openai new search engine kya hai : अब तक आ रही ताजा रिपोर्ट की बात करें तो ChatGPT को मार्केट में उतरने के बाद ही ओपनएआई कंपनी की ओर से जल्द ही नया सर्च इंजन लॉन्च किया जा सकता है | अगर यह खबर वाकई में सच रहा तो, दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन गूगल (अल्फाबेट) को कड़ी टक्कर मिल सकती है | वैसे फिलहाल दूसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट बिग को सर्च इंजन के तौर पर देखा जाता है | वही ओपनएआई के तरफ से उतारे गए चैट जीटीपी सर्विस के अंतर्गत माइक्रोसॉफ्ट बिग AI सच का इस्तेमाल कर रहा है |
आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं, जब से मार्केट में ChatGPT लॉन्च हुआ है, आम इंसान और बड़ी संख्या में टेक कंपनियां भी ओपनएआई के नए जेनरेशन वाले फीचर्स का उपयोग करने पर मजबूर हो रही हैं | इसके लांच होने के बाद ही गूगल के अंदर मची हलचल के चलते ही गूगल ने भी अपना WordAI Chat को लांच किया था |
जो फिलहाल ChatGPT के मुकाबले थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है | खैर आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए एआई टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में पढ़ते इस्तेमाल की चर्चा आजकल बहुत हो रही है | इसलिए हम आज बात करेंगे openai new search engine kya hai और यह कब तक लॉन्च हो सकता है |
Openai new search engine kya hai
अब तक आ रही ताजा खबर की मन तो ChatGPT को लॉन्च करने वाली ओपनएआई कंपनी जल्द ही मार्केट में एक नया सर्च इंजन लॉन्च कर सकती है | क्योंकि मार्केट में मौजूद ओपनएआई के नए जेनरेशन वाले एआई टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स का उपयोग अन्य टेक कंपनियां पहले ही कर रही है | वही रिपोर्ट की माने तो बड़ा सर्च इंजन बनाने के बाद से यह गूगल को सीधे तौर पर टक्कर दे सकती है | अगर यह खबर सच है तो, यहां सीधे तौर पर आम लोगों को सीधा फायदा होगा |
फिलहाल इस रिपोर्ट को ‘द इंफॉर्मेशन’ के जरिए बाहर आ रही हैं, जहां ओपनएआई अभी वेब सर्च प्रॉडक्ट बनने पर काम तेजी गति से कर रहा है | कुछ लोगों का मानना है कि पहले ही माइक्रोसॉफ्ट के विंग ने इस सेवा के से जुड़कर AI सर्च इंजन का उपयोग कर रही है | पर यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि ओपनएआई और से लांच होने वाली वेब सर्च इंजन सर्विस चैटजीपीटी के जैसा होगा या कुछ अलग! यह कहना मुश्किल होगा |
किस मिलेगा openai new search engine का फायदा
Openai new search engine kya hai : बाहर आ रही ताजा न्यूज़ रिपोर्ट की बात करें तो, इस नई सर्विस का लाभ सबसे पहले चैटजीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को दिया जाएगा | वैसे इस नए फीचर्स का लाभ आप बिग फीचर्स के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं |
वैसे इस समय पूरी दुनिया पर पिछले कई वर्षों से सर्च इंजन के रूप में गूगल राज कर रहा है | लेकिन अगर ओपन एआई की ओर से एक नया सर्च इंजन मार्केट में आता है तो गूगल को काफी करी टक्कर देखने को मिल सकती है |
Openai new search engine क्या होगा लाभ
इस समय मार्केट में उपलब्ध चैटबॉट सर्विस चैटजीपीटी के अंतर्गत आप टेक्स्ट में पूछे हुए सवालों के सही जवाब प्राप्त कर सकते हैं | पर यह कितने हद तक सही है इस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है | वैसे इस समय मार्केट में AI टूल किट की भरमार है |
जहां से आप टेक्स्ट के जरिए तस्वीर बनवा सकते हैं | जहां आपके द्वारा किए गए कल्पनाओं को टेक्स्ट में लिखकर तस्वीर बनाने की सुविधा AI टेक्नोलॉजी के जरिएप्राप्त हो रही है | और इसी क्रम में ओपन एआई की ओर से एक नया सर्विस Sora लांच होने की जानकारी कंपनी की ओर से दी गई है | जिसके जरिए आप टेक्स्ट से वीडियो क्रिएट करवा सकते हैं |
दुनिया के 10 Best AI search engines
- Google Bard | gemini
- Microsoft Bing
- Komo
- You.com
- ChatGPT
- Waldo
- Perplexity AI
- Andi
- Yep
- NeevaAI
महत्वपूर्ण लिंक – Openai new search engine Kya Hai?
OpenAI Sora Kya | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- लॉन्च से पहले बाहर आई OPPO Find X8 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन डिटेल! जानें क्या होगी खूबियां
- बिना रुके चलेगी 110KM की दूरी! मार्केट में आया Kinetic Luna का नया आविष्कार वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
- सस्ते 5G फोन लिस्ट में शामिल होगा Tecno ब्रांड का तगड़ा फीचर्स स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले लिस्ट हुई डिटेल
- PM Surya Ghar Yojana: मोदी सरकार की नई फ्री बिजली योजना में ऐसे करें आवेदन! होगा लाखों का फायदा
- दिलों पर राज करने आ रहा Nokia धांसू यह 5G Smartphone, दमदार बैटरी धांसू कैमरा देखें अन्य फीचर्स !
- केवल 6,499 रुपये में की मामूली कीमत में 6.6 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता मोबाइल, मिलता है 32 दिन तक चलने वाली बैटरी पावर