Moto G04 Bharat Me launched: मोबाइल मार्केट में सस्ती स्मार्टफोन के इस दौड़ में मोटोरोला कंपनी का एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है | ऐसे में अगर आप भी केवल 699 की कीमत पर मोटरोला कंपनी का एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो मोटरोला ब्रांड की ओर से जी सीरीज अंतर्गत एक नई Moto G04 स्मार्टफोन को भारतीय मोबाइल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है |
इस फोन में आपको 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है | इसके अतिरिक्त इस नए हैंडसेट डिवाइस में आपको 16 मेगापिक्सल AI कैमरा, 5000mAh की पहाड़ जैसी पावरफुल बैटरी उपलब्ध कराई जा रही है |
आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए मोटरोला के इस नए स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली प्रमुख फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ कीमतों के ऊपर मिल रही ऑफर डिस्काउंट की पूरी जानकारी पहुंचाने जा रहे हैं |
देखें Moto G04 की कीमत
मोटरोला कंपनी की ओर से Moto G04 स्मार्टफोन का दो स्टोरेज विकल्प के साथ मोबाइल को लांच किया गया है | जहां आपको 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज के विकल्प हेतु 6999 की कीमत रखी गई है | इसके अतिरिक्त टॉप मॉडल वेरिएंट 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के लिए 7999 रुपए की कीमत सुनिश्चित किया गया है |
अगर हम ऑफर डिस्काउंट की बात करें तो 4GB और 64GB मॉडल के लिए 750 रुपए का एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर डिस्काउंट मिल रहा है | इसके बाद यह फोन आपको 6249 की कीमत पर मिलेगा |
वहीं इस डिवाइस को ऑरेंज, ब्लू ब्लैक और ग्रीन जैसे चार कलर विकल्प के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है | इस फोन को आप फ्लिपकार्ट के जरिए 22 फरवरी 2024 से ऑनलाइन के साथ ही रिटेल मार्केट पर खरीद सकते हैं |
MOTO G04 SPECIFICATIONS देखें
स्क्रीन फीचर्स के लिए इस मोबाइल फोन में आपको 6.56 inches एक बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है जो एक IPS LCD पैनल पर बना हुआ है | जहां आपको 720 x 1612 pixels का Resolution सपोर्ट और 20:9 Aspect Ratio और 537 nits Brightness सपोर्ट के साथ ही 90 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है | या डिस्प्ले स्क्रीन punch-hole display डिजाइन के साथ आता है |
MOTO G04 4G: रैम और प्रोसेसर फीचर्स
इस मोबाइल में डाटा स्टोर करने के लिए 4GB और 8GB LPDDR4X रैम के साथ ही 64GB और 128 UFS 2.2 GB की इंटरनल मेमोरी का सपोर्ट दिया गया है | फोन में ओटीजी सपोर्ट के साथ ही आपको अलग से माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1tb का स्टोरेज क्षमता बढ़ा सकते हैं |
प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए इस फोन में Octa core सपोर्ट के साथ ही Unisoc T606 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है | जहां आपको 1.6 GHz की तगड़ी परफॉर्मेंस देखने को मिलती है | इसके अतिरिक्त 12 nm Fabrication प्रोसेसिंग के साथ ही 64 bit का Architecture सपोर्ट मिला हुआ है | वही आपको ग्राफिक्स फीचर्स के लिए Mali-G57 का GPU सपोर्ट मिला हुआ है |
MOTO G04: कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी करने के लिए मोबाइल के रियल पैनल पर सिंगल 16 MP पिक्सल का f/2.2, Wide Angle मुख्य प्राइमरी लेंस दिया गया है | जहां आपको ऑटो फोकस के साथ एक एलइडी फ्लैशलाइट की सुविधा मिलती है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी वाली तस्वीर कैप्चर करने के लिए इस फोन में 5 MP f/2.2, Wide Angle फ्रंट सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया गया है |
मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए 5000 mAh/ Type- Li-Polymer की तगड़ी बैटरी उपलब्ध कराई गई है | जिसे चार्ज करने के लिए 15W वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट और एक USB Type-C का सपोर्ट दिया गया है |
सिक्योरिटी फीचर्स के लिए मोबाइल के साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है | कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G नेटवर्क का सपोर्ट मिला हुआ है | अन्य फीचर्स में Wi-Fi 5, ब्लूटूथ v5.0 और Mobile Hotspot जैसी तमाम सुविधाएं दी गई है |
MOTO G04 Specification | Details |
---|---|
Display | 6.56 inches IPS LCD, 720 x 1612 pixels, 90Hz refresh rate, punch-hole display |
RAM | 4GB / 8GB LPDDR4X |
Internal Storage | 64GB / 128GB UFS 2.2 |
Processor | Unisoc T606, Octa-core (1.6 GHz) |
GPU | Mali-G57 |
Camera | Rear: 16 MP (Wide Angle) + Front: 5 MP (Wide Angle) |
Battery | 5000 mAh, 15W fast charging |
Operating System | Android |
Security | Side-mounted fingerprint scanner |
Connectivity | 4G, Wi-Fi 5, Bluetooth v5.0, USB Type-C |
महत्वपूर्ण लिंक – Moto G04 Bharat Me launched Price
Moto G04 Bharat Me launched Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- Oppo की खटिया खड़ी कर देगा Infinix ब्रांड का न्यू तगड़ा फीचर्स फोन! सस्ती कीमत पर मिलेंगे रॉकेट वाली पावर
- सस्ते 5G फोन लिस्ट में शामिल होगा Tecno ब्रांड का तगड़ा फीचर्स स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले लिस्ट हुई डिटेल
- Nokia 6600 5G Ultra एक नजर में करेगा दिल को घायल! जबरदस्त फीचर के साथ जल्द होगा ऑर्डर के लिए तैयार
- दिलों पर राज करने आ रहा Nokia धांसू यह 5G Smartphone, दमदार बैटरी धांसू कैमरा देखें अन्य फीचर्स !
- केवल 6,499 रुपये में की मामूली कीमत में 6.6 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता मोबाइल, मिलता है 32 दिन तक चलने वाली बैटरी पावर