“Sponsored Links”

(इंट्रा हरियाणा पोर्टल*) New Intra Haryana: ऐसे देखें e Salary Slip, intrahry.gov.in login की पूरी डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Intra Haryana (intrahry.gov.in) Portal 2024 : हरियाणा राज्य की ओर से राज्य में तैनात कर्मचारियों के लिए HRMS Department के तरफ से सुविधाओं को सहज बनाने के लिए इस पोर्टल का निर्माण किया गया है | जिसके अंतर्गत राज्य के सरकारी कर्मचारियों को घर बैठे ही सरकार द्वारा दी जाने वाली सरकारी सुविधाओं के लाभ प्राप्त करने हेतु मदद मिल सके |

Intra Haryana (Intrahry.gov.in) Portal 2024

इसके लिए सरकार द्वारा जारी किए गए इस पोर्टल के जरिए e Salary Slip,Service Book, Annual Property Return, GPF Account Services, Pension, Bio-Data,Leaves तथा Tour Module आप जैसी सभी सेवाओं को आसानी से घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे |

हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए एचआरएमएस डिपार्टमेंट पोर्टल के जरिए कार्यों को आसान बनाने हेतु विभाग ने इस पोर्टल का नाम ‘Intra Haryana’ इंट्रा हरियाणा रखा है |

“Sponsored Links”

आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम बात करेंगे राज्य में मौजूद सरकारी कर्मचारियों द्वारा अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लोगों करने के उपरांत ‘HRMS Employee Portal’ पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए सेवाओं का लाभ कैसे प्राप्त करना है |

New Intra Haryana (intrahry.gov.in) Portal Update

Authority byGovernment of Haryana | HRMS Employee Portal
● Mobile App☑ Karamchari Sahayak
● Beneficiary☑ Govt. employees of Haryana
● Services☑ e-Salary slip,GPF,Service book,Property return etc.
● Mobile App Format☑ Not Available
● Official site (URL)☑ intrahry.gov.in

Intra Haryana के जरिए Salary Slip Download करने की प्रक्रिया

Process to download salary slip through Intra Haryana :- अगर आप भी घर बैठे Intra Haryana पोर्टल के जरिए Salary Slip Download डाउनलोड करना सीखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए क्रमबद्ध चरण को पूरा करके आप आसानी से इंट्रा हरियाणा पोर्टल के जरिए सैलरी स्लिप को डाउनलोड कर पाएंगे:

  • सबसे पहले आपको राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक “Intra Haryana” पोर्टल https://intrahry.gov.in/ लिंक को खोलें |
  • अब आपके सामने पोर्टल पृष्ठ पर मौजूद यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लोगों कर लें |
  • लोगिन करने के उपरांत “Intra Haryana” पोर्टल के डैशबोर्ड में मौजूद “e Salary Services” विकल्प पर क्लिक करें |
  • यहां आपको दो अन्य विकल्प दिखाई देंगे जिनमें (a) Salary Slip और (b) Annual Salary Statement शामिल किए गए | इन दोनों विकल्प में आपको सालाना और ऑप्शनल रिपोर्ट जांच करने की सुविधा दी जाती है |
Process To Download Salary Slip Through Intra Haryana
  • ऐसे में अगर आपने ‘Salary Slip Option’ विधि का चयन किया है तो आपको आगे की प्रक्रिया में ‘Year’ और ‘Month’ ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा |
  • महीना और साल का चयन करने के उपरांत आपके सामने मौजूद “Show” बटन पर क्लिक करके Salary Slip से जुड़ी हुई पूरी डिटेल स्क्रीन पर देख पाएंगे | तथा इस सैलरी स्लिप रिपोर्ट को आप डाउनलोड करके रख भी सकते हैं |

Intra Haryana से Mapping Parivar Pehchan Patra (PPP) करना सीखें

अगर आप भी Intra Haryana पोर्टल के माध्यम से परिवार पहचान पत्र मैपिंग के संबंधित कार्य को करना चाहते हैं तो, आप पोर्टल के जरिए ही इस कार्य को आसानी से कर सकते हैं इसके संबंध पूरी प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से नीचे उपलब्ध कराई गई है:

  • इस कार्य को करने हेतु सबसे पहले आपको Intra Haryana पोर्टल में अपनी ऑफिशियल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा |
  • फिर डैशबोर्ड में मौजूद ”Map Family Details with PPP Family ID” लिंक पर क्लिक करके आगे पढ़ना होगा |
  • यहां आपको दिए हुए बॉक्स में ‘Enter Family ID’ की डिटेल भरकर सर्च पर क्लिक करना होगा |
  • तत्पश्चात आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा | जिसे आपको स्वयं से वेरीफाई करना होगा |
  • अगले चरण में आपके परिवार के संबंध पूरी डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देगी | जहां आपको Details from PPP के जरिए नाम को सेलेक्ट करना होगा |
  • अब आपके सामने Again,Map Family Member के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा |
  • इस प्रकार से आप आसानी से परिवार के अंतर्गत चुने गए नाम को मैप करेंगे |
  • इसी भीम के अंतर्गत ‘Family ID’ और ‘Member ID’ की जानकारी स्वयं से देख सकते हैं |

पहली बार Intra Haryana Login करना सीखें

यदि आप इंट्रा हरियाणा पोर्टल पर पहली बार लॉगिन आईडी के जरिए लॉगिन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों को पूरा करना होगा :

  • इस प्रक्रिया को शुरू करने से पहले आपको https://intrahry.gov.in/ आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा |
Intra Haryana Login
Intra Haryana Login
  • वेबसाइट पर उपलब्ध Option लिंग के जरिए लोगों पृष्ठ पर जाना होगा |
  • अब आपके सामने ‘Payee Code’ या ‘Mobile No’ जैसी डिटेल को भरकर निकले बॉक्स में “Password” भरना होगा |
  • अंत में आपको दिए हुए कैप्चा कोड को भरकर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा |

विशेष सूचना: अगर आपका लॉगिन प्रक्रिया एक बार में सफल नहीं होता है, तो यहां दो या तीन बार लगातार लोगों करने की आवश्यकता होगी |

Intra Haryana पोर्टल में फर्स्ट टाइम Registration

First time registration in Intra Haryana portal : अगर आप पहली बार इंट्रा हरियाणा पोर्टल पर Register करने जा रहे हैं, तो सबसे पहले आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों को पूरा करना होगा:

  • इंट्रा हरियाणा पोर्टल पर अगर आप भी Intra हरियाणा के Register या पंजीकरण करना चाहते हैं तो सबसे पहले – https://intrahry.gov.in/frmRegistration.aspx लिंक पर जाएं |
First Time Registration In Intra Haryana Portal
  • अब पोर्टल पर मौजूद “Employee Type” ऑप्शन को चुन ले |
  1. State Govt. Service
  2. Indian Administrative Service(IAS)
  3. Indian Police Service(IPS)
  4. Indian Foreign Service(IFS/IRS/IES)
  5. Haryana Civil Service(HCS)
  6. Haryana Police Service(HPS)
  7. Indian Forest Service
  8. Political
  9. Contractual (Department/Board/Corporation/Nigam/Universities/Societies/Authority)
  10. Haryana Judicial Services
  11. oard/Corporation/Nigam/Universities/Societies/Authority
  12. Guest Teachers
  13. Seasonal Permanent
  14. Adhoc (J.B.T Teacher)
  15. Haryana Forest
  • अगले चरण में आपको अपना ‘Payee Code/Unique कोड आईडी या ‘Salary Bank Account No’ इनमें से किसी एक को भरे |
  • ऐसे में अगर आपको Payee Code/Unique Code की बिल्कुल जानकारी नहीं है, तो आपकी सैलरी अकाउंट में जो पैसा सरकार द्वारा आता है उसे खाता नंबर को यहां पर डालकर सबमिट करें |
Payee Code/Unique
  • अब आपके सामने दो नया विकल्प दिखाई देगा जहां आपको {A} ‘Show Mobile No From E-salary’ और {B} ‘Show Mobile No From HRMS’ दो विकल्प देखने को मिलेंगे | ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि ‘E Salary’ के अंतर्गत आपके मोबाइल नंबर पर ‘OTP’ ओटीपी प्राप्त करके वेरिफिकेशन करना तो यह कर सकते हैं |
  • इसके अतिरिक्त आप चाहे तो HRMS पोर्टल के अंतर्गत मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए ‘OTP’ प्राप्त करके वेरिफिकेशन प्रक्रिया को सबमिट करना | तो आप यह भी विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं |
Intra Haryana
  • आपके द्वारा सेलेक्ट किए गए मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा | यदि किसी कारणवश कोई समस्या होने के उपरांत ओटीपी प्राप्त नहीं हो रहा है तो आप दोबारा से उपलब्ध कराए गए “Regenerate OTP” बटन को चयन कर सकते हैं |
  • ओटीपी प्राप्त होने के बाद आप सही-सही ओटीपी भरकर वेरिफिकेशन भीम कंप्लीट करें जहां आपको “OTP Verified Successfully” का एक नोटिफिकेशन मैसेज दिखाई देगा |
  • आगे बढ़ाने के उपरांत आपके यहां पर एक नया पासवर्ड जो आपको स्वयं से बनाने का विकल्प मिलेगा | उसके बाद सेम वही पासवर्ड “Confirm Password” के तौर पर आपको भर के सबमिट करना होगा |
  • इस प्रक्रिया को करने के उपरांत आपके स्क्रीन पर “User Registered Successfully” कब नोटिफिकेशन मैसेज दिखाई देगा | इससे या सिद्ध होता है कि आप हमारे द्वारा बताए गए जानकारी से Intra Haryana Registration प्रक्रिया सफलतापूर्वक कंप्लीट कर चुके हैं |

FAQ: Intra Haryana (intrahry.gov.in) Portal

Intra Haryana क्या है?

हरियाणा सरकार द्वारा नियुक्त किए गए सरकारी कर्मचारियों को HRMS विभाग पोर्टल के जरिए उनके हितों में उपलब्ध कराई जाने वाली सरकारी सेवाओं का सीधा लाभ देने वाला एक पोर्टल है |

कौन Intra Haryana पोर्टल का इस्तेमाल कर सकता है?

हरियाणा राज्य में नियुक्त हुए राज्य सरकार द्वारा किसी भी विभाग के कर्मचारियों को Intra Haryana इस पोर्टल में लोगिन करने के लिए अलग से यूजर एंड आईडी पासवर्ड उपलब्ध कराया गया है | यानी इसका इस्तेमाल केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए है |

क्या आप इंट्रा हरियाणा पोर्टल के जरिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं?

जी हां बिल्कुल आप इंट्रा हरियाणा पोर्टल पर मौजूद Complain Section विकल्प का चयन करके आपको हो रही समस्याओं का ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं |

क्या हरियाणा राज्य कर्मचारी अवकाश हेतु आवेदन दे सकते हैं?

जी हां बिल्कुल हरियाणा राज्य के किसी भी विभाग में नियुक्त सरकारी कर्मचारी अवकाश हेतु इंट्रा हरियाणा पोर्टल के डैश बोर्ड में मौजूद “Apply for leave” विकल्प के जरिए छुट्टी के लिए आवेदन भर सकते हैं |

क्या इंट्रा हरियाणा पोर्टल को मोबाइल में इस्तेमाल किया जा सकता है?

जी हां बिल्कुल! लेकिन आपको अपने स्मार्टफोन में क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करना होगा | वैसे इंट्रा हरियाणा पोर्टल के माध्यम से Google Play Store और किसी अन्य जगहों पर पोर्टल से जुड़ा हुआ कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च नहीं किया गया है |

महत्वपूर्ण लिंक – Intra Haryana (intrahry.gov.in) Portal

Intra Haryana (intrahry.gov.in) Portal Dekho 2024 MeBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं योगेश पांडे, पिछले 4 वर्षों से अखबारों के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़ा हुआ हूं! उससे पहले मैं कई महाविद्यालय और विद्यालयों में शिक्षक का काम किया हूं! ऐसे में, मैं 3 वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम के माध्यम से आप तक सेवाएं पहुंच रहा हूं | मेरा उद्देश्य अपने ऑनलाइन पाठकों तक सही और सटीकतम जानकारी पहुंचाना तथा नई टेक्नोलॉजी से उनको हमेशा सही जानकारी के साथ रूबरू करना ही है | ऐसे में, मैं अन्य पाठ को द्वारा लिखे गए आर्टिकल को एक बार अपने स्तर पर जांच करके ही उसे पब्लिश करता हूं! ताकि आप तक बिल्कुल सही और सटीक जानकारी पहुंचाई जा सके |