“Sponsored Links”

इंडिया में होगा जल्द Motorola Razr 50 Ultra तगड़ा फोन लॉन्च! सामने आई BIS पर फ्लिप फोन की डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Motorola Razr 50 Ultra BIS Listing : मोटरोला कंपनी की ओर से ग्राहकों के बीच पिछले साल ही Razr 40 सीरीज की अंतर्गत स्मार्टफोन Motorola Razr 50 लॉन्च किया गया था | अब इसे ही नेक्स्ट जनरेशन के तौर पर अपग्रेड करते हुए Razr 50 श्रृंखला मार्केट में लॉन्च करने के ऊपर काम कर रही है |

Motorola Razr 50 Ultra Bis Listing

जहां ग्राहकों को Motorola Razr 50 और Motorola Razr 50 Ultra फ्लिप डिवाइस देखने को मिल सकता है | फिलहाल मोटरोला की कंपनी की ओर से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है |

लेकिन फिर भी मोटरोला कंपनी के इस न्यू हैंडसेट को लेकर भारत की ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) एस की आधिकारिक वेबसाइट पर डिटेल को लिस्ट किया गया है |

“Sponsored Links”

जिससे यह स्पष्ट होता है कि मोटरोला कंपनी जल्दी रेजर 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन की डिटेल देखने को मिल रहा है | इसकी पूरी डिटेल आर्टिकल में विस्तार से दी गई है |

पढ़िए Motorola Razr 50 Ultra BIS Listing की रिपोर्ट

  • BIS वेबसाइट सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए Motorola Razr 50 Ultra स्मार्टफोन को XT2453-1 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है |
  • जिससे उम्मीद की जा रही है कि यह फोन रेजर 50 अल्ट्रा हो सकता है |
  • ऐसा इसलिए क्योंकि पहले लांच किए गए Motorola Razr 40 Ultra के XT2321-1 से ठीक मेल खा रहा है |
Motorola New Razr 40 Ultra Price
Motorola New Razr 40 Ultra Price
  • लिस्टिंग के अतिरिक्त फिलहाल स्मार्टफोन से जुड़ी हुई कोई अन्य जानकारी देखने को नहीं मिला है |
  • इससे पहले मोटरोला कंपनी की ओर से पुराने मॉडल वेरिएंट रेजर 40 अल्ट्रा को भी इसी समय बीआईएस वेबसाइट देखा गया था |
  • ठीक इसी से उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को भी इसी पैटर्न के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है |

Motorola Razr 50 Ultra स्मार्टफोन की लीक रिपोर्ट

  • एक अन्य लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन का सक्सेसर ग्लोरी के तौर पर मार्केट में उपलब्ध करवाया जा सकता है |
  • रिपोर्ट की बहन है तो रेजर 50 अल्ट्रा क्लासिक ग्रे कलर विकल्प के साथ ही पतली डिजाइन और फ्लैक्सिबल बिल्ड क्वालिटी के साथ देखा गया है |
  • वही पुराने मॉडल की तुलना में इस न्यू क्लिप फोन के अंदर पावरफुल बैटरी के साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का सपोर्ट दिया जा सकता है |

Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन की खूबियां

स्क्रीन फीचर्स: पहले लॉन्च हो चुके रेजर 40 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.9-इंच LTPO OLED प्राइमरी डिस्प्ले स्क्रीन का सपोर्ट दिया गया है | इसके अलावा 3.6-इंच की कवर स्क्रीन देखने को मिलता है |

परफॉर्मेंस: Motorola Razr 40 Ultra फ्लिप स्मार्टफोन को तागड़ी वाले परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ लांच किया गया है |

कैमरा क्वालिटी: स्मार्टफोन में फोटोग्राफी करने के लिए बैक में 12-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल डबल कैमरे का सपोर्ट दिया गया | जबकि सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सपोर्ट मिलता है |

बैटरी और चार्जर: स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने के लिए 3,800mAh की बैटरी सपोर्ट दिया गया है | फ्लिप स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग दमदार सपोर्ट दिए गए हैं |

Motorola Razr 50 Price

फिलहाल अनुमानित तौर पर Motorola Razr 50 Price कि हम बात करें तो इस फोन को 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ Rs. 59,990 इस फोन को लांच किया जा सकता है | इसके अतिरिक्त इस मोबाइल फोन को 4 जुलाई 2024 तक मार्केट में लांच होने की उम्मीद जताई गई है |

Important links – Motorola Razr 50 Ultra Price

Motorola Razr 50 Ultra Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

Leave a Comment