OnePlus 11R Solar Red color phone launched: फिलहाल दुनिया भर के स्मार्टफोन मार्केट में वनप्लस स्माटफोन को एप्पल कंपनी के आईफोन से तुलना की जाती है | इसलिए वनप्लस कंपनी द्वारा मार्केट में पहले लॉन्च हो चुके OnePlus 11R स्मार्टफोन के एक नए मॉडल वेरिएंट को लांच किया गया है जिसका नाम OnePlus 11R का सोलर रेड कलर वेरिएंट के तौर पर रखा गया है |
फिलहाल कंपनी इसे ने कंफीग्रेशन सपोर्ट के साथ लॉन्च की है | वैसे कंपनी द्वारा इसके टॉप मॉडल वेरिएंट स्मार्टफोन को पहले ही लॉन्च कर चुकी है | जो वनप्लस कंपनी की ओर से सबसे पावरफुल स्मार्टफोन के तौर पर ग्राहकों के बीच मशहूर है |
पर इसी वेरिएंट के अंतर्गत बेस वेरिएंट स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है | जिसकी पूरी डिटेल विस्तार से नीचे उपलब्ध करवाई गई |
OnePlus 11R Solar Red फोन की लॉन्चिंग डेट और कीमत
मिल रही रिपोर्ट्स के अनुसार वनप्लस कंपनी के OnePlus 11R Solar Red इस तरह स्मार्टफोन को 18 अप्रैल के दिन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा जहां इसकी कीमतों के ऊपर से पर्दा पूरी तरह से हट जाएगा | आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन के जरिए खरीद सकते हैं |
ऑनलाइन फोन को खरीदने पर आपको अमेजॉन के जरिए बैंक ऑफर्स भी दिए जाएंगे | जहां ICICI बैंक, HDFC बैंक कार्ड के जरिए भुगतान करने पर 1250 रुपए का स्टैंड डिस्काउंट भी मिलेगा |
किसके बेस मॉडल वेरिएंट में 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट देखने को मिलेगा | मोबाइल के बैक साइड में कैमरा मॉडल को ब्लैक सेट में दिया गया है | बाकी का पूरा पैनल रेड कलर में दिखेगा |
OnePlus 11R के सामान्य कलर वेरिएंट सोनिक ब्लैक और गैलेक्टिक सिल्वर को 39,999 रुपये कीमत पर देखने को मिलेगा | अब देखना होगा की नई OnePlus 11R Solar Red फोन को कितने कीमत पर कंपनी लिस्ट करती है |
OnePlus 11R Solar Red फोन की स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन फीचर्स के लिए इस OnePlus 11R न्यू स्मार्टफोन में 6.74-इंच का FHD+ कर्व्ड AMOLED का तगड़ा सपोर्ट दिया गया है | जहां स्क्रीन पर आपको रिजॉल्यूशन 2772×1240 पिक्सल सपोर्ट के अतिरिक्त पीक ब्राइटनेस 1450 nits और स्क्रीन पर 120Hz तक रिफ्रेश रेट का सपोर्ट देखने को मिलेगा |
प्रीमियम परफॉर्मेंस के लिए इस OnePlus 11R Solar Red स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC तगड़ा सपोर्ट दिया गया है | जहां यूजर्स को 16GB तक की रैम और 512gb तक के इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट देखने को मिलते हैं |
बैटरी और चार्जर: मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए OnePlus 11R स्मार्टफोन के अंदर 5,000mAh की बैटरी दमदार सपोर्ट दिया गया है | थोड़े से समय में जल्दी चार्ज करने के लिए 100W फ्लैश फास्ट चार्जिंग सुविधा मिल रही है |
लाजवाब फोटोग्राफी करने के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर का सपोर्ट और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर के साथ ही दो मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस का सेटअप किया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है | वही स्क्रीन पर होल-पंच कटआउट का डिजाइन भी मिलता है |
अन्य फीचर्स में कनेक्टिविटी के लिए 5G का तगड़ा सपोर्ट और 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं | उसके अलावा सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी सपोर्ट मिल रहा है |
- एक सिंगल चार्ज में करें, 725 किलोमीटर दूरी की सवारी! कीमत और फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश
- जल्द दिखेगा मार्केट में Mahindra का Thar Five Door SUV का जलवा! लीक हुई फीचर्स और कीमत की डिटेल
- 24GB रैम की ताकत से दिखाएगी Vivo की औकात! इसी महीने OPPO A1i लॉन्च होगा तगड़ा फोन
- दिमाग की बत्ती जला देगा Vivo S19 न्यू series स्मार्टफोन! फीचर्स के साथ सामने आई लॉन्च की टाइमलाइन
- 5G-Advanced टेक्नोलॉजी वाला न्यू 5.5G फोन हुआ लॉन्च! गर्दा मचा देगा सीधे Satellite कॉल फीचर्स
- लॉन्च से पहले Vivo Y200i न्यू स्मार्टफोन की डिजाइन और कीमत आई सामने! देख फीचर्स की डिटेल
- 15 हजार रुपए में देगा Iphone का मजा! Vivo T3x 5G कीमत और फीचर्स ने मचाई धूम
- पहली बार Oneplus ने घटाएं इस फोन की कीमतें! अभी खरीदारी करने पर होगी 5 हजार रुपए तगड़ी बचत
- जिंदगी भर पैसे छापने वाला बिजनेस! वन टाइम इन्वेस्ट से होगी, हर महीने लाखों रुपए की कमाई
Important links – OnePlus 11R Solar Red color Price
OnePlus 11R Solar Red color Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |