“Sponsored Links”

POCO X6 Pro 5G स्मार्टफोन में मिलेगा 108MP का लाजवाब Camera फीचर्स! इस दिन होगा भारत में लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

POCO X6 NEO Pro 5G india launch Date: मोबाइल मार्केट में सस्ती कीमत पर जल्द ही हलचल मचाने उतरेगा पोको ब्रांड का एक और शानदार स्मार्टफोन | ओप्पो कंपनी की ओर से आने वाली पोको ‘एक्स6’ सीरीज़ के स्मार्टफोन को भारतीय मोबाइल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है | जिसके तहत आपको POCO X6 5G और POCO X6 Pro 5G देखने को मिलेंगे |

Poco X6 Neo Pro 5G

ताज खबर की माने तो इन दोनों मोबाइल फोन को जल्द ही भारतीय मोबाइल बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा | कंपनी की माने तो जल्दी इसी सीरीज के अंतर्गत POCO X6 NEO Pro 5G स्मार्टफोन को जल्द ही भारतीय मोबाइल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा |

आज के आर्टिकल पोस्ट के जरिए एप्लीकेशन वेबसाइट और ट्विटर के जरिए बाहर आई स्मार्टफोन से जुड़ी हुई सभी जानकारी और लॉन्च की तारीख भी आपको बताने जा रहे हैं |

Contents

POCO X6 Neo5G मोबाइल के भारत में लॉन्च

  • सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए पोको एक्स6 नियो 5G स्मार्टफोन को लॉन्च के संबंधित जानकारी ट्विटर के जरिए बाहर आ रही है |
  • उम्मीद की जा रही है कि POCO X6 NEO Pro 5G मार्च 2024 मैं इस भारतीय मोबाइल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा |
  • लीक हुई रिपोर्ट की माने तो पिछले चीन के घरेलू मार्केट में लॉन्च हुए Redmi Note 13R Pro स्मार्टफोन का ही रिब्रेडेड वजन हो सकता है |
  • अनुमान लगाया जा रहा है कि POCO X6 Neo प्राइस 15 हजार कि सस्ती रेंज में देखने को मिल सकता है |
  • इस हैंडसेट को फिलहाल BIS सर्टिफिकेशन तो साइड के जरिए 2312FRAFDI मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है | इसी मॉडल नंबर को चीन के मार्केट में रेडमी नोट 13आर प्रो मॉडल नंबर भी 2311FRAFDC के साथ लांच किया गया था |

Redmi Note 13R Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

  • 6.67″ OLED 120Hz डिस्प्ले
  • मीडियाटेक डाइमेंशन 6080
  • 12GB रैम + 256GB स्टोरेज
  • 108MP रियर कैमरा
  • 16MP फ्रंट कैमरा
  • 33W 5,000mAh बैटरी

डिस्प्ले: स्क्रीन फीचर्स के तौर पर रेडमी नोट 13आर प्रो स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन का सपोर्ट देखने को मिलेगा | यह डिस्प्ले ओएलईडी पैनल बना हुआ है | जहां आपको 20हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन का सपोर्ट मिलता है |

रेडमी नोट 13आर प्रो रैम और प्रोसेसर फीचर्स

डाटा स्टोर करने के लिए रेडमी कंपनी के इस मोबाइल फोन के अंदर 12GB LPDDR4x RAM और 256GB UFS 2.2 storage तकनीक कल लाजवाब सपोर्ट दिया गया है | परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर उपलब्ध करवाया गया है | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर इस फोन के अंदर एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट मिला हुआ है |

Redmi Note 13R Pro

Redmi Note 13R Pro: कैमरा और बैटरी स्पेसिफिकेशन

इस नए मोबाइल के जरिए फोटोग्राफी करने के लिए डुअल रियर कैमरा शानदार सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको 3एक्स इन-ज़ूम सपोर्ट के साथ ही 108 मेगापिक्सल का मुख्य प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लेंस का सपोर्ट दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस मोबाइल फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा का सपोर्ट मिला हुआ है |

पावर बैकअप के लिए इस शाओमी रेडमी नोट 13आर प्रो मोबाइल फोन में 5,000एमएएच बैटरी का शानदार सपोर्ट दिया गया है | वही इस फोन को चार्ज करने के लिए 33वॉट फास्ट चार्जिंग सुविधा दी गई है |

सिक्योरिटी फीचर्स के लिए एस साइड पैनल पर मौजूद पावर बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसेज का सपोर्ट दिया गया है | इसके अतिरिक्त यूएसबी टाइप सी पोर्ट और Wi-Fi 5 और Bluetooth 5.3 जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं |

POCO X6 5G Price

अगर हम पहले लॉन्च हो चुके पाको POCO X6 5G Price आप के इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन के जरिए इसे Rs. 21,795 रुपए की कीमत पर देख सकते हैं | वही इस पर आपको जबरदस्त ऑफर डिस्काउंट भी देखने को मिलेगा इसके अतिरिक्त कुछ सुविधा बैंक के कार्ड पर आपको कैशबैक और ऑफर डिस्काउंट पर देखने को मिलेगा |

महत्वपूर्ण लिंक – POCO X6 NEO Pro 5G Price

POCO X6 NEO Pro 5G BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सुमित कुमार गुप्त, पिछले एक वर्षों से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं देखता हूं खासतौर पर मैं सोशल मीडिया के जरिए पाठकों तक नई टेक्नोलॉजी और के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई नई-नई तकनीक के साथ सोशल मीडिया पर आए अपडेट और नए ब्रांड के साथ पुराने ब्रांड में आए प्रोडक्ट के संबंध सही जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता रहता हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिलता है, इसलिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं! ऐसे ही आप मेरे लिखे गए आर्टिकल को पढ़ते रहें और अपने अनुभव को कमेंट के जरिए शेयर भी करते रहे |