OPPO Find N3 Flip Amazon Offer: मार्केट में फोल्डेबल स्माटफोन की डिमांड काफी तेजी के साथ बढ़ रही है लोगों का मानना है कि मुड़ने वाला स्मार्टफोन कुछ अधिक लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस उपलब्ध करा रहा है इसलिए लंबी कतार लगाकर लोग फोल्डेबल स्माटफोन को खरीद रहे हैं | इसी बीच ओप्पो ब्रांड ने अपने न्यू अपकमिंग फ्लैगशिप OPPO Find N3 Flip स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है |
फोल्डेबल स्माटफोन की श्रेणी में पहले ही Motorola Razr 40, Samsung Galaxy Z Flip 5 और Tecno Phantom V Flip जैसे स्मार्टफोन तहलका मचा रहे हैं | ऐसे में इसी बीच करारी टक्कर देने ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप शाम 12 बजे से भारत में लॉन्च हो जाएगा | लिए देखें इस अफॉर्डेबल फोल्डेबल स्माटफोन की कीमत और अंदर मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए पढ़ें |
OPPO Find N3 Flip Price in Bharat
ओपो फाइंड एन3 फ्लिप फोन 12 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में धमाकेदार तरीके से उतर जाएगा | इसे आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट या नजदीकी ओप्पो शॉप पर खरीदारी कर सकते हैं | अगर हम इस फोल्डेबल स्माटफोन की अनुमानित कीमत की बात करें तो मुड़ने वाले Samsung Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन से थोड़ी सी कम कीमत देखने को मिलेगी | कुछ अन्य रिपोर्ट की माने तो OPPO Find N3 Flip इंडिया में 80 हजार रुपए की रेंज में उतर सकता है |
जिसके बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 77999 रुपए या इससे काम हो सकता है वहीं इसके पहले मोटोरोला रेज़र 40 अमेजन पर सिर्फ 49,999 कीमत में धमाकेदार बिक्री हो रहा है जो देश का सबसे सस्ता फोल्डेबल स्माटफोन किस श्रेणी में शामिल है |
ओप्पो ब्रांड के इस फोल्डेबल स्माटफोन की एडवर्टाइजमेंट आप टेलीविजन पर भी देखे होंगे खास तौर पर विश्व कप क्रिकेट मैच के दौरान अधिक संख्या में इसके प्रचार और प्रसार किया जा रहे हैं |
OPPO Find N3 Flip स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो ब्रांड के इस अफॉर्डेबल फोल्डेबल स्माटफोन की फुल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन चाइना मॉडल के आधार पर नीचे बताई गई है अवश्य पढ़े:
अगर हम डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो ओपो फाइंड एन3 फ्लिप में प्राइमरी 6.80 इंच की एक फुल एचडी प्लस एम्युलेट टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जिसमें आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है वही फोन के Forant में मौजूद डिस्प्ले जो की 3.36 इंच की एमोलेड मौजूद है |
अगर हम ओप्पो ब्रांड के इस फोल्डेबल स्माटफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो आपको एंडरॉयड 13 आधारित कलरओएस 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9200 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है | वही ग्राफिक्स के तौर पर आपको माली-जी715 जीपीयू मिलता है |
ओप्पो फोल्डेबल स्माटफोन की कैमरा फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल लेयर कैमरा सपोर्ट देखने को मिलेगा | वहीं बैक पैनल पर OIS फीचर्स वाला 50 मेगापिक्सल का सोनी ब्रांड का आईएमएक्स890 सेंसर दिया गया है | इसके अतिरिक्त 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा दिया गया है |
बैटरी और अन्य फीचर्स
स्मार्टफोन को लंबी पावर बैकअप देने के लिए OPPO Find N3 Flip 4,300एमएएच बैटरी का सपोर्ट दिया गया है इसके अतिरिक्त फोल्डेबल स्माटफोन को 44 वाट की फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट मिलता है |
सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर फाइंड एन3 फ्लिप फोन में साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है | वही इस हैंडसेट में आपको 5G, 4G के एनएफसी जैसे शानदार फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं |
महत्वपूर्ण लिंक – OPPO Find N3 Flip Price
OPPO Find N3 Flip Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
✅Website | Click Here |
- मिडिल क्लास लोगों के लिए Redmi जल्द उतरेगा तगड़ी फीचर्स वाला Redmi K70 Pro स्मार्टफोन
- OnePlus की नैया डुबो देगा Honor ब्रांड का अपकमिंग स्मार्टफोन! मिलेंगे खासम-खास प्रीमियम फीचर्स
- Vivo टी2 प्रो देगा दमदार फीचर्स का स्वाद! 8जीबी रैम के साथ मिल सकते हैं 4MP Camera फीचर्स
- OPPO A2 Pro की फीचर्स ने सबको चौंकाया! 12GB RAM + 512GB के साथ 5,000mAh Battery ने उड़ाए होश
- 16GB RAM और 7600mAh बैटरी वाला Samsung के इस फोन ने वैलेंटाइन वालों की कर दी मौज!
- 19GB तक रैम, 200MP माइंडब्लोइंग कैमरा वाले Honor 90 स्मार्टफोन ने बजाई एप्पल की पुंगी
- आखिर GB WhatsApp क्या है जाने, जीबी व्हाट्सएप कैसे और इस्तेमाल करें, देखें क्या है एक्स्ट्रा फीचर
- 5G phoneS under 12000 हजार रुपए खर्च करके लाए धांसू कैमरा क्वालिटी और तगड़ी बैटरी वाले 5G स्मार्टफोन, देखें सूची