“Sponsored Links”

जल्द लॉन्च होगा Poco Pad 5G सपोर्ट के साथ नया Table, लॉन्च से पहले BIS पर हुआ स्पॉट, जाने कब होगा भारत में लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Poco Pad 5G Tablet BIS Report : पोको कंपनी की ओर से जल्द ही मार्केट में सस्ती कीमत पर Poco Pad सीरीज के अंतर्गत एक नया Poco Pad 5G टैबलेट लांच होने की जानकारी निकाल कर आ रही है | फिलहाल उसे जानकारी की माने तो Poco Pad टैबलेट Redmi Pad Pro का रिब्रांडेड के तौर पर देखा जा रहा है |

Poco Pad 5G Tablet Bis Report

इसके अतिरिक्त इस Poco Pad 5G न्यू टैबलेट को BIS पर देखा गया है | इसके अलावा रिपोर्ट्स की माने तो Poco Pad 5G भी Redmi Pad Pro 5G जैसे ही स्पेसिफिकेशन इस नई टैबलेट में देखने को मिल सकता है | पुराने टैबलेट मॉडल में Poco Pad में 12.1 इंच का LCD डिस्प्ले का दमदार सपोर्ट, जहां यूजर्स को 120Hz का रिफ्रेश रेट के सपोर्ट दिए गए थे |

इसके अलावा पावर बैकअप के लिए 10,000mAh की बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सुविधा दी गई थी | ऑफ कंपनी द्वारा किसी टैबलेट को 5G मॉडल में लांच होने की जानकारी आ रही है | जिसकी पूरी रिपोर्ट हम विस्तार से नीचे देने जा रहे हैं |

“Sponsored Links”

Poco Pad 5G Tablet BIS Report

पोको कंपनी की ओर से Poco Pad 5G के साथ लांच होने वाले इस टैबलेट को Poco Pad का 5G के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है | जहां यह स्पष्ट हो चुका है की ब्रांड की ओर से ही इसे भारतीय बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा | न्यू टैबलेट को भारतीय सर्टिफिकेशन की वेबसाइट bis पर भी लिस्ट किया गया है | जहां इस न्यू टेबलेट का 5G वर्जन देखने को मिला है | वही MSP रिपोर्ट के अनुसार यह दावा किया गया है कि इस न्यू टेबलेट का मॉडल नम्बर 24074PCD2I यह होगा |

Poco Pad 5G Tablet की संभावित स्पेसिफिकेशन

पहले लांच हुए Poco Pad टैबलेट Redmi Pad Pro का रिब्रांडेड वेरिएंट के तौर पर देखा गया है | इसलिए नए तरीके से लांच होने वाले Poco Pad 5G टैबलेट को भी फिलहाल Redmi Pad Pro 5G के जैसा ही स्पेसिफिकफिकेशन उपलब्ध करवाया जा सकता है |

अभी पिछले महीने ही Redmi Pad Pro 5G टैबलेट को लांच किया गया था | जिसमें यूजर्स को 12.1 इंच का डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया | जहां आपको स्क्रीन पर 120Hz का रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के सपोर्ट दिए गए हैं |

प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस के लिए इस टैबलेट में Snapdragon 7s Gen 2 SoC प्रोसेसर दिया गया है | साथ में आपको 6GB रैम और 8GB रैम के वेरिएंट देखने को मिले हैं | टैबलेट के रियल पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है |

वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा का सेटअप दिया गया है | इस टैबलेट को पावर बैकअप के लिए 10,000mAh की बड़ी और तगड़ी बैटरी का सपोर्ट दिया गया है | इसे चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सुविधा मिली हुई है |

कोऑपरेटिव सिस्टम के लिए इस टैबलेट में Android 14 पर आधारित HyperOS की स्किन का सपोर्ट दिया गया है | तथा डाटा स्टोर करने के लिए 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के विकल्प देखने को मिले हैं |

ऊपर बताइए सभी जानकारी संभावित तौर पर है ऐसा उम्मीद किया जा सकता है कि कंपनी किसी से मिलते-जलती स्पेसिफिकेशन इस टैबलेट में उपलब्ध करवा सकती है |

Important links – Poco Pad 5G Tablet Price

Poco Pad 5G Tablet OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सुमित कुमार गुप्त, पिछले एक वर्षों से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं देखता हूं खासतौर पर मैं सोशल मीडिया के जरिए पाठकों तक नई टेक्नोलॉजी और के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई नई-नई तकनीक के साथ सोशल मीडिया पर आए अपडेट और नए ब्रांड के साथ पुराने ब्रांड में आए प्रोडक्ट के संबंध सही जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता रहता हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिलता है, इसलिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं! ऐसे ही आप मेरे लिखे गए आर्टिकल को पढ़ते रहें और अपने अनुभव को कमेंट के जरिए शेयर भी करते रहे |

Leave a Comment