरी ईमेल के जीमेल पासवर्ड को रिकवर करने के लिए Next वाले लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • एक नया पेज स्क्रीन पर खुलकर आएगा जहां आपको Enter your password, Get verification email on recovery email और Try another way विकल्प दिखाई देगा |
  • इन विकल्पों में से Try another way विकल्प का चयन करें और आगे बढ़े |
Gmail Password Recovery 2
  • अगर आप जिस ईमेल आईडी का पासवर्ड फॉरगेट कर रहे हैं अगर वह किसी भी अन्य स्मार्टफोन में लोगों है तो आपको तत्काल एक सूचना प्राप्त होगी |

जहां पर आपको ‘Yes’ करना होगा | कई दफा ‘Yes’ का विकल्प चयन करने के उपरांत आपके लॉगिन किए स्मार्टफोन पर नंबर की एक सीरीज दिखाई देती है | जिसे आप दूसरे वाले स्मार्टफोन में नंबर को देखकर सही मिलान करना होता है |

इस प्रक्रिया को आप अपना कर बिना मोबाइल नंबर के जरिए या बिना किसी रिकवरी ईमेल की मदद से आप अपने जीमेल अकाउंट के पासवर्ड को दोबारा से प्राप्त कर सकते हैं |

FAQ: Gmail Ka Password Kaise Pata Kare Sikhe

Google अकाउंट का पासवर्ड कैसे पता करें?

अगर आपकी जीमेल खाता के साथ मोबाइल नंबर अथवा अन्य कोई जीमेल आईडी या ईमेल आईडी लिंक है तो आप पासवर्ड को फॉरगेट कर सकते हैं |

अपने जीमेल अकाउंट में फोन नंबर और रिकवरी ईमेल कैसे जोड़ सकते हैं?

यह प्रक्रिया काफी आसान है आपको अपने गूगल अकाउंट के अंतर्गत My Google account पृष्ठ में जाना होगा जहां पर्सनल इनफॉरमेशन लिक का उपयोग करके आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को जोड़ सकते हैं |

बिना मोबाइल नंबर के जीमेल का पासवर्ड कैसे प्राप्त करें ?

अगर आप बिना मोबाइल नंबर के जीमेल का पासवर्ड प्राप्त करना चाहते हैं तो ऊपर इसी आर्टिकल पोस्ट में दी हुई जानकारी को पढ़ें |

मैं अपना जीमेल आईडी भूल गया कैसे प्राप्त होगा?

अगर आप अपना जीमेल आईडी ईमेल अड्रेस भूल गए हैं, तो आपको के जीमेल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ईमेल फॉरगेट के विकल्प का चयन करना होगा | इस जानकारी को विस्तार से इसी आर्टिकल पोस्ट में देख सकते हैं |

Important links –  Gmail Ka Password Kaise Pata Kare Sikhe

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare Sikhe OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं योगेश पांडे, पिछले 4 वर्षों से अखबारों के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़ा हुआ हूं! उससे पहले मैं कई महाविद्यालय और विद्यालयों में शिक्षक का काम किया हूं! ऐसे में, मैं 3 वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम के माध्यम से आप तक सेवाएं पहुंच रहा हूं | मेरा उद्देश्य अपने ऑनलाइन पाठकों तक सही और सटीकतम जानकारी पहुंचाना तथा नई टेक्नोलॉजी से उनको हमेशा सही जानकारी के साथ रूबरू करना ही है | ऐसे में, मैं अन्य पाठ को द्वारा लिखे गए आर्टिकल को एक बार अपने स्तर पर जांच करके ही उसे पब्लिश करता हूं! ताकि आप तक बिल्कुल सही और सटीक जानकारी पहुंचाई जा सके |