“Sponsored Links”

बुलेट की हवा निकाल देगा, सिंगल चार्ज में 220Km जबरदस्त रेंज! लॉन्च हुआ पावरफुल MXmoto M16 electric cruiser bike

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MXmoto M16 electric cruiser bike launch : आजकल भारत के साथी दुनिया भर के मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक के डिमांड काफी हद तक बढ़ रही है | ऐसे में कंपनियां भी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नए-नए टेक्नोलॉजी के साथ बेहतरीन करने की कोशिश कर रहे हैं | ऐसे में इसी बीच दुनिया भर में लोकप्रिय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी mXmoto द्वारा इस इलेक्ट्रिक बाजार के ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अपनी नई क्रूजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल MXmoto M16 को आखिरकार मार्केट में लॉन्च कर दिया है |

Mxmoto M16 Electric Cruiser Bike
MXmoto M16 electric cruiser bike

जो काफी आकर्षक लुक और दमदार बैटरी के साथ फिलहाल शुरुआती कीमत के तौर पर 1,98,000 रुपये (एक्स-शोरूम) देखने को मिल रहा है | वही कंपनी की ओर से इस नई बाइक पर 8 साल या 80,000 किलोमीटर तक की लंबी यात्रा करने की वारंटी भी दे रही है | इसके अतिरिक्त इस नए इलेक्ट्रिक बाइक में मौजूद कंट्रोलर और मोटर पर 3 साल की वारंटी भी मिल रही है |

आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए कंपनी द्वारा किए जा रहे दागों के साथ ही इस बाइक की मजबूत मेटल बॉडी के साथ रोड कंडीशन पर मिलने वाले परफॉर्मेंस के साथ डिजाइन की भी जानकारी देंगे |

वहीं इस नई MXmoto M16 electric cruiser bike में राउंड शेप हैंड लेफ्ट के साथी एक एलइडी लाइटिंग और सिंगल पीस सीट मिलती है | इसके अतिरिक्त इस इलेक्ट्रिक बाइक में M-शेप हैंडलबार के साथ ही कंफर्टेबल रीडिंग पोजीशन के तहत बेहतर क्रम बनने की पूरी कोशिश कर रहा है |

MXmoto M16 electric cruiser bike डिजाइन और खूबियां

MXmoto M16 electric cruiser bike – बेहतर और आकर्षक डिजाइन में उतारे गए इस नए इलेक्ट्रिक बाइक के फ्यूल टैंक के नीचे ही बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर कंपार्टमेंट देखने को मिलता है | इसके अतिरिक्त फ्यूल टैंक पर बड़े लेटर में ‘M16’ की ब्रांडिंग की गई है |

Mxmoto M16 Electric Cruiser Bike

जो बिल्कुल सिल्वर बैकग्राउंड के साथ एक इंजन जैसी फूल दे रही है | वही इस मोटरसाइकिल के बीच वाले हिस्से को पूरी तरह से कर कर रहा है |

MXmoto M16: बैटरी पैक और रेंज

अगर इस नई इलेक्ट्रिक बाइक में मिलने वाली बैटरी और रेंज की बात करें तो आपको MXmoto M16 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 4,000 वाट का BLDC हब मोटर का सपोर्ट देखने को मिलेगा | जो 140Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है | वहीं इसमें 80 AMP का हाई इफिशिएंसी कंट्रोलर का फीचर्स दिया गया है |

जिसकी वजह से पावर आउटपुट को ‘रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम’ के साथ 16% तक बढ़ा सकती है | वही कंपनी दावा करती है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को सिंगल चार्ज में ही 160-220 किलोमीटर तक की लंबी ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है | वही इस बैटरी को पूर्णता फुल चार्ज करने में केवल 1.6 यूनिट बिजली खपत करनी होती है | वही इस फुल चार्ज करने में केवल 3 घंटे का समय लगता है |

10 रुपए में 220 किमी का सफर

अगर आप दिल्ली जैसे बड़े शहर में इस नए इलेक्ट्रिक बाइक का इस्तेमाल करते हैं तो 201 – 400 यूनिट के बीच बीजली उपयोग करने पर तकरीबन आपको साढे चार रुपए प्रति यूनिट बिजली खर्च देना होगा | इस तरह से आपके शहर अनुसार लगने वाली बिजली यूनिट खर्च के हिसाब से प्रति किलोमीटर चलने वाली रेंज से आप बिजली खपत की अनुमान लगा सकते हैं |

मिलेंगे यह MXmoto M16 electric cruiser bike फीचर्स

अगर हम बात करें mXmoto M16 इस न्यू इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के अंदर मिलने वाली अन्य फीचर्स की तो आपको कंपनी द्वारा 17 इंच का व्हील दिया गया है | इसके अतिरिक्त इस बाइक में ड्जेस्टेबल रेसिंग मोटरसाइकिल टाइप सेंट्रल शॉक ऑब्जर्वर की सुविधा मिल रही है | ब्रेकिंग सिस्टम के लिए ट्रिपल डिस्क ब्रेक के साथी एलईडी डायरेक्शन इंडिकेशन भी मिलता है |

जो अल्ट्रासोनिक कंटीन्यूअस वेडिंग टेक्नोलॉजी के साथ आया है | कनेक्टिविटी के तौर पर मार्केट में चल रहे सभी सुविधाओं को जोड़ा गया है | जिसमें आपको रिवर्स असिस्ट, एंटी-स्किड असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, ऑन-बोर्ड नेविगेशन, ऑन-राइड कॉलिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी तमाम सुविधाएं देखने को मिल जाती हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – MXmoto M16 electric cruiser bike launch

MXmoto M16 electric cruiser bike launch BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |