“Sponsored Links”

लॉन्च से पहले बाहर आई OPPO Find X8 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन डिटेल! जानें क्या होगी खूबियां

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OPPO Find X8 series Spec leak : मोबाइल मार्केट में ओप्पो कंपनी की ओर से कुछ दिन पहले ही लॉन्च किए गए फाइंड एक्स7 सीरीज के अंतर्गत नई सीरीज के तहत आपको फाइंड एक्स8 स्मार्टफोंस देखने को मिल सकते हैं | क्योंकि कंपनी की ओर से इस OPPO Find X8 और OPPO Find X8 Ultra स्मार्टफोन को मार्केट में जल्द लॉन्च करने की तैयारी चल रही है | अब तक बाहर आए ताजा रिपोर्ट की बात करें तो यह स्मार्टफोन काफी तगड़े फीचर्स के साथ एंट्री कर सकता है |

Oppo Find X8 Series Spec Leak

लीक हो रही ताजा रिपोर्ट के जरिए स्मार्टफोन की पहली तस्वीर और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हुई जानकारी बाहर आ चुकी है | ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए OPPO Find X8 सीरीज के स्मार्टफोन की लीक हुई ताजा रिपोर्ट की जानकारी देने जा रहे हैं |

OPPO Find X8 सीरीज फोंस की नई रिपोर्ट

  • सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर और टिपस्टर स्मार्ट पिकाचु की नई रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि OPPO Find X8 सीरीज के अंतर्गत कई तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे |
  • कंपनी की ओर से नेक्स्ट ओप्पो फाइंड एक्स8 स्मार्टफोन को OPPO Find X8 और OPPO Find X8 Ultra दो मॉडल वेरिएंट के साथ उतर जा सकता है |
Oppo Find X8 Series Spec Leak
  • वही बेस मॉडल वेरिएंट में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट और ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर वाले फीचर्स उपलब्ध कराए जा सकते हैं |
  • जबकि टॉप मॉडल फोंस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 एसओसी वाला न्यू चिपसेट उपलब्ध कराया जा सकता है |
  • इसके अतिरिक्त इस नए लीग रिपोर्ट में फाइंड एक्स8 अल्ट्रा में अल्ट्रा-सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर की सपोर्ट मिलने की बात कही जा रही है |

OPPO Find X7 Ultra फुल स्पेसिफिकेशन देखें

डिस्प्ले स्क्रीन फीचर्स के लिए OPPO Find X7 Ultra स्मार्टफोन में आपको 6.82-इंच का कर्व्ड एमोलेड QHD+ LTPO लाजवाब सपोर्ट दिया गया है | जहां स्क्रीन पर आपको 3168 x 1440 का पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस का तगड़ा सपोर्ट मिलता है |

OPPO Find X7 Ultra: रैम और प्रोसेसर फीचर्स

डाटा स्टोर करने के लिए इस मोबाइल फोन में आपको 16GB LPDDR5X रैम के साथ ही 256GB की इंटरनल मेमोरी का सपोर्ट मिल जाता है | अलग से माइक्रो एसडी कार्ड लगाने का सपोर्ट भी दिया गया है |

प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए मार्केट में लॉन्च हो चुके इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है | जहां ग्राफिक्स फीचर्स के लिए आपको एड्रेनो 750 GPU का सपोर्ट दिया गया है |

OPPO Find X7 Ultra: कैमरा और बैटरी फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए OPPO Find X7 Ultra स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा का सेटअप दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 50MP का Sony LYT 900 लेंस सपोर्ट के साथ ही आपको 1-इंच सेंसर साइज OIS फीचर्स वाला 7P लेंस का सपोर्ट दिया गया है |

इसके अतिरिक्त 50MP का Sony LYT 600 अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ ही 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लेंस का सपोर्ट मिला हुआ है | इसके अतिरिक्त 50 मेगापिक्सल का एक और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस 6x ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP का सेल्फी का सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है |

पावर बैकअप देने के लिए 5000mAh बैटरी की सुविधा मिली हुई है | कम समय में जल्दी चार्ज करने के लिए इस मोबाइल फोन में 100W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग लाजवाब सपोर्ट मिला हुआ है | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर OPPO Find X7 Ultra एंड्रॉइड 14 आधारित कलर ओएस 14 शानदार सपोर्ट मिला होता है | अन्य फीचर्स में ब्लूटूथ, वाईफाई और हॉटस्पॉट जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं |

CategoryOPPO Find X7 Specifications
Display6.82-inch curved AMOLED QHD+ LTPO
3168 x 1440 pixel resolution
120Hz refresh rate
4500 nits peak brightness
RAM16GB LPDDR5X
Internal Memory256GB
External MemoryMicro SD card support
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3 chipset
GraphicsAdreno 750 GPU
CameraQuad camera setup
Main Camera: 50MP Sony LYT 900 lens
7P lens with 1-inch sensor size OIS features
Ultra-wide Lens: 50MP Sony LYT 600
Periscope Telephoto Lens: 50MP (6x optical zoom)
Selfie Camera32MP
Battery5000mAh
Wired Charging100W SuperVOOC
Wireless Charging50W
Operating SystemAndroid 14 based ColorOS 14
Other FeaturesBluetooth, WiFi, Hotspot

महत्वपूर्ण लिंक – OPPO Find X7 Price

OPPO Find X7 BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here


मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |