Moto X50 Ultra new phone specifications : मोटरोला कंपनी की ओर से लगातार तबातोड़ एक इससे बढ़कर एक नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं | अब कंपनी की ओर से मोबाइल बाजार में Moto X50 Ultra नाम के साथ एक और स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है |
इस न्यू डिवाइस में आपको Snapdragon 8s Gen 3 तगड़ी परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी | जहां 16GB रैम और 1TB Storage के प्रीमियम फीचर्स मिल रहे हैं | कितना ही नहीं आपको 120 वाट की सुपर फास्ट चार्जिंग की तकनीक भी उपलब्ध कराई जा रही है |
ऐसे में हम आपको गैजेट्स अपडेट हिंदी वेबसाइट के माध्यम से मोटो एक्स50 अल्ट्रा स्मार्टफोन की कीमत और शानदार खूबियों की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं |
Moto X50 Ultra new phone का कीमत देखें
मोटरोला कंपनी के इस न्यू मोटो एक्स50 अल्ट्रा फोन में आपको 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले मॉडल को खरीदने के लिए 3999 yuan खर्च करने होंगे | जो लगभग भारतीय रूपों में 46000 की रेंज में देखने को मिलेगा | इसी क्रम में 12gb रैम और 512gb स्टोरेज मॉडल के लिए 4299 yuan जो 50,500 रुपये की रेंज में देखने को मिलेगा | टॉप मॉडल स्मार्टफोन में 16GB + 1TB को 4699 yuan कीमत रखी गई |
- 6.7 inch OLED 144Hz display
- Qualcomm Snapdragon 8S Gen 3
- 16GB RAM + 1TB storage
- 50MP+50MP+64MP Back Camera
- 50 megapixel selfie camera
- 4,500mAh battery
- 125W TurboPower Charging
- 50W wireless charging
Moto X50 Ultra new phone मोबाइल की स्पेसिफिकेशन
मोबाइल स्क्रीन: डिस्प्ले फीचर्स के लिए मोटो एक्स50 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.7 inch FullHD+ [HDR 10+] display सपोर्ट और 2712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन फीचर्स देखने को मिलेगा | जहां स्क्रीन को OLED पैनल बनाया गया है जिस पर यूजर्स को 144Hz रिफ्रेश रेट और 2500nits पिक ब्राइटनेस रिपोर्ट मिल रहे हैं |
प्रोसेसर फीचर्स: स्मार्टफोन को प्रीमियम वाले परफॉर्मेंस के लिए 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स तैयार किया गया क्वालकॉम Snapdragon 8s Gen 3 आक्टाकोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको 3GHz क्लॉक स्पीड के अतिरिक्त ग्राफ उसके लिए Adreno 735 GPU मौजूद करवाया गया है |
रैम और मेमोरी: चीन के घरेलू मार्केट में मोटो एक्स50 अल्ट्रा न्यू स्मार्टफोन को 12gb रैम और 16GB रैम फीचर्स के साथ लांच किया गया है | जहां डाटा स्टोर करने के लिए आपको तीन मेमोरी वेरिएंट दिए गए हैं | जहां आपको 256जीबी स्टोरेज, 512जीबी स्टोरेज तथा 1टीबी स्टोरेज के विकल्प देखने को मिलेगा |
बैटरी और चार्जर फीचर्स: डिवाइस को पावर बैकअप देने के लिए मोटो एक्स50 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 4,500mAh बैटरी और 125W TurboPower वाली फास्ट चार्जिंग की गई है |
इसके अतिरिक्त , 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ ही 5W वाट का रिवर्स चार्जिंग के मिल रहा है | कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4 और NFC और IP68 रेटिंग दिया गया है |
कैमरा फीचर्स: खूबसूरत फोटो और रील्स बनाने के लिए Moto X50 Ultra 50MP Selfie Camera का सपोर्ट फ्रंट में दिया गया है | जहां आपको ऑटो फोकस सपोर्ट मिलता है |
बैक पैनल पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर्स के साथ 50MP का प्राइमरी लेंस दिया गया है | इसके अतिरिक्त 50MP ultra-wide Samsung JN1 लेंस के साथ ही 64MP 3X portrait telephoto Omnivision OV64B जैसे कैमरा सपोर्ट दिया गया है |
- तूफानी अंदाज में लॉन्च होगा Vivo ब्रांड का Vivo V40 SE 4G स्मार्टफोन! सामने आई ब्लूटूथ एसआईजी की नई रिपोर्ट
- सस्ती कीमत पर धूम मचा देगा Samsung ब्रांड का Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन! सामने आई Google नई लिस्ट
- इसी हफ्ते आएगा Vivo S19 Pro तगड़ा स्मार्टफोन! geekbench पर आई फोन की स्पेसिफिकेशन डिटेल
- रूप बदल के आएगा OPPO कंपनी का OnePlus Nord CE 4 Lite स्मार्टफोन! सामने आई कीमत और फीचर्स की डिटेल
- देश में सुर्खियां बटोर रहा है Vivo Y200 Pro 5G तगड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन! मिलेंगे Curved डिस्प्ले फीचर्स
- 20 हजार रुपए से भी कम कीमत में खरीद लाएं ये तगड़े DSLR कैमरा फोंस, फीचर्स देख प्यार हो जाएगा
- दिल गार्डन कर देगा 12GB रैम और 5000mAh बैटरी वाला Sony Xperia 1 VI स्मार्टफोन! कम कीमत में 4 कैमरे की फीचर्स
- बजट रेंज में करें Sony Xperia 10 VI स्मार्टफोन का शौक पूरा! लॉन्च से पहले कीमत और स्पेसिफिकेशन
Important links – Moto X50 Ultra new Price
Moto X50 Ultra new Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |