Paytm Fastag Suspend 2024 : आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम बात करने जा रहे हैं पेटीएम द्वारा मिलने वाली फास्टैग सर्विस को लेकर, क्योंकि अब तक आप सभी को पता चल चुका होगा, कि आरबीआई के तरफ से पेटीएम कंपनी के ऊपर कई सारे बैंकिंग सर्विसेज को लेकर बैन लगाए गए हैं | ऐसे में अगर आपने भी पहले अपने पेटीएम अकाउंट में फास्ट टैग की खरीदारी की है | और उसे आप किसी जगह ट्रांसफर करना चाहते हैं | तो आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम आपको पेटीएम फास्टैग को किसी अन्य जगह कैसे ट्रांसफर करें उसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं |
जब से भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पेटीएम कंपनी के द्वारा संचालित की जाने वाली पेटीएम पेमेंट बैंक को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है | जिसके चलते पेटीएम पेमेंट बैंक सर्विस के साथ ही फास्ट टैग की सुविधा बंद होने से पहले आप अपने पेटीएम में मौजूद पेटीएम फास्टैग को किसी अन्य दूसरे बैंक के फास्टैग में अवश्य ट्रांसफर कर लें |
इसी प्रक्रिया को करने की पूरी विधि आप तक पहुंचाने जा रही है | ऐसे में अगर आप भी पेटीएम में मौजूद अपने फास्टैग को बंद करना चाहते हैं, या उसको किसी अन्य जगहों पर ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पोस्ट में उपलब्ध कराई गई जानकारी को अंत तक अवश्य पढ़ें |
Paytm fastag suspend (Paytm fastag transfer) -Overview
आर्टिकल का नाम | Paytm fastag suspend Or Paytm fastag transfer |
बैंक का नाम | Paytm Bank |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | भारतीय नागरिक |
योजना | पेटीएम पेमेंट बैंक फास्टैग |
Website | Paytm.com |
Paytm fastag suspend कैसे करना है?
रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश के अनुसार अब आप अपने पेटीएम पेमेंट बैंक में पैसे को नहीं रख सकते हैं इसलिए अब पेटीएम फास्ट ट्रैक को भी बंद किया जा रहा है | वैसे इस जानकारी को फिलहाल पुख्ता नहीं कहा जा सकता है | लेकिन फिर भी समस्या मोड लेने से क्या फायदा !
इसलिए आप समय रहते अपने पेटीएम पेमेंट बैंक में मौजूद फास्टैग को समय रहते किसी अन्य जगह ट्रांसफर कर ले! या फिर फास्टैग अकाउंट में मौजूद पैसे को अपने किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर लें | अगर आप ऐसा करने में असमर्थ हैं तो नीचे बताई जा रही जानकारी को निम्नलिखित रूप में देखकर आप स्वयं से ही कर सकते हैं |
भारत में पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगा प्रतिबंध
Paytm Payments Bank banned in India: अब तक मिल रही जानकारी की माने तो भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर देश में नए ग्राहक जोड़ने पर प्रतिबंध लगा रखा है | जहां पेटीएम पेमेंट्स बैंक को भारत में बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के अंतर्गत प्रतिबंधित किया गया है |
इसके बाद अब पेटीएम पेमेंट बैंक 29 फरवरी के बाद से नए ग्राहकों को स्वीकार नहीं कर पाएगा | इसके अलावा पेटीएम पेमेंट बैंक और वॉलेट के साथ ही फास्टैग जैसी सेवाएं प्रदान नहीं कर सकता है | किस लिए हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए FASTag deactivate करने की पूरी प्रक्रिया आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |
You can continue using the existing balances on your Paytm FASTag. We started our journey of working with other banks over the last two years, which we will now accelerate pic.twitter.com/clsDLVUD1N
— Paytm (@Paytm) February 1, 2024
Paytm fastag transfer क्यों करना चाहिए?
सब पहले आपको यह कंफर्म करना होगा कि पेटीएम पेमेंट के जरिए खरीदे गए Paytm fastag आपके अकाउंट में मौजूद है या नहीं! अगर मौजूद हो तो आप चाहे तो होने वाले इस जोखिम से बचने के लिए अपने पेटीएम फास्टटैग को किसी अन्य खाते में ट्रांसफर करके रख सकते हैं |
इसलिए मैं इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए Paytm fastag transfer करने की पूरी प्रक्रिया आपको सरल भाषा में बताने जा रहे हैं | जिससे कि आपके साथ भविष्य में होने वाले किसी भी बड़े नुकसान से बचा जा सकता है | और नियमित रूप से fastag का इस्तेमाल करने में होने वाली समस्या से बच सकते हैं |
Paytm FASTag को कैसे बंद करें?
आरबीआई के नई गाइडलाइंस आने के बाद पेटीएम कंपनी ने भी आधिकारिक तौर पर अपने ट्विटर हैंडल के जरिए घोषणा करते हुए कहां है कि उसके प्लेटफार्म पर मौजूद फास्टैग को उपयोगकर्ताओं द्वारा 29 फरवरी तक अपने बैलेंस का उपयोग कर सकते हैं | वही कंपनी ने यह भी कहा है कि फास्टैग कि यह सुविधा जारी रखने के लिए वह प्रभावित ढंग से समाधान निकालने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं |
वहीं पेटीएम कंपनी ने seamless fastag सेवाओं को दूसरे बैंक में स्विच यानी ट्रांसफर करने का विकल्प दिया है | लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है | ऐसे में अगर आप Paytm FASTag को बंद करना चाहते हैं या फिर किसी अन्य FASTag कंपनी के साथ ट्रांसफर होना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया काफी आसान है |
कस्टमर केयर से Paytm FASTag अकाउंट बंद कैसे करें
- आप चाहे तो Paytm fastag suspend अकाउंट को बंद करने के लिए कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके भी इस प्रक्रिया को कर सकते हैं | इसके लिए आपको बस 01204456456 या 18001204210 पर कॉल करना होगा |
- आपसे ग्राहक सेवा अधिकारी द्वारा FASTag और VRN के अंतर्गत जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर प्रदान करना होगा |
- पेटीएम के ग्राहक सेवा अधिकारी द्वारा फास्टैग बंद करने से पहले ग्राहकों से जुड़ी हुई पहचान सत्यापित करने के लिए आपसे कुछ प्रश्न पूछेगा |
- पेटीएम के ग्राहक सेवा अधिकारी को आप अपने पहचान सत्यापित करने के उपरांत आपकी फास्टैग सर्विस बंद कर दी जाएगी |
पेटीएम App से Paytm fastag suspend Kaise Kare
आप चाहे तो अपने Paytm fastag suspend करने के लिए पेटीएम ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं | यह प्रक्रिया करने के लिए निम्नलिखित कार्य नीचे उपलब्ध कराई गई है:
- सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में पेटीएम ऐप खोलें और ऊपर मौजूद सर्च आईकॉन में क्लिक करें |
- सर्च बार में ‘FASTag’ टाइप करके आगे बढ़े, जहां आप “पेटीएम पेमेंट्स बैंक” डैशबोर्ड में जाएं |
- आपके सामने ‘Manage Fastag‘ का विकल्प दिखाई देगा जहां पर आपको क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामने पेटीएम अकाउंट के साथ जुड़े हुए FASTag की लिस्ट दिखाई देगी |
- जिन्हें भी आप पूरी तरह से निष्क्रिय करना चाहते हैं उसे विकल्प के ऊपर टाइप करें और प्रबंधन विकल्प का चयन करें |
- इस तरह से आप आसानी से FASTag खाता बंद करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें और सहायता विकल्प पर क्लिक करें |
- नीचे स्क्रॉल करने के उपरांत आपको ‘Help for non-order-related questions’ विकल्प पर क्लिक करें |
- अगले पेज पर आपके सामने ‘I want to close my fastag’ विकल्प का चुनाव करें और फास्टैग वीआरएन को सेलेक्ट करें |
- अब नए पृष्ठ में आपके सामने ‘close fastag’ बटन पर क्लिक करें|
- तत्पश्चात अपने वेब ब्राउज़र खोलने की अनुमति दे और ब्राउज़र में खुलने वाले पेज पर वीआरएन का चयन करें |
- यहां पर उपलब्ध कराए गए जानकारी में FASTag सर्विस बंद करने के संबंधित एक कारण का चुनाव करें |
- अंत में आपके सामने उपलब्ध लिंक “stop fastag” बटन पर क्लिक करें |
इस प्रक्रिया के जरिए आसानी से पेटीएम पर उपलब्ध फास्टैग सेवा को बंद कर सकते हैं | इस सभी प्रक्रिया को पूर्ण करने के उपरांत पेटीएम कंपनी द्वारा आपका खाता के संबंधित जानकारी 5 से 7 वर्किंग डे में बंद कर दिया जाएगा | इसके अलावा FASTag शेष राशि के साथ 250 रुपए सुरक्षा जमा पैसे को पेटीएम वॉलेट में वापस कर दिया जाएगा |
Paytm fastag transfer | अन्य में ट्रांसफर करना
इस समय मौजूद किसी भी वॉलेट में FASTag को आप किसी दूसरे FASTag प्रदाता में पोर्ट या ट्रांसफर करने की कोई व्यवस्था नहीं है | हालांकि Paytm FASTag ग्राहकों को पेटीएम में मौजूद Paytm FASTag सर्विस को निष्क्रिय कर सकते हैं | उसके बाद में अपने नए बैंक के साथ नया FASTag खाता की शुरुआत कर सकते हैं | हिंदुस्तान में NETC FASTag सर्विस प्रदाताओं की पूरी सूची हमने नीचे उपलब्ध करा दी है आप देख सकते हैं |
- एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
- एक्सिस बैंक लिमिटेड
- बंधन बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- केनरा बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड
- कॉसमॉस बैंक
- डोंबिवली नागरी सहकारी बैंक
- इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
- फेडरल बैंक
- फिनो पेमेंट्स बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
- इंडियन बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- इंडसइंड बैंक लिमिटेड
- जम्मू और कश्मीर बैंक
- कर्नाटक बैंक
- करूर वैश्य बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- नागपुर नागरिक सहकारी बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- सारस्वत बैंक
- साउथ इंडियन बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक
- जलगांव पीपुल्स को-ऑप बैंक
- त्रिशूर जिला सहकारी बैंक (केरल बैंक)
- यूको बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- यस बैंक लिमिटेड
- लिवक्विक/क्विकवॉलेट
किसी भी बैंक या संस्था के जरिए FASTag खाते खाता खोलने से पहले आप उसके संबंधित सभी जानकारी यूट्यूब या अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए मिलने वाली सेवाओं की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें | इसके अतिरिक्त NHAI के द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार आप एक नया FASTag खाता खोलने के लिए केवाईसी प्रक्रिया पूरा करना होगा | इसके अतिरिक्त 29 फरवरी से पहले आप पेटीएम FASTag खाते को हमेशा के लिए बंद करके, किसी अन्य FASTag प्रोवाइड के साथ नया FASTag खाता ओपन कर सकते हैं |
महत्वपूर्ण लिंक – Paytm Fastag Suspend Kaise Kare
Paytm Fastag Suspend Karna Sikhe | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- Oneplus की नींद उड़ाने आएगा POCO X6 Neo धांसू स्मार्टफोन! हिंदुस्तान में लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स आई बहार
- सस्ती कीमत में लगेगा Vivo Y18, Y18e, Y03 मोबाइल्स का मेला! लीक हुई रिपोर्ट में आई सामने
- केवल 6799 रुपये में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी और 90Hz स्क्रीन वाला सस्ता LAVA Yuva 3 का धांसू स्मार्टफोन
- आखिरी बजट सत्र 2024 में हुआ (Lakhpati Didi Yojana) लखपति दीदी योजना की शुरुआत
- SBI YONO App क्या आप भूल गए है… ‘यूजरनेम या पासवर्ड?’ कोई बात नहीं, ऐसे करें तुरंत 1 मिनट में रिसेट
- सबको मिलेगा आधार सेवा केंद्र खोलने का मौका जाने क्या है नया एग्रीमेंट 2024
- प्यार की मोमबत्ती जलाने आया 50MP कैमरा के साथ OPPO A78 धांसू स्मार्टफोन, धाकड़ फीचर्स ने दिया खुला चैलेंज