“Sponsored Links”

दिलजलो की प्यास बुझाएगा OPPO का न्यू धाकड़ OPPO Reno 11F 5G स्मार्टफोन! फीचर्स देख पड़ेंगे हैरत में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OPPO Reno 11F 5G leaked Spec : चाइनीस स्मार्टफोन कंपनी OPPO द्वारा जल्द ही दुनिया भर के मोबाइल मार्केट में एक और लाजवाब और बेहतरीन फीचर्स वाला तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है | जिसका नाम OPPO Reno 11F बताया जा रहा है | अभी हाल ही के दिनों में ओप्पो कंपनी द्वारा दो नए OPPO Reno 11 और OPPO Reno 11 Pro स्मार्टफोन को भारतीय मोबाइल मार्केट में उतर गया है |

Oppo Reno 11F 5G Leaked Spec

इन्हीं दोनों स्मार्टफोन के उपरांत ही ‘रेनो11’ सीरीज़ के अंतर्गत OPPO Reno 11F स्मार्टफोन को लॉन्च करने की खबर काफी तेजी के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर वायरल हो रही है | वही स्मार्टफोन की पहली तस्वीर और फीचर्स के साथ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की डिटेल भी बाहर आ चुकी है |

ऐसे में अगर आप अप के रेनो सीरीज स्मार्टफोन के अंतर्गत इस नए मॉडल हैंडसेट को खरीदना चाहते हैं तो उसकी लांचिंग की तारीख और कीमत के साथ स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल अवश्य जान लें |

Contents

OPPO Reno 11F सर्टिफिकेशन साइट की रिपोर्ट

दुनिया भर में लोकप्रिय हो चुके Bluetooth SIG और TUV सर्टिफिकेशन की नई रिपोर्ट की माने तो ओपो रेनो 11एफ स्मार्टफोन को जल्द ही कंपनी द्वारा मार्केट में उतर जा सकता है | फिलहाल इन दोनों आगामी अपकमिंग हैंडसेट को CPH2603 मॉडल नंबर के साथ सपोर्ट किया गया है |

फिलहाल लिस्टिंग में अभी उतना स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं आई है जितना की आनी चाहिए | पर जितना भी आया है उतना काफी कम का है |

रिपोर्ट की माने तो इस नए हैंडसेट में आपको एंड्रॉयड 14 ओएस शानदार सपोर्ट देखने को मिलेगा | किसके अतिरिक्त ओपो रेनो 11एफ मोबाइल फोन में पावर बैकअप हेतु आपको 5,000एमएएच बैटरी मिलने की उम्मीद जताई गई है |

इसके अतिरिक्त लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार OPPO Reno 11F स्मार्टफोन को कुछ अन्य जगह पर OPPO F25 नाम के साथ लांच किया जा सकता है | फिलहाल यह करना बड़ा ही मुश्किल होगा कि इस स्मार्टफोन में से कौन से स्मार्टफोन को रेनो 11एफ या फिर एफ25! भारतीय मोबाइल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा |

OPPO Reno 11F / OPPO F25 वायरल हो रही कुछ तस्वीर

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर है यानी X के जरिए OPPO Reno 11F / OPPO F25 इन दोनों मॉडल हैंडसेट में से किसी एक के संभावित होने वाली तस्वीर काफी तेजी के साथ वायरल हो रही है | जहां स्मार्टफोन से जुड़ी हुई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल दी गई है |

Oppo Reno 11F 5G Leaked Spec

OPPO Reno 11F / OPPO F25 स्पेसिफिकेशन

  • ???? OPPO Reno 11F 5G :
  • -????64MP
  • ⌛8GB Virtual RAM
  • ⏳8GB+256GB
  • ????IDR 4.599.000 (24K INR)
  • Launch: February 24, 2024
  • SoC: Dimensity 7050
  • ????5,000mAh ⚡67W
  • Colors: Green, Pink, Blue
  • coming in India – possibly in the F-series!

डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर Oppo Reno 11F 5G फोन में 6.7-इंच का AMOLED टच स्क्रीन डिस्प्ले का सपोर्ट दिया जा सकता है | जहां आपको 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट के अतिरिक्त स्क्रीन पर FHD+ रिजॉल्यूशन सपोर्ट मिल सकता है |

OPPO Reno 11F : रैम और प्रोसेसर फीचर्स

लीक हो रही रिपोर्ट के अनुसार डाटा स्टोर करने के लिए इस फोन में 8GB रैम के साथ 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज विकल्प उपलब्ध कराए जा सकते हैं | इसकी अतिरिक्त आपको 6GB की वर्चुअल रैम की सपोर्ट देखने को मिल सकेगा |

प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने हेतु रेनो 11एफ 5जी मोबाइल फोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 7050 चिपसेट दी जाने की बात कही गई है | फिलहाल यह अनुमानित तौर पर बताए गए आंकड़ों के आधारपर है | कुछ रिपोर्ट की माने तो क स्नैपड्रेगन का भी प्रोसेसर मिल सकता है |

ओप्पो रेनो 11एफ कैमरा और बैटरी फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए इस Oppo Reno 11F 5G मोबाइल फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियल कैमरा का सपोर्ट दिया जा सकता है |

मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B लेंस सपोर्ट के साथ 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ ही 2 मेगापिक्सल ओमनीविज़न OV02B10 मैक्रो सपोर्ट मिल सकता है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेल्फी दी जाने की बात कही गई है |

पावर बैकअप हेतु इस Oppo Reno 11F 5G मोबाइल फोन के अंदर आपको 5,000mAh की बड़ी बैटरी का जवाब सपोर्ट मिल सकता है | इसे फास्ट चार्ज करने के लिए 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा |

ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एंड्रॉइड 14 आधारित ColorOS 14 देखने को मिल सकता है | इसके अंदर डबल सिम 5G सपोर्ट के साथ ही सिक्योरिटी के लिए इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट और IP65 रेटिंग दी जा सकती है |

महत्वपूर्ण लिंक – OPPO Reno 11F 5G Price

OPPO Reno 11F 5G BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।