“Sponsored Links”

जल्द दिखेगा Realme 12X स्मार्टफोन का जलवा! देख स्मार्टफोन की फीचर्स और कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme 12X Price And Specifications : मोबाइल मार्केट में जल्द ही रियलमी कंपनी की ओर से एक और नई रियलमी 12 सीरीज के अंतर्गत आपके पूरे कर स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे | वहीं इस सीरीज के अंतर्गत आने वाले इन स्मार्टफोन को Realme 12, Realme 12+, Realme 12 Pro और 12 Pro+ मॉडल के साथ लांच किया जाएगा | वैसे इस फोन को चीन के घरेलू मार्केट में रियलमी कंपनी द्वारा लांच कर दिया गया है |

Realme 12X Price And Specifications

वहीं भारतीय मोबाइल मार्केट में इस फोन को जल्द लॉन्च की जाने की बात कही जा रही है | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम रियलमी 12एक्स स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स के साथ ही चीन के मार्केट में लांच हुई कीमतों की पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं | इसके अलावा भारत में कब तक लांच होगा इसकी भी अनुमानित जानकारी आपको देंगे |

Realme 12X स्मार्टफोन की कीमत

अब तक आ रही लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट की बात करें तो जिनके घरेलू मार्केट में रियलमी 12एक्स स्मार्टफोन को 12gb रैम मेमोरी के साथ लांच किया गया है | जहां आपको 256gb स्टोरेज और 512GB की स्टोरेज के विकल्प देखने को मिलेंगे |

Realme 12X Price And Specifications

Top मॉडल वेरिएंट के लिए आपको ¥1499 और टॉप मॉडल वेरिएंट के लिए ¥1799 की कीमत रखी गई है | इसे भारतीय रूपों में क्रमशः आपको 17,000 रुपये तथा 20,000 की रेंज में देखने को मिलेगा |

Realme 12X की सभी स्पेसिफिकेशन

  • 6.67″ 120Hz Screen
  • 12GB Virtual RAM
  • 12GB RAM + 512GB Memory
  • MediaTek Dimensity 6100+
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 15W 5,000mAh Battery

डिस्प्ले फीचर्स; स्क्रीन फीचर्स के लिए रियलमी 12एक्स स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन का सपोर्ट दिया गया है | यह डिस्प्ले पंच-होल स्टाइल पर बना हुआ है | यह स्क्रीन एलसीडी पैनल के साथ आती है जहां आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 625निट्स ब्राइटनेस बेहतरीन सपोर्ट देखने को मिलेगा |

रैम और मेमोरी फीचर्स; इस मोबाइल फोन के अंदर 12gb की रैम सपोर्ट दिया गया है | इसके अतिरिक्त इस मोबाइल फोन में आपको 12gb की वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिल रहा है | यानी कुल मिलाकर आपको 24gb की रैम पावर देखने को मिलेगी | डाटा स्टोर करने के लिए 512GB की इंटरनल मेमोरी का सपोर्ट दिया गया है |

प्रोसेसर फीचर्स; प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस उपलब्ध इस मोबाइल फोन में 6 नैनोमीटर फैब्रिकेंस पर बना हुआ मीडियाटेक डिमेनसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है | जहां आपको 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर का सपोर्ट मिलता है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आपको Realme 12X एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 का सपोर्ट देखने को मिल जाता है |

कैमरा फीचर्स; फोटोग्राफी करने के लिए रियलमी 12एक्स मोबाइल के बैक पैनल पर डबल कैमरा यूनिट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 50=मेगापिक्सल में लेंस के साथ ही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया क्या है |

बैटरी और चार्जर फीचर्स; मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए Realme 12X स्मार्टफोन 5,000एमएएच की बड़ी और तगड़ी बैटरी का सपोर्ट मिला हुआ है | इसे चार्ज करने के लिए 15वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है |

अन्य फीचर्स; सिक्योरिटी फीचर्स के लिए इस मोबाइल फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट का सपोर्ट दिया गया है | धूल और मिट्टी से बचने के लिए आईपी54 रेटिंग मिली हुई है | अन्य फीचर्स में ब्लूटूथ, हॉटस्पॉट और वाईफाई जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं |

important links – Realme 12X Price

Realme 12X Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |