Motorola Edge 50 Bulldozing Power : मोबाइल मार्केट में जल्द ही मोटरोला कंपनी की ओर से बुलडोजर जैसी पावर के साथ एक और नया स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में उतरने जा रहा है | इस मोबाइल में सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह मिलिट्री गेट फोन की श्रेणी में आ रहा है तथा इस फोन को दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन के तौर पर बनाया जा रहा है |
ऐसे में अगर आप भी चट्टान जैसी ताकतवर रखने वाले इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो इसके अंदर मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले | फोन का नाम Motorola Edge 50 है | आज हम लोग मोटरोला के इस नए सबसे पलता मिलिट्री ग्रेड फोन स्मार्टफोन की पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे |
Motorola Edge 50 लॉन्च की तारीख और डिटेल
अब तक आ रही ऑफिशियल रिपोर्ट की माने तो Motorola Edge 50 स्मार्टफोन को भारतीय बाजारों में 1 अगस्त के दिन लांच किया जाएगा | जहां स्मार्टफोन की कीमत और सेल प्राइस की डिटेल से पर्दा उठेगा | कंपनी एक इवेंट के दौरान स्मार्टफोन में मिलने वाली बेहतरीन खूबियों का राज खुलेगी |
#MotorolaEdge50 doing what your heart loves📱It is MIL-810H Military Grade Certified for water and shock-resistance,so you can wash away any worries when you go out in the wild. Launching on 1st Aug @Flipkart, https://t.co/azcEfy1Wlo & at leading retail stores.#CraftedForTheBold pic.twitter.com/C4FDXO9p1Y
— Motorola India (@motorolaindia) July 29, 2024
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए आ रहे जानकारी की माने तो Motorola Edge 50 स्मार्टफोन मिलिट्री ग्रेट पावर के साथ ही सबसे पतला स्मार्टफोन किस श्रेणी में शामिल होगा | ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन का प्रोडक्ट पेज भी तैयार हो चुका है |
मिलिट्री ग्रेड फोन की सर्टिफिकेशन | Motorola Edge 50 Bulldozing Power
अब तक आ रही रिपोर्ट के अनुसार मोटरोला कंपनी के इस न्यू Motorola Edge 50 स्मार्टफोन World’s Slimmest MIL-810H Military Grade से सर्टिफाइड किया गया है | फिलहाल इसके थिकनेस भी कोई ऑफिशियल रिपोर्ट नहीं है | वही अन्ना डिटेल की पूरी जानकारी 1 अगस्त को लॉन्च के समय स्पष्ट हो जाएगी | कोई स्मार्टफोन के स्क्रीन पर 3D Curved pOLED डिस्प्ले का सपोर्ट देखने को मिलेगा |
Motorola Edge 50 फोन की खूबी
आ रही आंखों की माने तो मोटोरोला ऐज 50 5जी स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 4एनएम फेब्रिकेशन्स तैयार किया गया क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 एक्सेलेरेटेड एडिशन चिपसेट सपोर्ट देखने को मिलेगा | वही कॉलिंग के लिए आपको वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा |
मोटरोला के न्यू अपकमिंग स्मार्टफोन में फोटोग्राफी करने के लिए 50MP Sony LYT-700C सेंसर का सपोर्ट और रियर पैनल पर 13MP मैक्रो सेंसर तथा 10MP टेलीफोटो लेंस का सपोर्ट देखने को मिलेगा | मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए दमदार बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग तथा 15W वायरलेस चार्जिंग तकनीक देखी जा सकती है |
वही मोबाइल में आपको 6.67 इंच की 3डी कर्व्ड pOLED स्क्रीन का सपोर्ट दिया गया है जहां आपको 1.5के रेजोल्यूशन सपोर्ट देखने को मिलेंगे | या डिस्प्ले स्क्रीन पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन के साथ लॉन्च की जाएगी | इस फोन में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट देखने को मिलेगा
- मिड रेंज में गारंटी वाली फीचर्स के साथ लॉन्च Redmi Note 13R 5G हुआ न्यू फोन! जाने क्या है खूबियां?
- BoAt ब्रांड ने लांच किया अपने न्यू boAt Airdopes 131 Elite मॉडल ईयरबड्स, कीमत से ₹1500 से भी काम, जानें फीचर्स
- कौड़ियों की कीमत में इसी महीने लॉन्च होगा Realme C61 का एक और सस्ता मॉडल, देखें कीमत और तगड़ी फीचर्स
- रेडमी कंपनी ने लांच किया 6999 रुपये वाला सबसे सस्ता Redmi A3x फोन लॉन्च, जहां 5000mAh Battery और डबल कैमरा
- 20 हजार से भी कम कीमत पर भारत में लॉन्च हुआ OnePlus Nord CE 4 Lite 5G तगड़ा वाला स्मार्टफोन
Important links – Motorola Edge 50 Bulldozing Power
Motorola Edge 50 Bulldozing Power | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |