“Sponsored Links”

पानी के भीतर शानदार तस्वीर खींचने वाला Oscal Pilot 2 Underwater Camera फोन हुआ लॉन्च! मिलेगी बुलडोजर वाली मजबूती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Oscal Pilot 2 Underwater Camera phone : मोबाइल मार्केट में आजकल एक से बढ़कर एक पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च किया जा रहे हैं | ऐसे में मार्केट में ग्राहकों के बीच बुलडोजर जितनी हार्डवेयर पावर वाली स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है |

Oscal Pilot 2 Underwater Camera Phone

इसके अंदर मिलने वाली बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के जरिए आप अंडरवाटर/ पानी के भीतर भी फोटो कैप्चर करने में सक्षम होंगे | यानी यह फोन अगर गलती से भी पानी में गिर गया तो भी यह सुरक्षित रहेगा | इस फोन का नाम Oscal Pilot 2 Underwater Camera phone रखा गया है |

ऐसे में हम आपको आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए Blackview कंपनी द्वारा लांच किए गए Oscal Pilot 2 इस स्मार्टफोन की कीमत और मिलने वाली हार्डवेयर फीचर्स के साथ दमदार स्पेसिफिकेशन की जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे हैं |

Contents

Oscal Pilot 2 मोबाइल की मिलने वाली रेटिंग पावर

फिलहाल कंपनी दमदार प्रोटेक्शन के साथ तैयार किया गया है | वही स्मार्टफोन में आपको IP68 और IP69K रेटिंग देखने को मिलेगा | इस फोन में डस्टप्रूफिंग और वॉटर प्रूफिंग को बेहतर बनाता है | कंपनी के अनुसार इस फोन को 2 मीटर गहरे पानी के अंदर 30 मिनट रहने के बाद भी खराब नहीं होगा |

Oscal Pilot 2

इसके आती रिक्त फोन को मजबूत बनाने के लिए ब्लैकव्यू ऑस्कल पायलट 2 स्मार्टफोन को MIL-SPEC- 810H काफी सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है | जिसके चलते यह फोन काफी मजबूत श्रेणी में आता है |

अतिरिक्त इस मोबाइल को -20 डिग्री की ठंड तथा 60 डिग्री की गर्मी वाले स्थान पर भी आसानी से संचालित की जा सकती है |

Blackview Oscal Pilot 2 के बुलडोजर वाले स्पेसिफिकेशन

ब्लैकव्यू ऑस्कल पायलट 2 स्मार्टफोन में डिस्प्ले फीचर्स के लिए 6.5 इंच की 2.4K FHD+ डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है | जहां यूजर्स को स्क्रीन पर 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है |

इतना ही नहीं इसमें आपको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट भी किया गया है | फोन के बैक पैनल पर आपको 1.3 इंच की स्क्रीन साइज में राउंड आकर के अंतर्गत एक घड़ी उपलब्ध कराई गई है |

मजबूती वाले इस तगड़े स्मार्ट फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स तैयार किया गया MediaTek Helio G99 आक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है |

जहां आपको 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड देखने को मिलती है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आपको एंडरॉयड 14 पर फोन को लॉन्च किए गए हैं | जहां कंपनी की ओर से DokeOS 4.0 ओएस सपोर्ट दिया गया है |

चट्टान जैसे मजबूत कि फोन में शानदार फोटोग्राफी करने के लिए Oscal Pilot 2 मोबाइल के बैक पैनल पर डबल कैमरे का सपोर्ट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 50MP ISOCELL GN5 सपोर्ट के साथ आता है |

जिसके साथ 13MP Ultra-wide व macro लेंस मिलकर शानदार फोटो कैप्चर करते हैं | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP Front Camera का मुख्य लेंस दिया गया है |

वह लंबे समय तक पावर बैकअप देने के लिए पहाड़ जैसी ताकत वाली 8,800mAh Battery का दमदार सपोर्ट भी मिल रहा है | मोबाइल को मिनट में चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग सुविधा मिली हुई है |

Blackview Oscal Pilot 2 स्मार्टफोन की कीमत

कंपनी की ओर से ब्लैकव्यू ऑस्कल पायलट 2 इस फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है | जहां इस फोन में 8GB रैम और 256gb इंटरनल स्टोरेज के लिए 279.99 डॉलर की कीमत पर इसे लॉन्च किया गया है | लगभग भारतीय करेंसी में इस फोन को 23199 रुपए की कीमत पर देखा जा सकेगा | तथा इस फोन को ऑरेंज, ब्‍लैक और ग्रीन रंगों में देखने को मिलेगा | भारत में लॉन्च होगा या नहीं इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है |

Important links – Oscal Pilot 2 Price

Oscal Pilot 2  Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सुमित कुमार गुप्त, पिछले एक वर्षों से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं देखता हूं खासतौर पर मैं सोशल मीडिया के जरिए पाठकों तक नई टेक्नोलॉजी और के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई नई-नई तकनीक के साथ सोशल मीडिया पर आए अपडेट और नए ब्रांड के साथ पुराने ब्रांड में आए प्रोडक्ट के संबंध सही जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता रहता हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिलता है, इसलिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं! ऐसे ही आप मेरे लिखे गए आर्टिकल को पढ़ते रहें और अपने अनुभव को कमेंट के जरिए शेयर भी करते रहे |

Leave a Comment