Moto S50 Neo has a 4-year warranty : स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Motorola की ओर से मार्केट में एक और Moto S50 Neo न्यू स्मार्टफोन जल्द ही लांच होने जा रहा है | मौजूदा जानकारी के अनुसार मोटोरोला कंपनी इस न्यू Moto S50 Neo स्मार्टफोन को 25 जून के दिन चीन के घरेलू मार्केट में लॉन्च करने जा रही है |
उपाय किस फोन की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें पूरे 4 साल की वारंटी मिल रही है | इस हिसाब से यह अब तक का सबसे पहला स्मार्टफोन की श्रेणी में शामिल हो चुका है जिसे जिसे ब्रांड की ओर से 4 साल की वारंटी मिल रही है |
जहां 1 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 3 साल की कॉम्प्लिमेंट्री एक्सटेंडेड वारंटी शामिल की गई | औसतन स्मार्टफोन में एक साल दिया 2 साल की वारंटी ही मिलती है | चलिए आज के इस आर्टिकल पोस्ट के लिए Motorola S50 Neo दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी हासिल करते हैं |
अगर हम 4 साल की मिल रही गारंटी की बात करें तो Motorola S50 Neo इस फोन में यूजर्स को यह कैसे मिलेगा फिलहाल कंपनी की ओर से कोई भी और जानकारी नहीं मिली |
अभी कुछ दिन पहले ही कंपनी की ओर से ग्लोबल मार्केट में Moto G85 5G स्मार्टफोन को लांच किया गया | जहां इस फोन के ऊपर 4 साल की वारंटी मिलने की कोई भी उम्मीद नहीं दिख रहा |
Moto S50 Neo के स्पेसिफिकेशंस
अगर हम इस Moto S50 Neo फोन के अंदर दी जाने वाली कुछ और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, स्क्रीन फीचर्स के तौर पर 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है | जो एक कर्व्ड ऐज वाली स्क्रीन के साथ मार्केट में आएगी |
जहां फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन दिया गया है | जहां ग्राहकों को स्क्रीन पर 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है | वहीं सिक्योरिटी के लिए स्क्रीन पर भी आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा |
प्रोसेसर के तौर पर अभी कुछ कहना मुश्किल है लेकिन कुछ जानकारी की माने तो इस फोन में मिडरेंज Snapdragon चिपसेट का सपोर्ट उपलब्ध करवाया जा सकता है | इसके अतिरिक्त प्रोसेसर के संबंधित अधिक डिटेल 25 जून को ही स्पष्ट हो पाएंगे | इस फोन को मार्केट में ब्लैक, ग्रीन और ब्लू शेड्स कलर विकल्प के साथ लांच किया जाएगा |
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh तगड़ी बैटरी का सपोर्ट देखने को मिलेगा | वही मोबाइल को चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिलेगा |
फोटो कैप्चर करने के लिए रियर साइड में 50 का मुख्य कैमरा लेंस में आपको डबल कैमरे का सपोर्ट देखने को मिलेगा | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट देखने को मिलेगा |
- 125W चार्जिंग 16BG की रैम के साथ खेल-खेलने आया Moto X50 UltrA New फोन, कीमत काटेंगे बवाल
- कम कीमत में सपने साकार करेगा Moto G85 5G धाकड़ फोन! लॉन्च से पहले फीचर्स और कीमत आई सामने
- हेडफोन की कीमत में लॉन्च हुआ सस्ता Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन! इस डेट में होगी बंपर सेलिंग
- हिंदुस्तान में लॉन्च हो गया Motorola Edge 50 Fusion फोन! मिलेगी 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा तगड़े फीचर्स
- 10.36 इंच डिस्प्ले और 8,200mAh की बैटरी के साथ लांच हुआ HMD T21 टैबलेट! कीमत और फीचर्स के हैं जलवे
- 36 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ के साथ LG Tone Free T90S हुआ है लॉन्च! क्यों है फीचर्स खास जाने?
- लाखों रुपए की फीचर्स वाला Honor 200 Pro न्यू लांच फोन! खूबसूरत लुक और सस्ती कीमत में बजाएगा सबका बंद
- मिड रेंज में गारंटी वाली फीचर्स के साथ लॉन्च Redmi Note 13R 5G हुआ न्यू फोन! जाने क्या है खूबियां?
Important links – Moto S50 Neo has a 4-year warranty Price
Moto S50 Neo has a 4-year warranty Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |