Oscal Pilot 2 Underwater Camera phone : मोबाइल मार्केट में आजकल एक से बढ़कर एक पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च किया जा रहे हैं | ऐसे में मार्केट में ग्राहकों के बीच बुलडोजर जितनी हार्डवेयर पावर वाली स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है |
इसके अंदर मिलने वाली बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के जरिए आप अंडरवाटर/ पानी के भीतर भी फोटो कैप्चर करने में सक्षम होंगे | यानी यह फोन अगर गलती से भी पानी में गिर गया तो भी यह सुरक्षित रहेगा | इस फोन का नाम Oscal Pilot 2 Underwater Camera phone रखा गया है |
ऐसे में हम आपको आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए Blackview कंपनी द्वारा लांच किए गए Oscal Pilot 2 इस स्मार्टफोन की कीमत और मिलने वाली हार्डवेयर फीचर्स के साथ दमदार स्पेसिफिकेशन की जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे हैं |
Oscal Pilot 2 मोबाइल की मिलने वाली रेटिंग पावर
फिलहाल कंपनी दमदार प्रोटेक्शन के साथ तैयार किया गया है | वही स्मार्टफोन में आपको IP68 और IP69K रेटिंग देखने को मिलेगा | इस फोन में डस्टप्रूफिंग और वॉटर प्रूफिंग को बेहतर बनाता है | कंपनी के अनुसार इस फोन को 2 मीटर गहरे पानी के अंदर 30 मिनट रहने के बाद भी खराब नहीं होगा |
इसके आती रिक्त फोन को मजबूत बनाने के लिए ब्लैकव्यू ऑस्कल पायलट 2 स्मार्टफोन को MIL-SPEC- 810H काफी सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है | जिसके चलते यह फोन काफी मजबूत श्रेणी में आता है |
अतिरिक्त इस मोबाइल को -20 डिग्री की ठंड तथा 60 डिग्री की गर्मी वाले स्थान पर भी आसानी से संचालित की जा सकती है |
Blackview Oscal Pilot 2 के बुलडोजर वाले स्पेसिफिकेशन
ब्लैकव्यू ऑस्कल पायलट 2 स्मार्टफोन में डिस्प्ले फीचर्स के लिए 6.5 इंच की 2.4K FHD+ डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है | जहां यूजर्स को स्क्रीन पर 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है |
इतना ही नहीं इसमें आपको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट भी किया गया है | फोन के बैक पैनल पर आपको 1.3 इंच की स्क्रीन साइज में राउंड आकर के अंतर्गत एक घड़ी उपलब्ध कराई गई है |
मजबूती वाले इस तगड़े स्मार्ट फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स तैयार किया गया MediaTek Helio G99 आक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है |
जहां आपको 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड देखने को मिलती है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आपको एंडरॉयड 14 पर फोन को लॉन्च किए गए हैं | जहां कंपनी की ओर से DokeOS 4.0 ओएस सपोर्ट दिया गया है |
चट्टान जैसे मजबूत कि फोन में शानदार फोटोग्राफी करने के लिए Oscal Pilot 2 मोबाइल के बैक पैनल पर डबल कैमरे का सपोर्ट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 50MP ISOCELL GN5 सपोर्ट के साथ आता है |
जिसके साथ 13MP Ultra-wide व macro लेंस मिलकर शानदार फोटो कैप्चर करते हैं | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP Front Camera का मुख्य लेंस दिया गया है |
वह लंबे समय तक पावर बैकअप देने के लिए पहाड़ जैसी ताकत वाली 8,800mAh Battery का दमदार सपोर्ट भी मिल रहा है | मोबाइल को मिनट में चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग सुविधा मिली हुई है |
Blackview Oscal Pilot 2 स्मार्टफोन की कीमत
कंपनी की ओर से ब्लैकव्यू ऑस्कल पायलट 2 इस फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है | जहां इस फोन में 8GB रैम और 256gb इंटरनल स्टोरेज के लिए 279.99 डॉलर की कीमत पर इसे लॉन्च किया गया है | लगभग भारतीय करेंसी में इस फोन को 23199 रुपए की कीमत पर देखा जा सकेगा | तथा इस फोन को ऑरेंज, ब्लैक और ग्रीन रंगों में देखने को मिलेगा | भारत में लॉन्च होगा या नहीं इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है |
- 5000mAh तगड़ी बैटरी, 8GB तक रैम और 50MP कैमरा फीचर्स के साथ Motorola g04s एक और सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
- देसी ब्रांड का लगा तड़का, 5000mAh बैटरी वाला Lava Yuva 5G फोन हुआ लॉन्च! कीमत जान उड़ेंगे होंगे
- समय से पहले उजागर हो गया OnePlus Ace 3 Pro स्मार्टफोन में 6,100mAh बैटरी, 16GB रैम फीचर्स के डिटेल
- गूगल ने बच्चों के लिए लॉन्च किया Google Fitbit Ace LTE स्मार्टवॉच! जहां मिलेगी सेफ्टी और इंटरटेनमेंट का जबरदस्त जलवा
- ई-श्रम कार्ड लाभार्थी के खाते में मिला ₹2000 रुपये की राशि लाभ, ऐसे चेक करें ऑनलाइन,
- गरीबों के बजट में आया Vivo ब्रांड का सबसे सस्ता धाकड़ 5G स्मार्टफोन; 100W चार्जर से होगा 25 मिनट में फुल चार्ज
- ₹16,000 में आज ही लेकर आए Honda की ये ब्यूटीफुल स्कूटर, खरीदने से पहले जाने डीटेल्स
- 50MP Sony कैमरा और 68W TurboPower के साथ Motorola Edge 2024 फोन हुआ लॉन्च! जाने कीमत और फीचर्स
- नई पोस्टर में दिखा OPPO F27 Pro Plus 5G फोन का लांचिंग डिटेल! सामने आई फीचर्स और कीमत
Important links – Oscal Pilot 2 Price
Oscal Pilot 2 Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |