OnePlus Nord CE 4 Lite Price And Sepc : वनप्लस कंपनी का एक और नया स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लांच होने जा रहा है | जहां वनप्लस कंपनी की ओर से काफी लोकप्रिय हो चुकी ‘नोर्ड’ सीरीज का विस्तार करते हुए कंपनी हिंदुस्तान के मोबाइल मार्केट में OnePlus Nord CE 4 Lite स्मार्टफोन को पेश करने जा रही है |
फिलहाल कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन फिर भी चीन के घरेलू मार्केट में लॉन्च हुए OPPO K12x स्मार्टफोन को मोबाइल मार्केट में आ रही जानकारी की माने तो ओप्पो कंपनी के इस नए स्मार्टफोन को वनप्लस नाम के साथ OnePlus Nord CE 4 Lite स्मार्टफोन को ही उतर जा सकता है |
यानी आप के इस नए फोन को भारत के मार्केट में वनप्लस ब्रांड के साथ लॉन्च करने की तैयारी शुरू हो चुकी है | लिए जानकारी को प्राप्त करें विस्तार से –
क्या सच में? – OPPO K12x का ही नया रूप OnePlus Nord CE 4 Lite होगा
वनप्लस कंपनी की ओर से पिछले साल ही OnePlus Nord CE3 Lite मॉडल फोन को भारत में उतर गया था | जिसे फिलहाल आप आज के दिन में 17499 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं |
इसके अतिरिक्त ओप्पो कंपनी की OPPO K11x यह स्मार्टफोन 2 महीने बाद चीन के मार्केट में लॉन्च हुआ था |
इसलिए हम अंदाजा लगा सकते हैं कि ओपो के11एक्स लांच होने के बाद भारतीय मार्केट में वनप्लस नोर्ड सीई3 लाइट इस स्मार्टफोन को ही सिम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ लांच किया जा सकता है |
OnePlus Nord CE 4 Lite स्मार्टफोन के फीचर्स
- 6.67″ 120हर्ट्ज़ ओएलईडी स्क्रीन
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट
- 12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज
- 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
- 50एमपी डुअल रियर कैमरा
- 5,500एमएएच बैटरी
- 80वॉट फास्ट चार्जिंग
स्पेसिफिकेशन OnePlus Nord CE 4 Lite
स्क्रीन फीचर्स: डिस्प्ले फीचर्स के लिए ओपो के12एक्स स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है | जहां डिस्प्ले पर आपको 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट दिए गए हैं |
यह स्क्रीन OLED पैनल पर बनाई गई है | जहां आपको 240Hz टच सेंपलिंग रेट की सपोर्ट मिलते हैं | इसलिए OnePlus Nord CE 4 Lite स्मार्टफोन में यही फीचर्स मिल सकता है |
परफॉर्मेंस: प्रोसेसर के तौर पर 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स तैयार किया गया Qualcomm Snapdragon 695 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है | ओपो के12एक्स स्मार्टफोन में आपको 2.2GHz क्लॉक स्पीड सपोर्ट दिए गए हैं | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अंदर 14 का सपोर्ट दिया गया है |
रैम और मेमोरी: फिलहाल चीन के घरेलू मार्केट में OPPO K12x स्मार्टफोन को तीन मेमोरी वेरिएंट के साथ लांच किया गया है | जहां आपको 12gb रैम और 500GB स्टोरेज के सपोर्ट मिल रहे हैं | इसी तरह आपको वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट स्मार्टफोन में 12gb रैम के साथ 512GB की मेमोरी के साथ लॉन्च की जा सकती है | अलग से माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1tb तक की स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है |
कैमरा क्वालिटी: फोटो कैप्चर करने के लिए OPPO K12x डबल कैमरे का सपोर्ट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल में लेंस के साथ ही 2MP depth का सपोर्ट मिल रहा है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है | इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि OnePlus Nord CE 4 Lite कैमरा फीचर समान होगा |
बैटरी और चार्जर: पावर बैकअप के लिए ओपो के12एक्स स्मार्टफोन में 5,500mAh बैटरी और 80W SuperVOOC चार्जिंग के सपोर्ट दी गई है | इसलिए भारत में लांच होने वाले वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट से फीचर्स देखने को मिल सकते हैं |
- 6000mAh बैटरी और DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी वाले इस 5G पर 15% तगड़ी छूट बना देगा आपको मजनू
- AC को कहेंगे ना! लेकर आए ये Air Cooler, 10 हजार रुपए की कीमत में कर देगा ठंडा-ठंडा-कूल-कूल
- Apple की हेकड़ी निकाल देगा 6100mAh बड़ी पहाड़ जैसी बैटरी वाला OnePlus Ace 3 Pro 5G न्यू स्मार्टफोन
- 18 मई भारत में लॉन्च होगा 5000mAh दमदार बैटरी और 50MP कैमरा वाला Tecno Camon 30 का सुपर स्मार्टफोन
- Vivo के दो नए ने Apple की तोड़ी कमर, Vivo X100s Pro स्मार्टफोन के दमदार हैं स्पेसिफिकेशन
- लॉन्च से पहले Xiaomi Mix Flip फोन की आई डिजाइन डिटेल! फास्ट चार्जिंग के साथ कई दमदार फीचर्स
- 8,250mAh तूफानी बैटरी पावर के साथ लांच हुआ OUKITEL OT5S टैबलेट! जानें कीमत और फीचर्स
- 5500mAh बैटरी की दमदार बैटरी और 12gb रैम की ताकत के साथ OPPO K12x लॉन्च हुआ तगड़ा स्मार्टफोन
Important links – OnePlus Nord CE 4 Lite Price
OnePlus Nord CE 4 Lite Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |