Moto G24 Power launch date confirmed : मोबाइल मार्केट में मोटोरोला कंपनी की ओर से आने वाली जी सीरीज के अंतर्गत Moto G24 Power स्मार्टफोन की लॉन्च की तारीख फिलहाल कंफर्म हो चुकी है | बाहर आ चुकी नई रिपोर्ट की बात करें तो मोटरोला की ओर से आने वाले इस नए स्मार्टफोन को 30 जनवरी के दिन भारतीय मोबाइल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा |
इसके संबंध सटीक जानकारी सोशल मीडिया के अतिरिक्त एक कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध कराई गई है | वहीं इसमें मोटरोला हैंडसेट डिवाइस में आपको 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 6.6 इंच बड़ा डिस्प्ले शानदार सपोर्ट देखने को मिलेगा |
इसके अतिरिक्त डेटा स्टोर करने के लिए 8GB रैम के साथ ही कई लाजवाब स्पेसिफिकेशन मिलेंगे | चलिए आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए मोटोरोला जी24 पावर स्मार्टफोन की फुल डिटेल प्राप्त करते हैं |
Moto G24 Power मोबाइल की डिटेल
ट्विटर यानी X के जरिए कंपनी की ओर से नया टीजर वीडियो शेयर साझा किया गया है जहां Moto G24 Power स्मार्टफोन से जुड़ी हुई प्रीमियम डिजाइन और खूबियों को दर्शाया गया है | पोस्ट करते हुए इस हैंडसेट को 30 जनवरी के दिन लांच करने की बात भी कही गई है |
Want to experience the true power? Get ready for #MotoG24Power !
— Motorola India (@motorolaindia) January 24, 2024
Launching 30th January @Flipkart , https://t.co/azcEfy2uaW, and all leading retail stores.#DikheMastChaleZabardast pic.twitter.com/OtyHCd8zjm
वैसे इस मोबाइल फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और motorola.in के अतिरिक्त अन्य रिटेल स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा | वैसे फ्लिपकार्ट के जरिए इस मोबाइल फोन के लिए माइक्रो साइड लाइव भी हो चुकी है | जहां आप स्मार्टफोन से जुड़ी हुई स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी दी गई है |
Moto G24 Power स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन
- ????Helio G85
- ????6.6″ LCD, HD+, 90Hz
- ????50MP + 2MP
- ????16MP
- ????6000mAh
- ????33W
- ☔ IP52 rating
- ????Android 14
- ????4GB/8GB + 128GB
- ???? Stereo Speakers
स्क्रीन फीचर्स के तौर पर मोटरोला के इस नए Moto G24 Power हैंडसेट के अंदर आपको 6.6 इंच बड़े डिस्प्ले के साथ भारतीय मोबाइल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा | स्क्रीन में ही आपको पंच होल कट आउट वाले बेहतरीन डिजाइन देखने को मिलेंगे |
Moto G24 Power: रैम और प्रोसेसर फीचर्स
मोटरोला के इस नए हैंडसेट डिवाइस को बजट रेंज में लांच होने की बात कही जा रही है फिलहाल डाटा स्टोर करने के लिए 4GB रैम और 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज के विकल्प शामिल किया जा सकते हैं |
प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस परफॉर्मेंस के लिए इस मोबाइल फोन के अंदर ऑक्टा कोर हेलिओ जी85 चिपसेट उपलब्ध कराया गया है | ग्राफिक फीचर्स के तौर पर इस मोबाइल फोन के अंदर आपको माली G52 MP2 जीपीयू बेहतरीन सपोर्ट मिलेगा | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर G24 Power मोबाइल लेटेस्ट एंड्राइड 14 का सपोर्ट मिला हुआ है |
Moto G24 Power: कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल के बैक साइड पर डबल कैमरा का सेटअप और एक एलइडी फ्लैशलाइट सपोर्ट दिया गया है | मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ ही 2 मेगापिक्सल का एक अन्य कैमरा लेंस दिया गया है | सेल्फी वाली शानदार तस्वीर और वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा उपलब्ध कराया गया है |
मोबाइल को लंबे समय तक पावर बैकअप उपलब्ध कराने के लिए Moto G24 Power में 6000mAh बैटरी का उपयोग किया गया है | जिसे कम समय में जल्दी चार्ज करने के लिए 33वॉट फास्ट चार्जिंग की तकनीक दी गई है |
सिक्योरिटी फीचर्स के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही डबल सिम 4G, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी केबल के अतिरिक्त आपको धूल और मिट्टी से बचने के लिए IP52 रेटिंग जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं |
महत्वपूर्ण लिंक – Moto G24 Power Price
Moto G24 Power Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- OIS 50MP Camera फोन की सेल रिकॉर्ड, Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन की दमदार फीचर्स और कीमत अभी जानिए
- 50MP Camera Mobile POCO C65 Phones : 7,499 रुपये में लॉन्च! 8GB रैम वाला POCO का ये फोन करेगा दीवाना
- लॉन्च से पहले लीक हो गई Realme GT 5 Pro इस तगड़ी स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन, देखें फोन की ताकत
- लॉन्च से पहले सामने आ गई Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन सीरीज की फीचर्स और कीमत! जानिए जरूरी डिटेल
- इसी महीने जलवा बिखेर देखा Honor 90 GT धांसू स्मार्टफोन! स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के जलवे हैं अनोखे