“Sponsored Links”

युवाओं के दिनों में राज करेगा 10000mAh बैटरी, 8जीबी रैम फीचर्स वाला Redmi Pad Pro शानदार और दमदार टैबलेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Redmi Pad Pro tablet with 8 GB RAM features: आजकल युवाओं के हाथों में टैबलेट अधिक देखने को मिल रहा है | इसके अलावा स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के काफी बड़ा योगदान इस टैबलेट का हो रहा है |

Redmi Pad Pro Tablet With 8 Gb Ram Features

पैसे में अगर आप भी अपने बच्चों के लिए एक नया टैबलेट ऑनलाइन एजुकेशन के लिए खरीदना चाहते हैं तो रेडमी कंपनी द्वारा दुनिया भर के मोबाइल मार्केट में Redmi Pad Pro tablet लॉन्च हो चुके इस टैबलेट को अवश्य देख सकते हैं |

इसमें आपको लंबी अवधि तक पावर बैकअप के लिए 10000mAh की बड़ी बैटरी का उपयोग किया गया है | इसके अतिरिक्त दमदार परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 7S Gen 2 Chipset दिया गया है |

“Sponsored Links”

टैबलेट में आपको 8जीबी रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट भी मिल रहे हैं | आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम रेडमी पैड प्रो टैबलेट की कीमत और खूबियों की पूरी जानकारी आप तक विस्तार से पहुंच रहे हैं |

रेडमी पैड प्रो टैबलेट की कीमत

फिलहाल रेडमी कंपनी की ओर से लांच किए गए Redmi Pad Pro टैबलेट को दो स्टोरेज विकल्प के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है | जहां आधिकारिक वेबसाइट पर अर्ली बर्थ ऑफर के तहत खरीदारी के लिए बुकिंग की जा सकती है |

जहां शुरुआती मॉडल टैबलेट में 6GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत £269.00 यानी करीब 28,500 रुपये की रेंज में रखी गई है | टॉप मॉडल वाले टैबलेट में 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के लिए भारतीय रुपए में इसका कीमत 37,000 रुपये की रेंज में देखने को मिलेगा |

Redmi Pad Pro tablet

डिस्प्ले फीचर्स: स्क्रीन फीचर्स के लिए रेडमी पैड प्रो टैबलेट में आपको 2560 x 1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ ही 12.1 इंच का बड़ा एलसीडी डिस्प्ले शानदार सपोर्ट देखने को मिलेगा |

स्क्रीन पर आपको 120Hz तक रिफ्रेश रेट फीचर्स के अतिरिक्त 1500:1 का कंट्रास्ट रेश्यो और 83.6% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के सपोर्ट मिल रहे हैं | स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और डॉल्बी विजन ऑडियो का तकनीक दिया गया है |

प्रोसेसर: चट्टान जैसी प्रीमियम परफॉर्मेंस के लिए Redmi Pad Pro टैबलेट मैं क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7एस Gen 2 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है | जो आपको अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.4GHz रन करने की क्षमता देती है |

रैम और स्टोरेज: रेडमी बनाने के इस टैबलेट को दो मेमोरी वेरिएंट के साथ लांच किया गया है जहां टॉप वैरियंट में 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ ही डाटा स्टोर करने के लिए 256GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिल रहे हैं | इसके अतिरिक्त माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज क्षमता इंक्रीज की जा सकती है |

कैमरा क्वालिटी: फोटो कैप्चर करने के लिए इस नए टैबलेट में बैक पैनल पर 8-मेगापिक्सल का कैमरा लेंस सपोर्ट दिया गया है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आपको इस टैब में एंड्रॉइड 14 आधारित हाइपरओएस सपोर्ट दिया गया है |

बैटरी और चार्जर: रेडमी ब्रांड के इस न्यू टेबलेट को पावर बैकअप देने के लिए 10,000mAh की बड़ी बैटरी दमदार सपोर्ट दिया गया है | रिचार्ज करने के लिए आपको 33W फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है |

कनेक्टिविटी: Redmi Pad Pro टैबलेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और 3.5 मिमी ऑडियो जैक फीचर्स के अतिरिक्त आपको डबल माइक्रोफोन के साथ क्वाड-स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया गया है |

Important links – Redmi Pad Pro tablet with 8GB RAM features

Redmi Pad Pro tablet with 8 GB RAM features OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |

Leave a Comment