Oppo F25 Pro 5G india launch And Spec : मोबाइल मार्केट में ओप्पो कंपनी की ओर से जल्द ही भारतीय मोबाइल मार्केट में F-सीरीज के अंतर्गत आपको एक और न्यू OPPO F25 Pro 5G स्मार्टफोन देखने को मिलेगा | अब तक आ रही ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ओप्पो कंपनी की ओर से इस नए स्मार्टफोन को उतारने की पूरी तैयारी कर ली गई है | बस केवल अधिकारी तौर पर पुष्टि करना बाकी है |
वही ओप्पो एफ25 प्रो 5जी स्मार्टफोन को भारतीय मोबाइल मार्केट में 29 फरवरी 24 को लांच होने की बादशाह में आ रही है | इसे ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए अमेजॉन के जरिए इसकी माइक्रोसाइट भी तैयार कर ली गई है |
जहां इस नए हैंडसेट डिवाइस के कलर विकल्प के साथ ही डिजाइन का भी खुलासा हो जा रहा है | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम OPPO F23 Pro 5G स्मार्टफोन के पग्रेडेड वर्जन फोन में मिलने वाली अन्य महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशन की जानकारी देने जा रहे हैं |
OPPO F25 Pro 5G का डिजाइन और कलर देखें
अमेजॉन की माइक्रोस वेबसाइट के जरिए इस नए हैंडसेट की आधिकारिक पुष्टि हो जा रही है | जहां आपको ओप्पो F25 प्रो 5G स्मार्टफोन में पंच-होल डिसप्ले का फीचर्स देख सकते हैं |
वही आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही मोबाइल के बैक पैनल पर ट्रिपल रियल कैमरे का सेटअप और एक एलइडी फ्लैशलाइट देखने को मिलेगा |
इस हैंडसेट को दो रंग मैरून और हल्के नीले कलर में उतर जाएगा | फिलहाल स्मार्टफोन के स्टोरेज वेरिएंट की कोई डिटेल बाहर नहीं आई है |
OPPO F25 Pro स्मार्टफोन की लीक हुई स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन फीचर्स के तौर पर हिंदुस्तान में आने वाले मॉडल वेरिएंट के अंदर आपको OPPO F25 5G 6.7 इंच के AMOLED डिस्प्ले के फीचर्स देखने को मिल सकता है | जहां आपको डिस्प्ले पर FHD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग जैसे धाकड़ सपोर्ट दिए जा सकते हैं |
OPPO F25 Pro: रैम और प्रोसेसर फीचर्स
स्मार्टफोन के अंदर डाटा स्टोर करने के लिए आपको 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट दिए जा सकते हैं इसके अतिरिक्त बाहर आ रही ताजा रिपोर्ट की बात करें तो 6 जीबी वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिल सकता है |
बेहतरीन परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए Mediatek Dimensity 7050 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है | ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के लिए OPPO F25 5G भारत में लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 आधारित ColorOS 14 पर बेस्ड देखने को मिल सकता है |
ओप्पो F25 प्रो 5G कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर ट्रिपल रियल कैमरे का सेटअप उपलब्ध कराया गया है | जहां एक लेडी फ्लैशलाइट के साथ ही आपको ओमनीविजन OV64B मुख्य प्राइमरी कैमरा लेंस देखने को मिलेगा |
दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड लेंस सपोर्ट के साथ ही तीसरा कैमरा 2-मेगापिक्सल का ओमनीविजन OV02B10 मैक्रो लेंस का विकल्प देखने को मिल सकता है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस फोन में 32-मेगापिक्सल का Sony IMX615 फ्रंट लेंस का सपोर्ट दिया जा सकता है |
पावर बैकअप है तो इस मोबाइल फोन के अंदर 5,000mAh बैटरी का फीचर्स उपलब्ध कराया जा सकता है | जिसे चार्ज करने के लिए 67W फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है |
कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए आपको डबल सिम 5G का सपोर्ट और सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ, वाईफाई फीचर्स के साथ ही धूल और मिट्टी से बचने के लिए P65 रेटिंग रेटिंग मिल सकती है |
Category | OPPO F25 Pro g Details |
---|---|
Announcement | Oppo has announced the Oppo F25 Pro 5G as the next phone in its F series, set to launch in India soon. |
Launch Date | Confirmed launch in India later this month, specifically on February 29. |
Design | The design appears similar to the Oppo Reno 11F 5G, likely a rebranded version. |
Colors | Initially revealed in Lava Red, possibility of more colors like blue. |
Display | 6.7-inch AMOLED display with a 120Hz refresh rate, protected by Panda Glass. |
Dimensions | 93.4% screen-to-body ratio and 7.54mm thickness. |
Camera | Triple rear camera setup: 64MP primary, 8MP ultrawide, 2MP macro. Front: 32MP lens. |
AI Features | AI-powered features including Smart Image Matting for photo editing. |
Processor | MediaTek Dimensity 7050 chipset (expected), up to 8GB RAM, up to 256GB storage. |
Battery | Likely equipped with a 5,000mAh battery, with 67W wired fast charging support. |
महत्वपूर्ण लिंक – Oppo F25 Pro 5G Price
Oppo F25 Pro 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- लॉन्च से पहले बाहर आई OPPO Find X8 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन डिटेल! जानें क्या होगी खूबियां
- बिना रुके चलेगी 110KM की दूरी! मार्केट में आया Kinetic Luna का नया आविष्कार वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
- सस्ते 5G फोन लिस्ट में शामिल होगा Tecno ब्रांड का तगड़ा फीचर्स स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले लिस्ट हुई डिटेल
- PM Surya Ghar Yojana: मोदी सरकार की नई फ्री बिजली योजना में ऐसे करें आवेदन! होगा लाखों का फायदा
- दिलों पर राज करने आ रहा Nokia धांसू यह 5G Smartphone, दमदार बैटरी धांसू कैमरा देखें अन्य फीचर्स !
- केवल 6,499 रुपये में की मामूली कीमत में 6.6 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता मोबाइल, मिलता है 32 दिन तक चलने वाली बैटरी पावर