Meizu 21 Pro launched In chini : मोबाइल मार्केट में एक और न्यू ब्रांड का नया Meizu 21 Pro स्मार्टफोन आखिरकार लॉन्च हो चुका है | चीन की कंपनी Meizu 21 सीरीज के अंतर्गत अपना एक नया एडिशन Meizu 21 Pro स्मार्टफोन को चीन के घरेलू बाजारों में लॉन्च कर दिया है | पुराने वर्जन के मुकाबले इस नए फोन को अपग्रेड कर दिया गया है |

आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम Meizu 21 Pro स्मार्टफोन की नई डिजाइन के साथ ही इसके अंदर मिलने वाली 6.79 इंच BOE डिस्प्ले फीचर्स और 2K रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ ही वर्टिकल कैमरा सेटअप और RGB एलईडी फ्लैश जैसे कई दमदार स्पेसिफिकेशन की जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं | जहां स्मार्टफोन से जुड़ी हुई कीमतों की जानकारी देखने को मिलेगा |
Meizu 21 Pro price देखें
चीन के घरेलू मार्केट में लॉन्च किए गए Meizu 21 Pro स्मार्टफोन में 12gb रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 4999 युआन (लगभग 58,000 रुपये) की कीमत देखने को मिलेगा | जबकि इसके मॉडल वेरिएंट में 16GB रैम और 512gb इंटरनल स्टोरेज के लिए 5399 युआन की कीमत रखी गई है |
इसके टॉप मॉडल में 16GB रैम और वन टीवी के इंटरनल स्टोरेज मेमोरी के लिए 5899 युआन रुपए की कीमत रखी गई है | इस मोबाइल Starry Night Black, Meizu White Laurel Green (Silicone) कलर विकल्प के साथ खरीद सकते हैं |
Meizu 21 Pro स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन
अगर हम इस Meizu 21 Pro मोबाइल फोन में मिलने वाले डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो 6.79 इंच BOE डिस्प्ले का तगड़ा सपोर्ट दिया गया है जिस पर आपको 2K रिजॉल्यूशन देखने को मिल जाता है | मोबाइल के फ्रंट पर आपको पंच होल डिजाइन मिली हुई है | स्क्रीन पर आपको रिफ्रेश 120Hz और 1250 निट्स की ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है | इसके अतिरिक्त इस मोबाइल में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर का लाजवाब सुविधा मिल रहा है |
फोटोग्राफी करने के लिए इस मोबाइल फोन के बैक पैनल पर वर्टिकल सेटअप वाला ट्रिपल रियल कैमरे का सपोर्ट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा आपको 50 मेगापिक्सल में लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर लेंस और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर सपोर्ट मिला हुआ है | जिसके अंदर आपको 3X ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट और 30X डिजिटल जूम फीचर्स दिया गया है | वही मोबाइल के फ्रंट में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी दिया गया है | बैक वाले मुख्य कमरे में OIS और EIS मिलता है |
वही फोन के अंदर पावरफुल प्रोसेसर के लिए 16GB रैम के साथ का Snapdragon 8 Gen 3 की पेयरिंग चिपसेट दिया गया है | स्टोरेज के लिए आपको 1TB मेमोरी का सपोर्ट मिला हुआ है | इस तगड़े स्मार्टफोन में वीसी लिक्विड कूलिंग सिस्टम का दमदार सपोर्ट दिया गया है जिसे फोन को हिट होने से बचाया जा सकता है |
मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए 5,050mAh बैटरी दमदार बैकअप उपलब्ध कराया गया है | वही इसे चार्ज करने के लिए आपको 80W फास्ट चार्जिंग, और 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर्स देखने को मिलेंगे | इसके अतिरिक्त आप इस मोबाइल के जरिए 10W रीवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट प्राप्त करेंगे |
इस फोन में आपको ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Flyme OS सपोर्ट मिला हुआ है | इसके अतिरिक्त आपको कुछ AI फीचर्स और कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.4, WiFi, NFC दमदार फीचर्स सुविधा मिल रहा है |
महत्वपूर्ण लिंक – Meizu 21 Pro Price
Meizu 21 Pro Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- लॉन्च से पहले बाहर आई OPPO Find X8 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन डिटेल! जानें क्या होगी खूबियां
- बिना रुके चलेगी 110KM की दूरी! मार्केट में आया Kinetic Luna का नया आविष्कार वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
- सस्ते 5G फोन लिस्ट में शामिल होगा Tecno ब्रांड का तगड़ा फीचर्स स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले लिस्ट हुई डिटेल
- PM Surya Ghar Yojana: मोदी सरकार की नई फ्री बिजली योजना में ऐसे करें आवेदन! होगा लाखों का फायदा
- दिलों पर राज करने आ रहा Nokia धांसू यह 5G Smartphone, दमदार बैटरी धांसू कैमरा देखें अन्य फीचर्स !
- केवल 6,499 रुपये में की मामूली कीमत में 6.6 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता मोबाइल, मिलता है 32 दिन तक चलने वाली बैटरी पावर