“Sponsored Links”

फोल्डेबल फोन का तड़का लगाने आया OPPO Find N3 Flip धांसू स्मार्टफोन! देख फीचर्स और कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OPPO Find N3 Flip Amazon Offer: मार्केट में फोल्डेबल स्माटफोन की डिमांड काफी तेजी के साथ बढ़ रही है लोगों का मानना है कि मुड़ने वाला स्मार्टफोन कुछ अधिक लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस उपलब्ध करा रहा है इसलिए लंबी कतार लगाकर लोग फोल्डेबल स्माटफोन को खरीद रहे हैं | इसी बीच ओप्पो ब्रांड ने अपने न्यू अपकमिंग फ्लैगशिप OPPO Find N3 Flip स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है |

Oppo Find N3 Flip Amazon Offer

फोल्डेबल स्माटफोन की श्रेणी में पहले ही Motorola Razr 40, Samsung Galaxy Z Flip 5 और Tecno Phantom V Flip जैसे स्मार्टफोन तहलका मचा रहे हैं | ऐसे में इसी बीच करारी टक्कर देने ओप्पो ​फाइंड एन3 फ्लिप शाम 12 बजे से भारत में लॉन्च हो जाएगा | लिए देखें इस अफॉर्डेबल फोल्डेबल स्माटफोन की कीमत और अंदर मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए पढ़ें |

OPPO Find N3 Flip Price in Bharat

ओपो फाइंड एन3 फ्लिप फोन 12 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में धमाकेदार तरीके से उतर जाएगा | इसे आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट या नजदीकी ओप्पो शॉप पर खरीदारी कर सकते हैं | अगर हम इस फोल्डेबल स्माटफोन की अनुमानित कीमत की बात करें तो मुड़ने वाले Samsung Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन से थोड़ी सी कम कीमत देखने को मिलेगी | कुछ अन्य रिपोर्ट की माने तो OPPO Find N3 Flip इंडिया में 80 हजार रुपए की रेंज में उतर सकता है |

जिसके बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 77999 रुपए या इससे काम हो सकता है वहीं इसके पहले मोटोरोला रेज़र 40 अमेजन पर सिर्फ 49,999 कीमत में धमाकेदार बिक्री हो रहा है जो देश का सबसे सस्ता फोल्डेबल स्माटफोन किस श्रेणी में शामिल है |

ओप्पो ब्रांड के इस फोल्डेबल स्माटफोन की एडवर्टाइजमेंट आप टेलीविजन पर भी देखे होंगे खास तौर पर विश्व कप क्रिकेट मैच के दौरान अधिक संख्या में इसके प्रचार और प्रसार किया जा रहे हैं |

OPPO Find N3 Flip स्पेसिफिकेशन्स

ओप्पो ब्रांड के इस अफॉर्डेबल फोल्डेबल स्माटफोन की फुल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन चाइना मॉडल के आधार पर नीचे बताई गई है अवश्य पढ़े:

अगर हम डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो ओपो फाइंड एन3 फ्लिप में प्राइमरी 6.80 इंच की एक फुल एचडी प्लस एम्युलेट टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जिसमें आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है वही फोन के Forant में मौजूद डिस्प्ले जो की 3.36 इंच की एमोलेड मौजूद है |

अगर हम ओप्पो ब्रांड के इस फोल्डेबल स्माटफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो आपको एंडरॉयड 13 आधारित कलरओएस 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9200 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है | वही ग्राफिक्स के तौर पर आपको माली-जी715 जीपीयू मिलता है |

ओप्पो फोल्डेबल स्माटफोन की कैमरा फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल लेयर कैमरा सपोर्ट देखने को मिलेगा | वहीं बैक पैनल पर OIS फीचर्स वाला 50 मेगापिक्सल का सोनी ब्रांड का आईएमएक्स890 सेंसर दिया गया है | इसके अतिरिक्त 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा दिया गया है |

बैटरी और अन्य फीचर्स

स्मार्टफोन को लंबी पावर बैकअप देने के लिए OPPO Find N3 Flip 4,300एमएएच बैटरी का सपोर्ट दिया गया है इसके अतिरिक्त फोल्डेबल स्माटफोन को 44 वाट की फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट मिलता है |

सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर फाइंड एन3 फ्लिप फोन में साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है | वही इस हैंडसेट में आपको 5G, 4G के एनएफसी जैसे शानदार फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं |

महत्वपूर्ण लिंक –  OPPO Find N3 Flip Price

OPPO Find N3 Flip BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here
✅Website Click Here

भारत में जब से जिओ 4G नेटवर्क का विस्तार हुआ तभी से मुझे टेक्नोलॉजी सीखना तथा उसके बारे में लोगों को बताना अच्छा लगता था | इसलिए मैं गैजेट अपडेट हिंदी.कॉम के साथ पिछले चार वर्षो से जुड़ा हूं! पर गैजेट्स, कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य क्षेत्र के संबंध आर्टिकल लिखना मैं 1 वर्ष पहले से ही शुरू किया है | और मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पोस्ट लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं | मैं लोगों की उन आम समस्याओं को बड़े ही सरल तरीके से बताने की पूरी कोशिश करता हूं! ताकि उन्हें एक बार किसी भी जानकारी को ग्रहण करने को उपरांत बार-बार कहीं और जाने की आवश्यकता ना हो |

Leave a Comment