Realme 12 Plus 5G TENAA spec : मोबाइल मार्केट में Realme कंपनी की ओर से आने वाली ‘नंबर 12’ सीरीज़ के स्मार्टफोन Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ को ब्रांड ने पहले ही मार्केट में लॉन्च कर दिया है | वही वायरल हो रही रिपोर्ट की माने तो ब्रांड की ओर से जल्द ही Realme 12 और Realme 12 Plus 5G स्मार्टफोन के नाम से यह फोन जल्दी लॉन्च होने वाले हैं |
इसके संबंधित जानकारी सर्टिफिकेशन वेबसाइट के अतिरिक्त सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए बाहर आ रही है | जहां इस फोन के अंदर मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी बताई गई है |
आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम लोग जानेंगे रियलमी 12 प्लस 5जी फोन के अंदर मिलने वाली और हम स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल जो की TENAA certification के जरिए लिस्ट किया गया है | जहां मोबाइल से जुड़ी हुई प्रमुख जानकारियां दर्ज कराई गई है |
Realme 12 Plus 5G TENAA के जरिए स्पेसिफिकेशन
बाहर आई Realme 12+ 5G TENAA Certification के जरिए स्मार्टफोन की स्क्रीन फीचर्स के तौर पर रियलमी 12प्लस 5जी फोन में 6.7 इंच की एक शानदार बड़ी स्क्रीन उपलब्ध कराई जा सकती है | जिस पर 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट देखने को मिलेंगे | वहीं यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बना होगा | जहां डिस्प्ले डिजाइन पर पंच-होल स्टाइल का सपोर्ट देखने को मिलेगा |
Realme 12 Plus 5G : रैम और प्रोसेसर फीचर्स
इस Realme 12+ 5G मोबाइल के अंदर डाटा स्टोर करने के लिए आपको चार इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलेंगे | दिन में 6GB RAM, 8GB RAM, 12GB RAM और 16GB RAM दमदार रैम और स्टोरेज के विकल्प शामिल किए जाएंगे | वही स्टोरेज के तौर पर आपको 128GB Storage, 256GB Storage, 512GB Storage और 1TB Storage दमदार स्टोरेज सपोर्ट देखने को मिलेगा |
Realme 12 Pro Plus 5G zoom test up to 120x????#realme12ProPlus5G #Realme #realme12ProSeries5G https://t.co/7V8H8ovKwj pic.twitter.com/xRFbdX4hwz
— Sanju Choudhary (@saaaanjjjuuu) January 27, 2024
लाजवाब परफॉर्मेंस के लिए Realme 12+ 5G फोन में आपको उगतापुर का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है | सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दर्ज जानकारी की माने तो प्रोसेसर के अंदर आपको 2.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने वाली बेहतरीन की सीट प्रोसेसर देखने को मिल सकता है | फिलहाल प्रोसेसर का सही नाम अब तक उजागर नहीं हुआ है |
Realme 12+ 5G: कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए रियलमी 12+ 5जी मोबाइल के बैक पैनल पर आपको ट्रिपल रियल कैमरा का सेटअप देखने को मिलेगा | जिसमें मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ ही आपको 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा सेंसर मिलने की बात बाहर आ रही है | वही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी वाली लाजवाब तस्वीर कैप्चर करने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है |
मोबाइल को लंबे समय तक पावर बैकअप उपलब्ध कराने के लिए इसने स्मार्टफोन 4,880एमएएच रेटिड बैटरी का सपोर्ट मिलने की बात कही जा रही है | उम्मीद की जा रही है कि इस फोन के अंदर 5,000एमएएच बैटरी फीचर्स के साथ ही फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा | वहीं इस मोबाइल का कुल वजन 190 ग्राम होने की उम्मीद है |
महत्वपूर्ण लिंक – Realme 12 Plus 5G Price
Realme 12 Plus 5G Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- Oneplus की नींद उड़ाने आएगा POCO X6 Neo धांसू स्मार्टफोन! हिंदुस्तान में लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स आई बहार
- सस्ती कीमत में लगेगा Vivo Y18, Y18e, Y03 मोबाइल्स का मेला! लीक हुई रिपोर्ट में आई सामने
- केवल 6799 रुपये में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी और 90Hz स्क्रीन वाला सस्ता LAVA Yuva 3 का धांसू स्मार्टफोन
- आखिरी बजट सत्र 2024 में हुआ (Lakhpati Didi Yojana) लखपति दीदी योजना की शुरुआत
- SBI YONO App क्या आप भूल गए है… ‘यूजरनेम या पासवर्ड?’ कोई बात नहीं, ऐसे करें तुरंत 1 मिनट में रिसेट
- सबको मिलेगा आधार सेवा केंद्र खोलने का मौका जाने क्या है नया एग्रीमेंट 2024
- प्यार की मोमबत्ती जलाने आया 50MP कैमरा के साथ OPPO A78 धांसू स्मार्टफोन, धाकड़ फीचर्स ने दिया खुला चैलेंज