“Sponsored Links”

12gb की रैम और 50MP Selfie कैमरा वाला Motorola ब्रांड का यह फोन भारत में हुआ लॉन्च! ग्राहकों के लगे लंबी कतार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Motorola Edge 50 Pro 5G India Launch Event : मोबाइल मार्केट में लावा कंपनी की ओर से भारतीय ग्राहकों के बीच एक और प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए भारत में मोटोरोला कंपनी की ओर से लांच किए गए Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन की पूरी जानकारी आप तक देने जा रहे हैं | इस मोबाइल फोन को आज यानी 3 अप्रैल 2024 को दोपहर 12:00 बजे से एक इवेंट के दौरान यूट्यूब पर लाइव के माध्यम से लॉन्च किया गया है |

Motorola Edge 50 Pro Launch

इस मोबाइल फोन के अंदर आपको दमदार फीचर्स और प्रीमियम लोक देखने को मिल रहा है | अब यह मोटोरोला ऐज 50 प्रो स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में जल्द ही आपके बीच उपलब्ध हो जाएगा | स्मार्टफोन की कीमत और फोन के अंदर मिलने वाली स्पेसिफिकेशन की डिटेल अवश्य प्राप्त कर ले |

लाइव इवेंट का पूरा वीडियो देखें – Motorola Edge 50 Pro 5G Launch

Motorola Edge 50 Pro 5G मोबाइल की कीमत

भारतीय ग्राहकों के लिए मोटरोला कंपनी की ओर से लॉन्च किए गए इस प्रीमियम मोटोरोला ऐज 50 प्रो स्मार्टफोन के तहत आपको 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए 29,999 की कीमत रखी गई है | इसके अतिरिक्त टॉप मॉडल वेरिएंट में 12gb की रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी का सपोर्ट दिया गया है | जहां बेस मॉडल में आपको 68 वाट का चार्जर और टॉप मॉडल वेरिएंट में 125W Fast Charging सपोर्ट देखने को मिलेगा |

  • 8/256GB – Rs 27,999
  • 12/256GB – Rs 29,999
Motorola Edge 50 Pro Launch

मोटरोला कंपनी की ओर से लिमिटेड समय के लिए इन स्मार्टफोन पर इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत एडिशनल ₹2000 का छूट दिया जा रहा है |

इसके अतिरिक्त आप है तो 3084 प्रति महीने हमारे की EMI भरकर इस स्मार्टफोन को अपना बना सकते हैं | इस फोन को आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए 9 अप्रैल 2024 को खरीद सकते हैं | उसे समय आपको बैंकिंग ऑफर डिस्काउंट भी मिल सकते हैं |

Motorola Edge 50 Pro 5G स्मार्टफोन की सभी स्पेसिफिकेशन

  • » 6.7″ 1.5K 144Hz pOLED Curved Display, 360Hz TSR, 2000nit, 10bit, Pantone Validated, 720Hz PWM, DC Dimming, SGS
  • » Snapdragon 7 Gen 3 SoC
  • » 12GB LPDDR4X RAM
  • » 256GB UFS 2.2 Storage
  • » 50MP OIS Main + 13MP UW-Macro + 10MP 3x~30x Telephoto Camera
  • » 50MP Front Camera
  • » World’s First Pantone Validated AI Powered Camera System
  • » 4500mAh Battery
  • » 125W Ultra Fast Wired + 50W Wireless + 10W Reverse Wireless Charging
  • » Hello UI (A14) 3+4y updates
  • » 186g Weight
  • » 8.19mm Thickness
  • » In-Display Finger Reader
  • » IP68 Water & Dust Resistance
  • » BT 5.4, WiFi 6E, NFC
  • » USB-C USB 3.1 Port
  • » DisplayPort 1.4
  • » Metal Frame, Vegan Leather Back
  • » Dual Stereo Speakers, Dolby Atmos
  • » Gorilla Glass 5 Front

स्क्रीन फीचर्स: मोटरोला कंपनी की ओर से लांच किए गए मोटोरोला ऐज 50 प्रो फोन में आपको 6.7 इंच की पंच-होल स्टाइल वाली डिस्प्ले देखने को मिलेगा | जहां आपको 1.5k रेजोल्यूशन सपोर्ट और 144Hz Refresh rate दिया गया है | यह डिस्प्ले 3D Curved Display होगी | यह स्क्रीन pOLED पैनल तैयार किया गया है | जहां आपको 2000nits Brightness और HDR10+ फीचर्स के अतिरिक्त सिक्योरिटी के लिए I n-Display Fingerprint sensor का सपोर्ट दिया गया है |

चिपसेट: Motorola Edge 50 Pro 5G मोबाइल को तगड़ी वाली परफॉर्मेंस देने के लिए 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना हुआ Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है | जिसके जरिए आपको Cortex-A715 core clocked at 2.63GHz, 3 2.4GHz Cortex-A715 and 4 1.8GHz Cortex-A510 cores की ताकत मिलती है |

चार्जिंग फीचर्स: मोबाइल को चार्ज करने के लिए 125W Fast Charging का सपोर्ट दिया गया है | फोन को वायरलेस तरीके से चार्ज करने के लिए आपको 50W Wireless TurboPower Charge का तगड़ा सपोर्ट देखने को मिलेगा | बेस वेरिएंट मॉडल फोन को चार्ज करने के लिए 10W Wireless Power Sharing का सपोर्ट दिया गया है |

कैमरा फीचर्स: फोटोग्राफी करने के लिए मोटोरोला ऐज 50 प्रो मोबाइल के बैक पैनल पर ट्रिपल रियल कैमरे का सपोर्ट दिया गया है | कैमरा मुख्य कैमरा OIS फीचर के साथ ही 50MP Main Camera का सपोर्ट मिलता है | इसके अतिरिक्त 13MP Ultrawide + Macro Lens तथा 30x hybrid zoom दमदार सपोर्ट दिया गया | 10MP Telephoto Lens का सपोर्ट मिलता है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी वाली लाजवाब फोटो कैप्चर करने के लिए 50MP Selfie Camera का सपोर्ट दिया गया है |

ऑपरेटिंग सिस्टम: कंपनी की ओर से यूट्यूब पर लाइव इवेंट के दौरान Motorola Edge 50 Pro 5G इस अपकमिंग स्मार्टफोन Android 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम Diya जाएगा | वही ग्राहकों को इस मोबाइल पर 3 जनरेशन की ओएस अपडेट भी उपलब्ध कराया जाएगा |

महत्वपूर्ण लिंक – Motorola Edge 50 Pro 5G Price

Motorola Edge 50 Pro 5G Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।